भारत देखो – भारत के वे पर्यटक स्थल जिन्हें आप अवश्य देखना चाहेंगे

दोस्तों को शेयर कीजिये

भारत के 15 प्रमुख पर्यटन स्थल  

भारत एक बहुत ही विशाल देश है, यहां पर हिमालय पर्वत, कई नदियां, रेगिस्तान, समंदर, जंगल सभी कुछ मौजूद है, भारत की संस्कृति भी काफी समृद्ध है, यहां कई धार्मिक शहर और ऐतिहासिक महत्व के शहर मौजूद हैं, भारत  के इतिहास में कई साम्राज्य स्थापित हुए जिन की ऐतिहासिक धरोहर आज भी मौजूद है, बादशाहो और राजाओं के द्वारा बनाए गए सुंदर महल, बड़े बड़े किले, बाग आदि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

इतने बड़े भारत देश में घूमने के लिए कई पर्यटक स्थल मौजूद हैं, अगर आप पर्यटक स्थलों की एक लिस्ट बनाएंगे तो यह काफी लंबी हो जाएगी, इस लिस्ट में भारत के प्राकृतिक पर्यटन स्थल तथा भारत के प्रमुख धार्मिक शहर और भारत के ऐतिहासिक महत्व के शहर शामिल होंगे,  ऐसी स्थिति में पर्यटक मुश्किल में पड़ जाते हैं कि उन्हें भारत के किन किन पर्यटक स्थलों पर घूमने जाना चाहिए? ऐसे में वे प्रश्न करते है की भारत के प्रमुख पर्यटक स्थल कौन कौन से हें?

अगर आप भारत देखना चाहते हैं तो वह स्थान कौन से हैं जो कि must see  यानी कि अपने जीवन में एक बार अवश्य देखने लायक है, तो आइये जानते हैं कि भारत में वे 15 प्रमुख पर्यटक स्थल कौन से हैं जिन्हें आपको जीवन में एक बार अवश्य देखने जाना चाहिए, तो यह शुरुआत करते हैं अपने भारत देखो अभियान की.

भारत के प्रमुख पर्यटक स्थल

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर कश्मीर

Jammu Kashmir best Tourist places in hindi

कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है,  यहां प्रकृति के अविश्वसनीय और दिलचस्प खूबसूरत नजारे हैं,  कश्मीर में कई प्राकृतिक झीलें, फल और फूलों के बाग, केसर के खेत, देवदार और पाइन के जंगल, तथा हिमालय और पीर पंजाल पर्वत श्रंखला की चोटिया मौजूद है.

कश्मीर की झीलों में छोटी छोटी नाव जिन्हें शिकारा कहा जाता है की सैर काफी प्रसिद्ध है, कश्मीर की डल लेक अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है, अगर आप प्राकृतिक माहौल पसंद करते हैं तो कश्मीर में कई सुंदर प्राकृतिक घटिया हैं जिन्हें आपको देखने जाना चाहिए, कश्मीर के गुलमर्ग में आप स्कीईंग और स्नो बोर्डिंग का भी मजा ले सकते हैं, यहां पर एशिया की सबसे बड़ी केबल कार भी मौजूद है जिसमें बैठकर आप प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं, यह केबल Kongdori Mountain कोंगदोरी माउंटेन जो  3099 मीटर ऊंचा है पर स्थित है. इतनी ऊंचाई से बर्फीली जमीन और खूबसूरत जंगलों को देखना अनोखा अनुभव है.

खूबसूरत और शांत लेह लद्दाख

Ladakh best Tourist places in hindi

अगर आप शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर जाकर एक सुकून भरी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो आपको लेह  लद्दाख जाना चाहिए, लद्दाख में बर्फीली पहाड़ियां, झीलें, सुंदर घाटियां तथा शांत बौद्ध मठ स्थित है, अगर आप बोद्ध धर्म में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको लद्दाख जाने पर कई बौद्ध मठ दिखेंगे जहां पर जाकर आप बौद्ध भिक्षुओं से मिल सकते हैं, यहां पर Pangong Lake पेनगोंग झील भी स्थित है, लद्दाख में आप एक जमी हुई नदी Zanskar River ज़नसकार नदी को भी देख सकते हैं, लद्दाख में हेमिस नेशनल पार्क Hemis National Park भी मौजूद है जहां आप हिम तेंदुए को देख सकते हैं.

