ग्रीन टी के ग्यारह चमत्कारिक फायदे !

दोस्तों को शेयर कीजिये

Green-Tea-Leaves

ग्रीन टी यानि हरी चाय पीने से आपको यह ग्यारह चमत्कारिक फायदे प्राप्त हो सकतें हैं.

  1. ग्रीन टी वजन कम करने में सहायक है.
  2. ग्रीन टी शरीर की चर्बी को कम करती है.
  3. ग्रीन टी में एंटी आक्सीडेंट तत्व होतें हैं जो की उम्र का बढ़ना कम करतें हैं
  4. ग्रीन टी हानिकारक तत्वों को खून से हटाती है.
  5. यह मेटाबोलिज्म को बढाती है.
  6. ग्रीन टी में दूसरी चाय की तुलना में कम केफीन होता है
  7. ग्रीन टी में नेचरल विटामिन्स और पोली फिनोल्स की मात्रा अधिक होती है.
  8. ग्रीन टी में मिनरल्स आयरन, सोडियम, पोटेशियम आदि पाए जातें हैं.
  9. ग्रीन टी में विटामिन A, D, B1, B2, C पाए जातें हें.
  10. ग्रीन टी शरीर और मस्तिष्क के लिए रेफ्रेशिंग और उर्जादायक होती.
  11. ग्रीन टी पिने से तनाव दूर होता है.

आप ई बे के द्वारा आसानी से घर बैठे ग्रीन टी खरीद सकते हैं

Buy Green Tea from Ebay India

ग्रीन टी Tea_in_different_grade_of_fermentation
ग्रीन टी
दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com