Hindi Story: Love Passbook in Hindi प्यार की पासबुक

दोस्तों को शेयर कीजिये
Hindi Story - Marriage in Hindi
Hindi Story: Love Passbook in Hindi प्यार की पासबुक

Hindi Story: Love Passbook in Hindi

हिंदी कहानी : प्यार की पासबुक

जेकलिन की शादी आज विलियम से हो रही थी, वह बहुत खुश थी। बिदाई के समय जेकलिन की माँ ने उसे एक नए बैंक अकाउंट की पासबुक दी, जिसमे 1000 डॉलर्स जमा थे।

उसकी माँ ने कहा “जेकलिन! यह पासबुक लो, इसमे तुम अपनी शादी शुदा ज़िन्दगी का रिकॉर्ड रख सकती हो!, जब कभी भी तुम्हारी ज़िन्दगी में ख़ुशी और यादगार लम्हें आयें, तो इस बैंक खाते में कुछ रकम जमा करवा देना! और जमा रकम के आगे, उस अच्छे पल के बारे में लिखना।

जितनी अच्छी घटना हो, उतनी ज्यादा रकम इसमें डालना! इसमें पहली रकम मेने तुम्हारे लिए जमा कर दी है, आगे तुम विलियम के साथ इसमें रकम जाम कराते रहना! कुछ सालों बाद जब तुम इसे पढ़कर देखोगी तो तुम्हे आश्चर्य होगा!”।

Hindi Story - Love Passbook
Hindi Story: Love Passbook in Hindi प्यार की पासबुक

जेकलिन ने यह बात विलियम को भी बता दी। दोनों को माँ का यह आईडिया अच्छा लगा और वे सोचने लगे की अगला डिपोजिट हम कब करेंगे।

कुछ समय बाद उनकी पास बुक में कुछ इस तरह लिखा था

7 फरवरी : 100 $, शादी के बाद विलियम का पहला बर्थडे!

1 मार्च : 300 $, जेकलिन की सेलेरी बढ़ने की ख़ुशी में!

20 मार्च : 200 $ बाली द्वीप पर छुट्टियाँ बितायीं !

15 अप्रेल : 2000 $ जेकलिन के प्रेग्नेंट होने की ख़ुशी में!

1 जून : विलियम के प्रोमोशन की ख़ुशी में!

…… और इसी तरह …….

कुछ सालों तक सब कुछ ठीक चला, पर फिर दोनों में छोटी छोटी बातों पर झगडा होने लगा! वे आपस में कम बात करने लगे और काम में लगे रहते। हालत यहाँ तक बिगड़ गए की दोनों को अपनी शादी पर अफ़सोस होने लगा! ।

एक दिन जेकलिन ने अपनी माँ से कहा “माँ अब हम दोनों साथ नहीं रह सकते, हम तलाक लेने पर राज़ी हो गएँ हैं, मुझे समझ नहीं आता की मेने ऐसे आदमी से शादी क्यों की!”।

माँ ने कुछ निराश होते हुए समझाया “ठीक है अगर तुम दोनों ने फैसला कर ही लिया है तो तुम एसा ही करो, लेकिन तुम्हे याद है उस पासबुक के बारे में जो मेने तुम्हे दी थी?”

जेकलिन ने कहा “हाँ, उसमे काफी रकम जमा है!”

माँ ने कहा “ठीक है तो तुम वह सारी रकम निकल लो और खर्च कर दो, इस असफल शादी का कोई रिकॉर्ड तुम अपने पास मत रखो!”

जेकलिन ने सोचा यह ठीक है इसलिए वह बैंक गयी। जब वह खाता बंद करवाने के लिए बैंक की कतार में खड़ी थी, तब उसने पासबुक को पढ़ा। पुरानी अच्छी बातों की यादें उसके मन में ताज़ा होती गयीं। विलियम और अपने बच्चे के साथ बिताये हुए खुशियों के वह सारे अनमोल पल उसकी आँखों के सामने घूमने लगे, उसकी ऑंखें नम हो गयीं। वह घर लोट गयी।

घर पहुंचकर उसने वह पास बुक विलियम को दिखाईं और कहा की हमें यह बचत के सारे पैसे डायवोर्स के पहले खर्च कर देने चाहिए! ।

अगले दिन शाम को विलियम ने पासबुक जेकलिन को वापस दे दी।

जेकलिन ने उसमे 5000 $ का एक नया डिपोजिट देखा! जिसके आगे विलियम ने लिखा था “आज मेने जाना की में तुमसे कितना प्यार करता हूँ, तुम कितनी खुशिया मेरी ज़िन्दगी में लायी हो!”

सभी हिंदी कहानियों की लिस्ट यहाँ है।
List of Motivational Hindi Stories

Hindi Story, Short love story in Hindi, Hindi Love story, Hindi Short love story, Love story in Hindi, sweet love story in Hindi, happy marriage story in Hindi, Hindi happy marriage story, Hindi husband wife story, pati patni ki kahani, Emotional hindi story,

दोस्तों को शेयर कीजिये

One thought on “Hindi Story: Love Passbook in Hindi प्यार की पासबुक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com