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतें

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

अगर आप ऐतिहासिक इमारतें देखने के शौकीन हैं तो आपको दिल्ली जाना चाहिए, दिल्ली में कई मुगल काल की ऐतिहासिक इमारतें मौजूद है,  साथ ही साथ भारत की राजधानी होने के कारण दिल्ली में कई बड़े बड़े मॉल्स, शॉपिंग सेंटर, बड़े होटल और रेस्टोरेंट आदि मौजूद है इसके अलावा आप दिल्ली का चांदनी चौक  के बाज़ारों और व्यंजनों का मजा भी ले सकते हैं, दिल्ली के बाजार अपनी चमक धमक के लिए प्रसिद्ध है.

दिल्ली में हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार, हजरत निजामुद्दीन की दरगाह, हौज खास विलेज, इंडिया गेट  आदि ऐतिहासिक इमारतें और पर्यटन स्थल मौजूद है, दिल्ली में घूमने लायक इतने ज्यादा बाजार और ऐतिहासिक महत्त्व महत्व की जगह है कि आपको उनकी लिस्ट बनानी होगी. एक पर्यटक के लिए एक ही  शहर में इतने सारे देखने लायक स्थान होने से बढ़कर और क्या हो सकता है.

आगरा और ताजमहल

best Tourist places in hindi
Taj Mahal best Tourist places in hindi

आगरा को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है आप सभी जानते हैं कि विश्व का एक खूबसूरत और  विश्व प्रसिद्ध आश्चर्य ताजमहल वहां मौजूद है, आगरा में भारत की विरासत के कई स्थल मौजूद है,  आगरा में तीन प्रमुख पर्यटक स्थल ताज महल, आगरे का किला, और फतेहपुर सीकरी है. विश्व भर के पर्यटक और कलाकार, लेखक आगरा घूमने आते हैं, आगरा में आप मुगलकालीन व्यंजनों का भी आनंद उठा सकते हैं आगरा के चमकते हुए बाजार आपको आकर्षित करेंगे यहां पर कई हस्तकाला और चमड़े का सामान आदि मिलते हैं, वर्ष में एक बार ताज महोत्सव मनाया जाता है जिसमें कई प्रकार की आकर्षक सांस्कृतिक  कार्यक्रम होते हैं आगरा में मशहूर शायर मिर्जा गालिब की जन्मस्थली भी मौजूद है.

धार्मिक शहर बनारस

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

भारत देश धर्म और अध्यात्म का देश है,  इस बात को समझने के लिए आप बनारस जा सकते हैं बनारस एक पवित्र शहर है इसे मोक्ष का शहर भी कहते हैं, हिंदू धर्म में इसका बड़ा ही महत्व है बनारस शहर पवित्र गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है, ऐसा माना जाता है कि यह 5000 वर्ष पुराना है यहां पर कई प्राचीन मंदिर मौजूद है, बनारस के घाट विश्व प्रसिद्ध है, यहां पर काशी विश्वनाथ टेंपल स्थित है हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से आपके पाप धुल जाते हैं, इसलिए अपने जीवन में एक बार हर हिंदू बनारस शहर आकर गंगा में स्नान अवश्य करता है, बनारस की साड़ी, बनारसी साड़ी भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, इन सारी विशेषताओं के होने से बनारस शहर किसी भी पर्यटक के लिए भारत को समझने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है.

राजस्थानी संस्कृति से भरपूर जैसलमेर

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

जैसलमेर को सुनहरी रेत का शहर भी कहते हैं, जैसलमेर शहर राजपूतों के इतिहास से भरा पड़ा है, यह खूबसूरत शहर है जो की थार रेगिस्तान के पास स्थित है जैसलमेर शहर में  राजपूत राजाओं के शानदार किले- सोनार किला, जैसलमेर किला दर्शनीय स्थल हैं. जैसलमेर में कई हवेली जेसे सलीम जी की हवेली, नाथ जी की हवेली, पटवों की हवेली भी राजपूताना शान को दर्शाती है.  जैसलमेर में आप ऊंट पर बैठकर रेगिस्तान की सैर पर भी निकल जा सकते हैं, कैमल सफारी आपको थार मरुस्थल कि सैर करवाएगी जैसलमेर में आप राजस्थानी व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं, वर्ष में एक बार यहां जैसलमेर रेगिस्तान महोत्सव मनाया जाता है, जिसके अंतर्गत राजस्थान की संस्कृति, राजस्थान के लोक नृत्य तथा हस्त कलाओं का प्रदर्शन किया जाता है.

