डायनासोर अचानक विलुप्त क्यों हो गए? Dinosaur Extinction hindi

Dinosaur extinction hindi, dinosaur vilupt kyo ho gaye, asteroid killed dinosaurs hindi, volcano killed dinosaurs hindi, how dinosaur became extinct hindi, dino extinction hindi, dinosaur extinction ki jankari, dinosaur ki jankari, dinosaur ki vilupti, mass extinction in hindi
दोस्तों को शेयर कीजिये

डायनासोर अचानक ख़त्म क्यों हो गए? Dinosaur Extinction hindi

डायनासौर प्राणियों का साम्राज्य

डायनासोर शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द “deinos” (“terrible”)  और “sauros” (“lizard”) से हुई है जिसका अर्थ होता है भयानक छिपकली, पृथ्वी पर Mesozoic Era (225 million to 65 million years ago) में डायनासोर प्राणियों का साम्राज्य था,  धरती के जंगलों रेगिस्तानो समुद्र सभी में इनका प्रभुत्व था, डायनासोर का अस्तित्व 150 मिलीयन साल तक पृथ्वी पर कायम रहा, पृथ्वी के प्रत्येक हिस्से में डायनासोर पाए जाते थे, कुछ डायनासॉर छोटी मुर्गी के आकार के थे तथा कुछ 100 फीट लंबे थे जिनका वजन 100 टन था, डायनासोर की उत्पत्ति छोटे जीवों के रूप में हुई थी   करोड़ों साल के विकास से डायनासोर इतने ताकतवर और बड़े बन गए थे उन्होंने स्तनधारी प्राणी और सरीसृप प्राणियों विकास में मात दे दी थी, अगर Cretaceous युग में डायनासोर का खात्मा ना हुआ होता तो स्तनधारी प्राणी पृथ्वी पर कभी विकसित नहीं हो पाते और ना ही मनुष्य की जातियां विकास कर पाती, आज से 6 करोड़ 50 लाख साल पहले Cretaceous  युग में डायनासोर पूरी तरह विलुप्त हो गए.

आखिर क्यों सारे डायनासोर अचानक  खत्म हो गए why all dinosaurs became extinct hindi

Dinosaur extinction hindi, dinosaur vilupt kyo ho gaye, asteroid killed dinosaurs hindi, volcano killed dinosaurs hindi, how dinosaur became extinct hindi, dino extinction hindi, dinosaur extinction ki jankari, dinosaur ki jankari, dinosaur ki vilupti, mass extinction in hindi

पृथ्वी के इतिहास में 6 करोड़ 50 लाख साल पहले Cretaceous  युग कुछ ऐसी भयानक घटना घटी जिससे कि सारे डायनासोर मारे गए, केवल उड़ने वाले डायनासोर की कुछ प्रजातियां बची रहीं, केवल डायनासोर ही नहीं उस समय अचानक जीवों और पेड़ पौधों की कई प्रजातियां नष्ट हो गई, ऐसा क्यों हुआ था ऐसी क्या घटना घटी थी जिससे पृथ्वी की आधी से ज्यादा पेड़ पौधों और जीवों की प्रजातियां नष्ट हो गई? वैज्ञानिकों के लिए यह आज भी एक बहुत बड़ा रहस्य बना हुआ है.

Cretaceous काल के अंत में हुई इस महा विलुप्ति के रहस्य को समझने के लिए वैज्ञानिकों ने दो सिद्धांत प्रस्तुत किए हैं, पहला सिद्धांता में यह बताता है कि अंतरिक्ष से कोई एस्टेरॉइड या धूमकेतु पृथ्वी से आकर टकराया था जिससे कि यह महाविनाश हुआ दूसरे सिद्धांत के अनुसार कोई बहुत बड़ा ज्वालामुखी पृथ्वी पर विस्फोटित इस हुआ जिस के धुए और राख ने पृथ्वी के वातावरण को भर  दिया इस वजह से ठंड से जमकर सारे डायनासोर और दूसरी प्रजातियों के जीव जंतु मारे गए.

