Hindi Kahani अपने आलू उगाइये!!!

दोस्तों को शेयर कीजिये
Hindi Kahani अपने आलू उगाइये!!!
Hindi Kahani अपने आलू उगाइये!!!

Hindi Kahani – Plant your Potatos

हिंदी कहानी – अपने आलू उगाइये!!!

एक अमेरिकी कसबे में एक बुढा किसान अकेला रहता था। उसका इकलोता बेटा जेल में था। बूढ़े किसान ने अपने बेटे को ख़त लिखा

प्यारे बेटे, में बहुत अकेला हूँ और मुझे बहुत बुरा लग रहा है, क्यों की शायद इस बार में अपने खेत में आलू ना उगा पाउँगा, क्यों की में बहुत बुढा और कमज़ोर हो गया हूँ! और मुझसे अब खेत में हल नहीं चलेगा। अगर तुम आज यहाँ होते तो मुझे कोई परेशानी नहीं आती, मुझे पता है अगर तुम जेल में ना होते तो मेरी मदद ज़रूर करते !

बहुत सा प्यार

तुम्हारा पिता

कुछ दिन बाद ही बूढ़े किसान को यह टेलीग्राम मिला

“भगवान के लिए पिताजी खेत मत खोदना! वहीँ पर तो मेने बंदूके और पैसा छुपा रखा है!”

तार मिलने के कुछ ही घंटों बाद FBI और पुलिसवालों का एक दल खेत पर पहुंचा और उन्होंने सारा खेत खोद डाला! लेकिन उन्हें वहां कुछ भी नहीं मिला। यह माजरा देखकर बुढा परेशान हो गया और उसने अपने बेटे को एक और ख़त लिखा और सारा हाल लिख भेजा, और पुछा की अब उसे क्या करना चाहिए।

उसके बेटे ने ख़त में लिखा “पिताजी! अब आप खेत में आराम से आलू बो सकतें हैं, में यहाँ से बैठकर आपके लिए बस इतना ही कर सकता हूँ।” 🙂

Hindi Kahani अपने आलू उगाइये!!!
Hindi Kahani अपने आलू उगाइये!!!

आप कितने भी मजबूर क्यों न हो, अगर आप सच्चे दिल से चाहें तो कुछ तो अवश्य कर सकतें हैं !!!

Moral of this hindi kahani is

No matter how helpless you are, you can still do something.

List of all Hindi Stories 

सभी हिंदी कहानियों की लिस्ट यहाँ है।

दोस्तों को शेयर कीजिये

One thought on “Hindi Kahani अपने आलू उगाइये!!!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com