कच्छ का रण रेगिस्तान

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

कच्छ का रण एक नमक का रेगिस्तान है जो कि वर्ष में 4 महीने समुद्र के अंदर रहता है, भारत में घूमने के लिए यह भी एक अविश्वसनीय और दिलचस्प जगह है,  नमक के इस रेगिस्तान को देखने के लिए विश्व भर से पर्यटक आते हैं, वर्ष में एक बार यहां पर रण महोत्सव मनाया जाता है, यहां पर आप ऊंट सफारी का आनंद ले सकते हैं तथा कच्छ के विशिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं, कच्छ अपनी विलेज लाइफ के लिए प्रसिद्ध है  अगर आप भारत के गांव में रहने वाले लोगों की जिंदगी और उनकी संस्कृति रहन-सहन आदि को देखना चाहते हैं तो कच्छ के रेगिस्तान आपके लिए एक अच्छा टूरिस्ट प्लेस साबित होगा.

औरंगाबाद की अजंता और एलोरा की गुफाएं

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कई प्राचीन महत्व की इमारतें, पर्यटक स्थल मौजूद हैं,  औरंगाबाद में कई महान राज्यवंशों ने राज्य किया है, औरंगाबाद सबसे अधिक प्रसिद्ध अजंता और एलोरा की गुफाओं की वजह से है, इन गुफाओं में बौद्ध धर्म की तस्वीरें उकेरी गई हैं, औरंगाबाद में औरंगजेब की बीवी राबिया बेगम का मजार भी मौजूद है, जिसे बीबी का मकबरा कहते हैं, यह मकबरा देखने में ताजमहल के समान दिखाई देता है, बस इसका आकार थोड़ा छोटा है, इसे देखने के लिए कई इतिहासकार तथा कलाकार आते हैं. साल में एक बार यहां एलोरा अजंता फेस्टिवल मनाया जाता है.

सुंदरबन के अनोखे रहस्यमय  जंगल

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

सुंदरबन के विशाल जंगल बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है, यहां पर दुनिया के सबसे बड़े समुंद्र तट, मेंग्रोवे के जंगल मौजूद हैं इन विशाल जंगलों का क्षेत्रफल 10000 वर्ग किलोमीटर है, जिसमें से केवल 4000 वर्ग किलोमीटर ही भारत में हैं इसे यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज प्लेसेस में शामिल किया गया है, यह जंगल ब्रह्मपुत्र नदी के डेल्टा बेसिन पर  स्थित है, यहाँ कई प्रकार के वन्य जीव पाए जाते हैं सुंदरबन कई तरह के पक्षियों का आवास भी हैं. अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य, वन्य जीव और पक्षियों को निहारना पसंद करते हैं तो आपको सुंदरवन अवश्य जाना चाहिए.

सिक्किम की खूबसूरत पहाड़ियां

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

सिक्किम भारत का एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है, यहां पर हिमालय की पहाड़ियां स्थित है जिन पर बर्फ जमी रहती है, सिक्किम में कई छोटे-छोटे गांव, खूबसूरत झीलें,  बौद्ध मठ आदि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करतें हैं, सिक्किम में जाकर आप याक सफारी का भी आनंद ले सकते हैं, सिक्किम में कई तरह के हस्तकला के सामान भी आप खरीद सकते हैं अगर आप मानसिक शांति चाहते हैं तो आपको सिक्किम जिसे शांत पर्यटक स्थल पर जाना चाहिए.

बादलों का घर मेघालय

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

बादलों का घर मेघालय दो पहाड़ियों खासी और गारो हिल्स के बीच में मौजूद है यह अपनी खूबसूरत पहाड़ियों, झरनों, रहस्यमई गुफाओं और घने जंगलों के लिए प्रसिद्ध है, अगर आप जंगलो, गुफाओं और पहाड़ियों में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको मेघालय जाना चाहिए.

