Hindi Story – लगातार आगे बढ़ते रहो!

दोस्तों को शेयर कीजिये

 Hindi Story - aage badhte raho

Hindi Story – लगातार आगे बढ़ते रहो!

Hindi Story – Keep moving in Storm in Hindi

हिंदी कहानी – लगातार आगे बढ़ते रहो!

एक बार एक लड़की, अपने पिता के साथ कार में कहीं जा रही थी, ड्राइविंग लड़की ही कर रही थी और उसके पिता उसकी बगल की सीट पर बैठे थे।

तभी रास्ते में एक जगह मोसम ख़राब हो गया, और तूफानी हवाएँ चलने लगीं! तब उस लड़की ने अपने पिता से पुछा “पापा, अब हमें क्या करना चाहिए?

“चलते रहो!” पिता ने कहा

तूफान बढता ही गया, कुछ कार चालक, साइड में कार रोक कर, तूफान के कम होने का इंतज़ार करने लगे!

“अब में क्या करूं?” लड़की ने अपने पिता से फिर पुछा।

“कार चलाती रहो!” उसके पिता ने जवाब दिया।

आगे जाकर उसने देखा की बड़े बड़े ट्रक भी रास्ते में रुक गएँ हैं, उनके ड्रायवर भी तूफान के ख़त्म होने का इंतज़ार कर रहें हैं। यह देखकर लड़की ने घबराकर कहा

“मुझे अब रूक जाना चाहिए, आगे बहुत कम दिखाई दे रहा है, यह भयानक है और हर कोई अपनी कार और ट्रक साइड में रोक रहा है”

“हार मत मानो, धीरे धीरे, सावधानी से कार चलाती रहो!”

आगे भयंकर तूफान था! लेकिन उस लड़की ने आगे बढ़ना जारी रखा! थोड़ी देर बाद हवाएं कम पड़ने लगी और साफ़ साफ़ दिखाई देने लगा! अंततः कुछ मील आगे जाकर वे लोग सूखी ज़मीन पर पहुँच गए जहाँ आसमान में सूरज चमक रहा था।

तब पिता ने कहा “अब तुम कार रोक सकती हो, और बाहर निकल सकती हो!”

लड़की ने कहा “पर अब क्यों?”

पिता ने कहा “ अब बाहर निकल कर पीछे देखो, देखो जो लोग हिम्मत हार गए वे अभी तक तूफ़ान में घिरे हुयें हैं! तुमने हार नहीं मानी, इसीलिए तुम्हारा तूफान ख़त्म हो गया!”

The Moral of Hindi Story is

Just because everyone else, even the strongest, gives up. You don’t have to….if you keep going, soon your storm will be over and the sun will shine upon your face again.

सभी हिंदी कहानियों की लिस्ट यहाँ है।
List of Inspiring Hindi Stories

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com