दोस्तों को शेयर कीजिये
HIndi Kahani हिंदी कहानी मिठाई और कंचे
HIndi Kahani हिंदी कहानी मिठाई और कंचे

HIndi Kahani- Sweets and Marbles

हिंदी कहानी – मिठाई और कंचे

एक बार एक लड़का और एक लड़की साथ साथ खेल रहे थे।  लड़के के पास कंचो का एक ढेर था और लड़की अपने साथ डब्बे में कुछ मिठाई लायी थी। जैसा की अक्सर होता है हमें दूसरे की चीज़ों में ज़्यादा दिलचस्पी होती है, लड़की को कांच के कंचे बहुत खूबसूरत लगे, और लड़के को लड़की की मिठाई अच्छी लगने लगी! लड़के ने लड़की से कहा “अगर तुम अपनी सारी मिठाई मुझे दे दो तो में तुम्हे बदले में, अपने सारे कंचे दे दूंगा”
लड़की मान गयी और उसने अपने सारी मिठाई लड़के को दे दी, लेकिन जब वह डब्बे से मिठाई निकाल रही थी, लड़के ने जल्दी से कुछ बड़े और सुन्दर कंचे उठाकर अपनी जेब में छुपा लिए।
लड़की ख़ुशी ख़ुशी कंचे लेकर अपने घर चली गयी, और दिन भर उनसे खेलने के बाद आराम से सो गयी।

HIndi Kahani हिंदी कहानी मिठाई और कंचे
HIndi Kahani हिंदी कहानी मिठाई और कंचे

लेकिन लड़का उस रात चैन से नहीं सो पाया और यही सोचता रहा की कहीं उस लड़की ने, कुछ मिठाई डब्बे में ही तो नहीं छुपा ली थी, जिस तरह उसने अच्छे और बड़े कंचे छुपा लिए थे!!!।
कहानी की शिक्षा ( Moral of this Hindi Kahani)
अगर आप किसी को धोखा देतें हैं, तो आपके मन में यही शंका सताती रहेगी की कहीं, वह भी आपको धोखा तो नहीं दे रहा है ! यह बात  हर रिश्ते में लागू होती है जैसे प्यार, दोस्ती, कंपनी और कर्मचारी के बीच का रिश्ता।
अगर आप ईमानदारी से अपना सारा काम करतें हैं तो रात में चैन की नींद सो सकतें हैं।

Moral of this Hindi Kahani is
Give your hundred percent to everything you do and sleep peacefully.

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com