6 करोड़ साल पूर्व विलुप्त हुए डायनासोरों की खोज कैसे हुई?

dinosaur discovery hindi, how dinosaur discovered, who discovered dinosaurs hindi, dinosaur ki khoj kisne ki, bone wars hindi, dinosaur ki khoj kese huyi, pahle konsa dinosaur khoja gaya, 
दोस्तों को शेयर कीजिये

डायनासोरों की खोज कैसे हुई How Dinosaurs Discovered?

पृथ्वी पर आज से करोड़ों साल पहले डायनासोरों का साम्राज्य सारी पृथ्वी पर फैला हुआ था , यह डायनासोर किसी छोटे चूहे के आकर से लेकर 100 फीट लंबे आकर तक थे, कुछ डायनासोर पानी के अंदर भी रहते थे तथा कुछ उड़ने वाले डायनासोर भी पृथ्वी पर पाए जाते थे, क्रेटेशियस   युग के अंत में डायनासोर पृथ्वी से पूरी तरह विलुप्त हो गए.

डायनासोर की खोज किसने की? Who Discovered the Dinosaurs Hindi

सभी डायनासोर वर्तमान समय से 6 करोड़ 50 लाख साल पहले खत्म हो गए ऐसे में प्रश्न उठता है कि डायनासोरों की खोज कैसे हुई?,  डायनासोर की खोज किसने की?, वह कौन सा पहला डायनासोर था जिसे वैज्ञानिकों ने खोजा?, आइये जानते हैं डायनासोर की खोज का रोचक इतिहास क्या है?

डायनासोर की खोज का रोचक इतिहास History of Dinosaurs hindi

dinosaur discovery hindi, how dinosaur discovered, who discovered dinosaurs hindi, dinosaur ki khoj kisne ki, bone wars hindi, dinosaur ki khoj kese huyi, pahle konsa dinosaur khoja gaya, 

सन 1676  में Robert Plot जो कि इंग्लिश म्यूजियम के अध्यक्ष थे उन्हें एक बहुत ही बड़ी हड्डी मिली जिसका उन्होंने स्केच बनाया और यह कहा कि यह किसी बड़े विशालकाय मनुष्य के पैर की हड्डी है,  हालांकि वह हड्डी म्यूजियम से चोरी हो गई लेकिन उनका बनाया हुआ स्केच बचा रहा, वास्तव में वह एक “Megalosaurus” डायनासौर के पैर की हड्डी थी,

सन 1822 में इंग्लैंड में Mary Ann Mantell और उनके पति Gideon को एक बड़ा दांत मिला, तब यह समझा गया की यह कोई विलुप्त ईगुआना छिपकली का दांत है, सन 1841 में ब्रिटिश वैज्ञानिक Richard Owen ने यह पता लगाया की यह दांत और अन्य फॉसिल वर्तमान समय के किसी भी जीव से मेल नहीं खाते, उन्होंने कहा के अतीत के प्राणी बहुत ही अलग प्रकार के थे उनके लिए कोई अलग नाम होना चाहिए, तब रिचर्ड ओवेन ने “Dinosauria,” शब्द का पहली बार प्रयोग किया जिसका मतलब था “भयानक छिपकली”.

वह कौन सा डायनासोर था जिसकी खोज की गयी?

ईगुआनाडॉन वह पहला डायनासोर था जिसकी खोज सन १८२२ में की गयी और नामकरण किया गया.

दो अमीर वैज्ञानिको की बोन वार्स Bone Wars hindi

dinosaur discovery hindi, how dinosaur discovered, who discovered dinosaurs hindi, dinosaur ki khoj kisne ki, bone wars hindi, dinosaur ki khoj kese huyi, pahle konsa dinosaur khoja gaya, 

उत्तरी अमेरिका में सन 1830 में डायनासोरों के पैरों के निशान खोजे गए तब ऐसा माना गया कि यह निशान  नोहा की कश्ती से उतरे हुए विशालकाय कौवे के पैरों के निशान है, उत्तरी अमेरिका के दो अमीर वैज्ञानिकों में यह होड़ लगी कि कौन सबसे ज्यादा पुरानी चीजों की हड्डियां खोज निकलता है! ये दो अमीर वैज्ञानिक Othniel Marsh और Edward Cope थे ,दोनों ही अपने-अपने दल और साजो सामान लेकर Rocky Mountain के क्षेत्र में खोजबीन करने लगे उन्होंने कई डायनासौर की हड्डियाँ खोज निकाली, इन दोनों अमीर वैज्ञानिकों की आपसी प्रतियोगिता से विज्ञान का काफी फायदा हुआ इसे बोन वार्स के नाम से जाना जाता है, इस प्रतियोगिता से डायनासोरों की 136 नई प्रजातियों के बारे में पता चला तथा इन अजीब हड्डियों के मिलने से दुनिया भर में डायनासोर के प्रति दिलचस्पी और उत्साह उत्पन्न हो गया.

सन 1900 के बाद डायनासोरों के प्रति लोगों की दिलचस्पी अत्यधिक बढ़ गई तथा वैज्ञानिक समुदाय का ध्यान भी इधर गया, कई वैज्ञानिक संस्थाएं, जैसे सी की कार्नेगी म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री और अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री आदि संस्थाओं ने बड़े-बड़े वैज्ञानिकों के दल तैयार किए, जो कि डायनासोर की हड्डियों की खोज करते थे, इन वैज्ञानिक दलों ने उत्तरी अमेरिका में कई प्रकार के डायनासोर की प्रजातियां की हड्डियाँ खोज निकाली. इस दौरान Camarasaurus, Apatosaurus,  “Stegosaurus”, “Tyrannosaurus rex”  Coelosaurs, आदि डायनासौर की खोज हुई .

वर्तमान समय में डायनासोरों की खोज Dinosaur discovery in recent times

dinosaur discovery hindi, how dinosaur discovered, who discovered dinosaurs hindi, dinosaur ki khoj kisne ki, bone wars hindi, dinosaur ki khoj kese huyi, pahle konsa dinosaur khoja gaya, 

वर्तमान समय में डायनासोरों की खोज जारी रही तथा इस खोज के दायरे में डायनासोरों की नई नई प्रजातियों की खोज के साथ साथ  उनके आवास तथा जीवन शैली के अध्यन को भी शामिल किया गया, 1970 के दशक में Robert Bakker ने  यह सुझाव दिया कि डायनासोर भी गर्म खून वाले प्राणियों की तरह ही सक्रीय जीव थे,  1970 के दशक में Peter Dodson, along with James Farlow, ने यह परिकल्पना प्रस्तुत की  डायनासौर के सर पर सुंदर सिंग मादाओं को आकर्षित करने के लिए थे तथा यह उनके लड़ने के भी काम आते थे, 1970 दशक के अंत में Jack Horner ने उत्तरी अमेरिका में डायनासोर के घोसले खोज निकाले, यह डायनासोर की खोज में एक बहुत बड़ा कदम था उनकी खोज ने साबित किया कि डायनासोर बड़े  बड़े समूहों में रहते थे और अपने बच्चों की देखभाल करते थे।

tags – dinosaur discovery hindi, how dinosaur discovered, who discovered dinosaurs hindi, dinosaur ki khoj kisne ki, bone wars hindi, dinosaur ki khoj kese huyi, pahle konsa dinosaur khoja gaya, 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com