सुंदर पर्यटन स्थल केरल

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

सुंदर नदियां, समुद्र तट, नारियल के पेड़, घने जंगल तथा रंग बिरंगे उत्सव केरला को एक अवश्य देखने वाला पर्यटक स्थल बनाते हैं, केरला में विश्व भर से पर्यटक इस की प्राकृतिक सुंदरता की वजह से खींचे आते हैं केरला में आप हाथी की पीठ पर बैठकर जंगलो किस सैर पर जा सकते हैं यहां पर प्रसिद्ध पेरियार वाइल्डलाइफ सेंचुरी मौजूद है, केरला का खुशबूदार खाना काफी प्रसिद्ध है जो की  परंपरागत रूप से केले के बड़े-बड़े पदों पर परोसा जाता है, केरल के समुद्र तटों पर चाइनीस तरीके से मछली पकड़ते हुए मछुआरे आपको बड़े अजीब लगेंगे.

विजयनगर साम्राज्य  का हंपी

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

हंपी शहर भारत के प्राचीन विजय नगर साम्राज्य का गौरवशाली प्रतीक है, यहां पर 14 वीं  और 16 वीं सदी के कई ऐतिहासिक स्थल और इमारतें मौजूद है, विजय नगर साम्राज्य के राजाओं द्वारा बनाए गए कई मंदिर की स्थापत्य कला आपको आश्चर्यचकित कर देगी वर्ष में एक बार यहां पर हंपी उत्सव मनाया जाता है इस मौके पर  कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.

ऐतिहासिक शहर मैसूर

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

ऐतिहासिक शहर मैसूर दक्षिण भारत का एक प्रमुख सांस्कृतिक शहर है, मैसूर का प्रसिद्ध मैसूर सिटी पैलेस काफी आकर्षक है मैसूर का दशहरा फेस्टिवल काफी प्रसिद्ध है, मैसूर में कई ऐतिहासिक मंदिर भी मौजूद है यह शहर प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी टीपू सुल्तान की राजधानी रहा है. वर्तमान समय में यह एक आईटी हब बनता जा रहा है, मैसूर का एक प्रसिद्ध व्यंजन मैसूर पाक है जिसे सभी बड़े चाव से खाते हैं.

रहस्यमय  अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

अगर आप अपनी छुट्टियों में किसी एडवेंचर की तलाश में है तो आपको अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह अवश्य देखना चाहिए जहां पर पांच सौ से ज्यादा छोटे छोटे द्वीप है जो प्राकृतिक सौंदर्य से भरे पड़े हैं अंडमान और निकोबार में कई खूबसूरत द्वीप,  समुद्र तट और उची उची चट्टाने देखकर आप हैरान रह जाएंगे समुद्र तटों पर आप मछलियां और केकड़े पकड़कर स्वयं उन्हें पका कर खाने का आनंद ले सकते हैं अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह जाना आपके लिए एक रिफ्रेशिंग और एडवेंचरस अनुभव होगा जिसे आप उम्र भर याद रखेंगे.

भारत देखो

यह भारत के 15 प्रमुख पर्यटक स्थल है जिन्हें हर पर्यटक अपने जीवन में एक ना एक बार अवश्य घूमना चाहेगा इसके अलावा भी भारत पर्यटन स्थलों से भरा हुआ है,  भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय और कई प्राइवेट कंपनियां भारत देखो अभियान चलाती हैं जिसके अंतर्गत पर्यटकों के लिए विशेष टूर पैकेज बनाए जाते हैं तथा उन्हें कोई असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जाता है.  अगर आप भारत भ्रमण करना चाहते हैं तो आप भारत देखो के किसी टूर पैकेज की सहायता ले सकते हैं.

Tags Best Tourist places in hindi, Best tourist places in india hindi, must see tourist places hindi, best tourist destinations india hindi, best holiday destinations india hindi, bharat ke pramukh paryatan sthal, bharat ke tourist places, top destinations india, must see places hindi, भारत देखो, bharat dekho

 

Best Tourist places in India, Bharat dekho

 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com