एसिड रेन (Acid rain) क्या होती हे? और इसे केसे रोका जा सकता हे?

एसिड रेन Acid Rain
दोस्तों को शेयर कीजिये

एसिड रेन (Acid rain) क्या होती हे ? और इसे केसे रोका जा सकता हे?

एसिड रेन (Acid rain) पर निबंध 

एसिड रेन वायु  प्रदूषण का परिणाम है जब भी कोई इंधन जलाया जाता है तो तरह-तरह के हानिकारक केमिकल्स बनते हैं भिन्न प्रकार के वाहनों से निकलने वाले धुएं, फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं, में केवल कार्बन के कण ही नहीं बल्कि कई अदृश्य गैसे भी पाई जाती है यह गेसे वातावरण के लिए बहुत नुकसानदायक होती हैं, बिजली संयंत्र, फैक्ट्री, मोटर कार, सभी इंधन जलाते हैं और धुआं उत्पन्न करते हैं इस धुंए  में तरह-तरह की गैस होती है मुख्यतः नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं  सल्फर डाइऑक्साइड 

 

वायुमंडल में ऊपरी सतह पर पाए जाने वाले पानी की बूंदों से क्रिया कर सल्फ्यूरिक एसिड और  नाइट्रिक एसिड बनाती है एसिड बारिश के साथ पृथ्वी की सतह पर आता है तो इसे ही एसिड रेन कहा जाता है यह मनुष्य प्राणियों और इमारतों सभी के लिए बहुत हानिकारक है,  

एसिडिटी को हम ph स्केल में नापते हैं, यह ph स्केल 0 से 14 तक होता है जहां 0 सबसे ज्यादा एसिटिक होता है और 14 सबसे ज्यादा अल्केलाइन, ph लेवल 7 को न्यूट्रल माना जाता है

एसिड रेन Acid Rain
एसिड रेन Acid Rain

वैसे तो बारिश हमेशा थोड़ी एसिटिक ही होती है और इसकी ph वैल्यू 5  से 6 के बीच होती है जब वातावरण की हवा ज्यादा प्रदूषित होती है तो उसका पी एच लेवल ज्यादा एसिटिक हो जाता है इसके लिए नाइट्रोजन ऑक्साइड सल्फर डाइऑक्साइड गैस मुख्य रूप से जिम्मेदार होती है

 

 जहां सिरके का PH वैल्यू 2.2 होता है और यह दोनों ही एसिटिक होते हैं, यह दोनों मनुष्य की त्वचा को कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं तो फिर हमें  एसिटिक रेन की इतनी चिंता की क्या जरूरत है, क्यों की उसका ph लेवल तो 4 तक ही होता हे.. दरअसल इसका कारण यह है की एसिटिक रेन के बादल   वातावरण में बहुत दूर तक चले जाते हैं,  यह कई देशों का सफर करके दूसरे महाद्वीप तक पहुंच सकते हैं एसिड से भरे हुए बादल धुंध और कोहरे का रुप भी ले लेते हैं, जहां भी यह एसिड रेन होती है वहां की जमीन, वृक्षों, भवनों और पानी पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है,  इसकी वजह से जंगलों को काफी नुकसान हो रहा है, पशु पक्षियों और कई मछलियों की प्रजातीयां ख़त्म हो रही हैं और सभी तरह के इको सिस्टम में खराबी आ रही है, एसिड रेन से मिटटी को भी बहुत नुकसान होता हे जिस वजह से खेत की उर्वरता समाप्त हो सकती हे.

एसिड रेन को हम किस प्रकार रोक सकते हैं?

एसिड रेन को रोकने के लिए एकमात्र उपाय हानिकारक गैसों की उत्पत्ति पर रोक लगाना है जहां भी इन्हें जलाया जाता है वहां पर इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता है कि हानिकारक गेसे  उत्पन्न ना हो और अगर उत्पन्न हो भी तो बहुत कम मात्रा में जिस का उचित निराकरण वहीं पर कर दिया जाए, जिस फैक्ट्री में हानिकारक गेसे उत्पन्न होती हैं उस फैक्ट्री में इन्हें निष्क्रिय करने का संयंत्र भी लगाया जाना चाहिए तभी हम एसिड रेन को रोक सकते हैं केवल एक यही तरीका है जिससे हम एसिड रेन के प्रभाव को खत्म कर सकते हैं हमें अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं.

 

search Tags – Acid rain in Hindi, acid rain nibandh in hindi, acid rain jankari in hindi, 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com