दोस्तों को शेयर कीजिये
Hindi Kahani - Judo match in hindi
Hindi Kahani – Make Your Weakness your Strength in Hindi

Hindi Kahani – Make Your Weakness your Strength in Hindi

हिंदी कहानी – अपनी कमज़ोरी को अपनी ताकत बनाइये!

कभी कभी हमारी सबसे बड़ी कमजोरी ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त बन सकती है, यह कहानी इसी बारे में है।

जापान में एक बार एक दस साल का लड़का था, जो की एक भयानक कार एक्सीडेंट में अपना एक हाथ गवां चुका था, लेकिन इसके बावजूद उसने फैसला किया की वह जुडो कराटे सीख कर ही रहेगा क्यों की उसे यह बहुत अच्छा लगता था!।

लड़के ने एक बूढे जुडो मास्टर से ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी! । लेकिन तीन महीनो तक उसके मास्टर ने उसे केवल एक ही मूव सिखाई।

“मास्टर, क्या मुझे और मूव नहीं सीखना चाहिए!?” लड़के ने विनम्रता से पुछा।

“केवल यह मूव ही तुम्हे आती है, लेकिन तुम्हे केवल इसी मूव की ज़रूरत पड़ेगी” मास्टर ने जवाब दिया।

लड़के को यह बात समझ में नहीं आई, लेकिन उसे अपने मास्टर पर पूरा भरोसा था इसीलिए वह अभ्यास करता रहा।

 कुछ महीनो बाद जुडो मास्टर लड़के को एक प्रतियोगिता में ले गया। आश्चर्यजनक रूप से लड़का आसानी से पहले दो मेच जीत गया। तीसरा मेच कुछ मुश्किल था, लेकिन कुछ समय बाद लड़के के विरोधी ने अपना धेर्य खो दिया, लड़के ने अपनी एकमात्र मूव का इस्तेमाल किया और वह जीत गया! । लड़का अब फ़ाइनल में पहुँच गया था। लड़के को अपनी सफलता पर बहुत आश्चर्य हुआ।

फ़ाइनल में लड़के का विरोधी खिलाडी, बड़ा और ताकतवर था, शुरू शुरू में एसा लगने लगा की लड़का अपने विरोधी के सामने नहीं टिक पायेगा, लड़के को कुछ हो ना जाये इसलिए रेफरी ने टाइम आउट करवा दिया।

रेफरी यह मेच रद्द करने वाला था लेकिन मास्टर ने उसे मेच जारी रखने को कहा ।

 जब मेच वापस शुरू हुआ तो लड़के के विरोधी ने अति आत्मविश्वास में आकर अपना सेफ्टी गार्ड हटा दिया, लड़के ने यह मोका नहीं गवायाँ और अपना दाव चल दिया! लड़के ने यह मेच और टूर्नामेंट जीत लिया था।

अब वह चेम्पियन बन चुका था।

लोटते वक़्त रास्ते में लड़के ने मास्टर से पुछा “ मास्टर मुझे केवल एक ही मूव याद थी फिर में यह टूर्नामेंट कैसे जीत गया?”

“तुम दो कारणों से जीते! पहला तुमने जुडो की सबसे मुश्किल मूव में बहुत महारत हांसिल कर ली थी, और दूसरा, उस मूव का एकमात्र तोड़ यह था की तुम्हारा विरोधी तुम्हारा उल्टा हाथ पकड़ कर तुम्हे गिरा दे! जो की उसके लिए संभव नहीं था”।

लड़के की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी ताकत बन गयी!

Moral of this Hindi Kahani is

Make your weakness your strength

सभी हिंदी कहानियों की लिस्ट यहाँ है।
List of Inspiring Hindi Stories

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com