
Birthday Wishes in Hindi
हेलो दोस्तों, आप सब कैसे हैं, नया साल शुरू हो चूका है और आपने अपने कैलेंडर और डायरी में अपने प्रिय दोस्तों और परिवार के सदस्यों के जन्मदिन BIRHTDAYs मार्क कर लिए होंगे, ताकि आप ज़िन्दगी की भागदोड़ में किसी अपने के जन्मदिन पर उसे Birthday Wish करना ना भूल जाएँ।
जन्मदिन की बधाई हिंदी में
Birthday जन्मदिन का दिन हर इन्सान के लिए ख़ास होता है, जब आप सुबह सुबह अपने जन्मदिन पर उठकर अपने इनबॉक्स में या whatsapp पर सुन्दर सी Birthday Wishes पढतें है तो आप कितने खुश हो जातें हैं और भेजने वाले शख्श को याद करते हैं और अकसर कहतें है की “अरे वाह इसे मेरा Birthday का दिन याद है!!!”
इस हिंदी ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए कुछ सुन्दर Birthday Wishes in Hindi पेश कर रहें है, इन बेहतरीन Birthday Shayari को आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को उनके व्हाट्स एप भेज सकतें है। वेसे तो इन्टरनेट पर कई वेब साइट्स हैं लेकिन हिंदी फॉण्ट में बर्थडे विश कही उपलभ्ध नहीं है (Birthday Wishes in Hindi Fonts)
अगर आपके पास कोई अच्छी सी Birthday Wishes in Hindi हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स में पेस्ट कर दीजिये, हम भी इस पेज में नयी नयी Birthday Wishes in Hindi जोड़ते रहेंगे।
****
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार …
***
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few,
छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू ,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू ,
यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर you,
हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू you,
यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर you.
***
अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन ,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन ,
मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन ,
चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन ,
आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा ,
जिसपे लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन “.
***
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए ,
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए ,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था ,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए ,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए ,
दिल खुद जानता है तू न हो तो, धड़केगा किस के लिए .
***

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह ,
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह ,
ग़म में भी आप हँसते रहना फूलों की तरह ,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह .
***
““““““““““““““““““
““““““““““““““““““
उस दिन खुद ने भी जश्न मनाया होगा ,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा ,
उसने भी बहाये होंगे आंसू ,
जिस दिन आपको यहाँ भेज केर , खुद को अकेला पाया होगा
***
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे ,
हर ग़म से आप अनजान रहें ,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी ,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे .
***
सूरज रौशनी ले कर आया और चिड़ियों ने गाना गाया ,
फूलों ने हंस हंस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया .
***
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन ,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन ,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको ,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको .
***
खुशियों का एक संसार ले के आएंगे ,
पतझड़ में भी बहार ले के आएंगे ,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से ,
जिंदगी से साँसे उधार लेके आएंगे .
Happy Birthday to You!
***

मोती , बेल, फूल , कलियाँ ,
देखो यारों सब तो हैं न ,
आज तुम्हारी सालगिरह है ,
देखो हम को याद तो है न !”
***
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी ,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको ,
जब अगर आप मांगे आसमा का एक तारा ,
तो खुदा दे दे सारा आसमा आपको .
Happy Birthday to You!
***
तोहफा -इ -दिल दे दू या दे दू चाँद तारे ,
जनम दिन पे तुझे क्या दू ये पूछे मुझसे सारे ,
ज़िंदगी तेरे नाम कर दू भी तो कम है …
दामन में भर दू हर पल ख़ुशी के मैं तुम्हारे.
***
दुआ करते हैं हम सर झुका के ,
आप अपनी मंज़िल को पाये,
अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा आये ,
तो रौशनी के लिए खुद हमको जलाये.
***
सजती रहे खुशियों की महफ़िल ,
हर ख़ुशी सुहानी रहे ,
आप ज़िंदगी में इतने खुश रहे ,
की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे .
***

