Benjamin Franklin quotes in Hindi बेंजामिन फ्रैंकलिन के अनमोल वचन

दोस्तों को शेयर कीजिये

Benjamin Franklin quotes in Hindi

Benjamin Franklin quotes in Hindi
Benjamin Franklin quotes in Hindi

बेंजामिन फ्रैंकलिन के अनमोल वचन

बेंजामिन फ्रैंकलिन (Benjamin Franklin)
 
List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट

 

Quote1 in Hindi:

मछली एवं अतिथि, तीन दिनों के बाद दुर्गन्धजनक और अप्रिय लगने लगते हैं। ~ बेंजामिन फ्रैंकलिन

Quote2 in Hindi:

हँसमुख चेहरा रोगी के लिये उतना ही लाभकर है जितना कि स्वस्थ ऋतु। ~ बेन्जामिन

Quote3 in Hindi:

चींटी से अच्छा उपदेशक कोई और नहीं है। वह काम करते हुए खामोश रहती है। ~ बैंजामिन फ्रैंकलिन

Quote4 in Hindi:

यदि कोई व्यक्ति अपने धन को ज्ञान अर्जित करने में ख़र्च करता है, तो उससे उस ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता! ज्ञान के लिए किये गए निवेश में हमेशा अच्छा प्रतिफल प्राप्त होता है! ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

Quote5 in Hindi:

आप रुक सकते हैं लेकिन समय नहीं रुकता। ~ बेंजामिन फ्रैंकलिन

*** Benjamin Franklin quotes in Hindi बेंजामिन फ्रैंकलिन के अनमोल वचन***

Quote6 in Hindi:

खोया समय कभी फिर नहीं मिलता। ~ बेंजामिन फ्रैंकलिन

Quote7 in Hindi:

धन से आज तक किसी को खुशी नहीं मिली और न ही मिलेगी, जितना अधिक व्यक्ति के पास धन होता है, वह उससे कहीं अधिक चाहता है। धन रिक्त स्थान को भरने के बजाय शून्यता को पैदा करता है। ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

Quote8 in Hindi:

क्रोध कभी भी बिना कारण नहीं होता, लेकिन कदाचित ही यह कारण सार्थक होता है। ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

Quote9 in Hindi:

ज्ञान में पूंजी लगाने से सर्वाधिक ब्याज मिलता है। ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

Quote10 in Hindi:

क्रोध से शुरू होने वाली हर बात, लज्‍जा पर समाप्‍त होती है। ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

*** Benjamin Franklin quotes in Hindi बेंजामिन फ्रैंकलिन के अनमोल वचन***

Quote11 in Hindi:

बुद्धिमान व्यक्तियों की सलाह की आवश्यकता नहीं होती है, मूर्ख लोग इसे स्वीकार नहीं करते हैं। ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

Quote12 in Hindi:

जीवन में दुखद बात यह है कि हम बड़े तो जल्दी हो जाते हैं, लेकिन समझदार देर से होते हैं। ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

Quote13 in Hindi: एक मकान तब तक घर नहीं बन सकता जब तक उसमे दिमाग और शरीर दोनों के लिए भोजन और भभक ना हो। ~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

Quote14 in Hindi: मित्र बनाने में धीमे रहिये और बदलने में और भी~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

Quote15 in Hindi: संतोष गरीबों को अमीर बनाता है,असंतोष अमीरों को गरीब।~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

 

Quote16 in Hindi: बीस साल की उम्र में इंसान अपनी इच्छा से चलता है,तीस में बुद्धि से और चालीस में अपने अनुमान से।~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

Quote17 in Hindi: अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना।~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

Quote18 in Hindi: लेनदारों की यादाश्त देनदारों से अछि होती है।~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

Quote19 in Hindi: छोटे-छोटे खर्चों से सावधान रहिये। एक छोटा सा छेद बड़े से जहाज़ को डूबा सकता है।~ बेंजामिन फ्रेंकलिन

*** Benjamin Franklin quotes in Hindi बेंजामिन फ्रैंकलिन के अनमोल वचन***

Search Terms

Benjamin Franklin in Hindi, Benjamin Franklin quotes in Hindi, Hindi Quotes of Benjamin Franklin, Thoughts of Benjamin Franklin in Hindi, Benjamin Franklin Thoughts in Hindi, Hindi Thoughts of Benjamin Franklin, Quotations of Benjamin Franklin in Hindi, Benjamin Franklin Quotations in Hindi, Hindi Quotations of Benjamin Franklin, Benjamin Franklin Whatsapp status in Hindi, Benjamin Franklin Status in Hindi,

बेंजामिन फ्रैंकलिन के अनमोल वचन, बेंजामिन फ्रैंकलिन के सुविचार, बेंजामिन फ्रैंकलिन हिंदी में, बेंजामिन फ्रैंकलिन के कथन, बेंजामिन फ्रैंकलिन के उद्धरण,

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com