एस्टेरॉइड और धूमकेतु के टकराने से या किसी बड़े ज्वालामुखी के विस्फोट से पृथ्वी का वायुमंडल धुए  और राख से भर गया जिससे सूर्य से आने वाली प्रकाश की किरने धरती की सतह तक पहुंचना बंद हो गई इससे भयानक ठंड हुई उत्पन्न हुई सारा पानी जम गया, अचानक आये  इस महाविनाश में जीव जंतुओं की कई प्रजातियां नष्ट हो गई, कुछ महीनो बाद जैसे जैसे राख और धूल पृथ्वी के वायुमंडल से साफ हुई और प्रकाश की किरणें धरती तक पहुंचने लगी लेकिन उसके बाद ग्रीनहाउस गैसेस जो की  पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंच गई थी उन्होंने पृथ्वी को अचानक बहुत गर्म कर दिया, तापमान में आए इन भयानक उतार-चढ़ाव ने कई और प्रजातियों को नष्ट कर दिया.

यह कैसे पता चला कि 6 करोड़ 50 लाख  साल पहले उल्कापिंड पृथ्वी से टकराया था

How we know asteroid killed all the dinosaurs hindi

अंतरिक्ष से उल्कापिंड या धूमकेतु के आकर गिरने की घटना 6 करोड़ 50 लाख  साल पहले हुई थी वैज्ञानिकों ने इसके प्रमाण धरती की सतह में प्राप्त कर लिए हैं, इरीडियम नाम की धातु जो कि पृथ्वी की सतह पर बहुत कम पाई जाती है परन्तु यह एस्ट्रॉयड में अधिक मात्रा में पाई जाती है वैज्ञानिकों ने पूरी धरती पर चट्टानों की एक परत एसी देखी  जिसमें इरीडियम की मात्रा अचानक बहुत ज्यादा है इस परत के ऊपर और नीचे वाली परतों में इरीडियम की मात्रा ना के बराबर है इससे वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे की कोई उल्का पिंड आकर पृथ्वी से टकराया था जिसने पूरी पृथ्वी की सतह पर इरीडियम बिखेर दिया इसी से इरीडियम की इस परत का निर्माण हुआ है, मैक्सिको के पास समुद्र में वैज्ञानिकों को एक 180 किलोमीटर चौड़ा क्रेटर  मिला है जो कि 6 करोड़ 50 लाख साल पहले किसी उल्कापिंड के टकराने से बना था.

क्या ज्वालामुखी के फटने से विलुप्त हो गए डायनासौर  did volcanic eruption caused dinosaur extinction hindi

कुछ वैज्ञानिक यह मानते हैं कि यह महाविनाश किसी ज्वालामुखी के फटने की वजह से हुआ था, पृथ्वी के कोर में एडीएम की अधिक मात्रा पाई जाती है वैज्ञानिकों के अनुसार एक बड़ा ज्वालामुखी ६ करोड़ ५० लाख  साल पहले भारत में विस्फोटित हुआ था जिससे कि 1 मिलियन स्क्वेयर मिल के इलाके में लावा और गर्म राख फैल गई, इस ज्वालामुखी विस्फोट ने ही सारी धरती पर इरीडियम को फैला दिया, यह ज्वालामुखी विस्फोट इतना भयानक था कि इसने वातावरण में वातावरण को राख और ग्रीन हाउस गैसों से भर दिया इसीलिए या महाविनाश उत्पन्न हुआ.

दोनों ही सिद्धांतों के कुछ कुछ प्रमाण उपलब्ध है वैज्ञानिकों का एक तीसारा समूह यह मानता है की   कि दोनों ही घटनाएं ६ करोड़ ५० लाख साल पहले घटित हुई थी और इनकी वजह से ही डायनासोर और जीव जंतु की कई प्रजातियां अचानक ख़त्म हो गई.

Tags – Dinosaur extinction hindi, dinosaur vilupt kyo ho gaye, asteroid killed dinosaurs hindi, volcano killed dinosaurs hindi, how dinosaur became extinct hindi, dino extinction hindi, dinosaur extinction ki jankari, dinosaur ki jankari, dinosaur ki vilupti, mass extinction in hindi

 

 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com