**************
****************
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी ख्वाइशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल ..
***
रिफ़तें और बुलंदी भी तुझ पे नाज़ करे
तेरी यह उम्र खुदा और भी दराज़ करे
हसीं चेहरे की ताबिंद्गी मुबारक हो
तुझे यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
***
बार बार दिन ये आये , बार बार दिल ये गाये ,
तू जिए हजारों साल, यही है मेरी आरज़ू , हैप्पी बर्थडे टू यु
***
बर्थडे है आपका देते हैं हम यह दुआ , एक बार जो मिल जाएं हम होंगे न कभी जुदा,
साथ देंगे जिंदगी भर का यह है हमारा वादा, जान लूटा देंगे तुझपे, है यह अपना इरादा …

***
हर राह आसान हो , हर राह पे खुशियां हो ,
हर दिन खूबसूरत हो , ऐसा ही पूरा जीवन हो ,
यही हर दिन मेरी दुआ हो , ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !!!
***
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है, देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको –
***
हर पल ने कहा एक पल से … पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
… पल भर का साथ कुछ ऐसा हो … की हर पल तुम ही याद आओ …
***
आ तेरी उम्र में लिख दू चाँद सितारों से,
तेरा जनम दिन में मनाऊँ फूलों से बहारो से
हर एक खूबसूरती दुनिया से में ले आऊँ
सजाऊँ यह महफ़िल में हर हसीं नज़ारो से
***
हर छण हर पल मिले ज़िन्दगी में प्यार ही प्यार
जन्मदिन मुबारक मेरे यार ….
***
आज फिर दिन आया नाचने , गाने का यार
जन्मदिन मुबारक मेरे यार ….
***
चाँद से प्यारी चांदनी , चांदनी से भी प्यारी रात रात से प्यारी ज़िंदगी , और ज़िंदगी से भी प्यारे आप Happy Birthday
***
हम आप के दिल में रहते है, इसीलिए हर दर्द सहते है, कोई हम से पहले विश न करदे आपको ,
इसीलिए एडवांस में HAPPY BIRTHDAY कहते हैं
***
फूलो ने अमृत का जाम भेजा है ,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है ,
मुबारक हो आपको आपका जनम दिन ,
तहे -दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !
***
***
तुम्हारी सालगिरह के दिन ये दुआ है हमारी
जीतने हैं चाँद तारे उतनी हो उम्र तुमारी
***
Search terms
Birthday Wishes in Hindi, Happy Birthday wishes in Hindi, Birthday Wishes in Hindi fonts, Birthday Wishes in devnagri, Birthday Wishes Hindi, Hindi Birthday Wishes,
Birthday message in Hindi, Happy Birthday message in Hindi, Birthday message in Hindi fonts, Birthday message in devnagri, Birthday message Hindi, Hindi Birthday message,
janamdin ki badhai, Salgirah mubarak
जन्मदिन की शुभकामनाए, जन्मदिन सन्देश, जन्मदिन मुबारक मेसेज, जन्मदिन मेसेज, जन्मदिन की बधाई,
सालगिरह की शुभकामनाए, सालगिरह सन्देश, सालगिरह मुबारक मेसेज, सालगिरह मेसेज, सालगिरह की बधाई,
Birthday Shayari in Hindi, Janamdin Shayari, Salgirah Shayari,
बर्थ डे शायरी, जन्मदिन शायरी, सालगिरह शायरी
Nice
Verry nice
Very good collection. All well said
Wonderful
??????????????।जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामना एवं बधाई ????????????जितने सारे फूल चमन मे जितने तारे नील गगन मे ।उतनी खुशिया आये तेरे नव जीवन मे।?????????????????
?????????????????nice
यही आशीर्वाद है,
जन्मदिन पर तुम्हें ….
बढ़े यश इस तरह,
जैसे प्रवाहित जग में वायु हो।
परिवार गर्वित तुम से हो
देश गर्वित हो तुमसे
सदा शुभ कर्म हो तुम्हारे
हंसता हुआ जीवन शतायु हो।
लाड़ले ?? को जन्मदिन
पर बहुत – बहुत बधाई व
हार्दिक शुभकामनाएं….
आने वाला प्रत्येक दिन
तुम्हारे जीवन में अनेकानेक
सफलताएं और अपार खुशियां लेकर आए?
?⌚????
?⚽????
nice and beatufull sher
vv good
“दीप जलते जगमागते रहे, आप हम को हम आपको याद आते रहे |
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी ||
आप फूलो की तरह मुसकुराते रहे |
Mere name ki flower sayri
very nice collection thanks for sharing