दोस्तों को शेयर कीजिये
Hindi kahani - nature photographer
Hindi Kahani – Nature photographer story in hindi

Hindi Kahani – Nature photographer story in hindi

हिंदी कहानी – नेचर फोटोग्राफर

जॉन एक नेचर फोटोग्राफर था जो की एक बड़े न्यूज़ चेनल के लिए काम करता था! अपने काम के सिलसिले में वह अकसर विदेश यात्राये करता था, जहाँ भी नेचर से सम्बंधित कोई न्यूज़ होती वह तुरंत वहां पहुँच जाता।

ऐसे ही एक प्रोजेक्ट के दोरान उसे घने जंगल में लगी आग के फोटोज लेने के लिए भेजा गया। उसे बताया गया था की एक दो इंजन वाला छोटा प्लेन एअरपोर्ट पर उसका इंतज़ार कर रहा होगा! जिसमे बैठकर वह आसानी से यह काम कर सकता था।

एयरपोर्ट पहुचकर उसने जल्दी से वह छोटा प्लेन खोज लिया और तुरंत पायलट की बगल वाली सीट पर बैठ गया!

उसने आदेश देते हुए पायलट से कहा “ चलो जल्दी करो!………… देखें तुम कैसा प्लेन उड़ाते हो!!!”

यह आदेश सुनकर पायलट ने प्लेन स्टार्ट कर दिया, जब प्लेन ऊपर पहुंचा तो जॉन ने कहा की प्लेन जंगल की तरफ ले चलो। यह सुनकर पायलट ने थोड़ी परेशानी से प्लेन जंगल की और मोड़ दिया।

Hindi Kahani - nature photographer2
Hindi Kahani – Nature photographer story in hindi

जब प्लेन जंगल के ऊपर उड़ने लगा जहाँ भयानक आग लगी हुई थी, तो जॉन ने कहा “प्लेन को थोडा नीचे लो ताकि में कुछ अच्छे फोटोग्राफ्स ले सकूं!!”

“लेकिन क्यों!” डरे हुए पायलट ने कहा

“क्यों की में एक नेचर फोटोग्राफर हूँ, और हम इसी काम के लिए तो यहाँ आयें हैं!!!” जॉन ने कहा

यह सुनकर पायलट हक्का बक्का रह गया उसने कापतें हुए कहा “तो आप कह रहें हैं के आप ……………..आप मेरे फ्लाईंग इंस्ट्रक्टर नहीं हैं?”

जल्दबाजी करने से कभी कभी आप बहुत बड़ी मुसीबत में भी पड़ सकतें हैं, अपने मन से अंदाज़ा लगा लेने से पूछ लेना ज्यादा बेहतर होता है!

Moral of this hindi kahani is – Always ask, Never Assume.!

सभी हिंदी कहानियों की लिस्ट यहाँ है।
List of Inspiring Hindi Stories

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com