मुंहासे एक्ने का इलाज acne remedies
एक्ने किसे कहते हैं
चेहरे पर धब्बे कील मुंहासे होना इस बीमारी को एकने Acne कहा जाता है यह एक जीर्ण ज्वलनकारी इन्फ्लेमेटरी त्वचा रोग है, इस रोग में चेहरे, कंधे, गर्दन, छाती और कमर में धब्बे, कील, मुंहासे, फुंसियां आदि हो जाती है किशोर अवस्था में अक्सर यह त्वचा रोग देखने में आता है, वेसे तो यह रोग उम्र की किसी भी अवस्था में हो सकता है केवल अमेरिका में ही 50 मिलियन लोग इस से ग्रसित हैं, यह त्वचा रोग खतरनाक नहीं है परंतु यह त्वचा पर दाग धब्बे छोड़ जाता है जिससे व्यक्ति की सुंदरता प्रभावित होती है.
चेहरे पर कील मुंहासे क्यों होते हैं?
मुंहासे Acne के लिए होम रेमेडीज घरेलू इलाज
वैसे तो किल मुहांसे और एक्ने में कई घरेलू इलाज और होम रेमेडीज प्रचलित है परंतु सभी का असर वैज्ञानिक रिसर्च के द्वारा प्रमाणित नहीं है
कील मुहांसों पर डाइट आहार का प्रभाव
वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाया है कि जो लोग विटामिन ए विटामिन और जिंक युक्त आहार लेते हैं वे और कील मुहासों से बचे रहते हैं एक और अज्ञान में पता चला है कि रक्त में शर्करा की मात्रा तेजी से बढ़ा देने वाले आहार लेने से पिंपल्स होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए अगर आप कील मुहांसों से बचना चाहते हैं तो अपने आहार में विटामिन ए विटामिन को शामिल कर लें और ऐसे खाद्य पदार्थों को लेना बंद कर दे जो आपके रक्त में शर्करा की मात्रा को तेज गति के साथ बढ़ा देता है
टी ट्री ऑयल
इंडियन जर्नल आफ डर्मेटोलॉजी एक अध्ययन में पता चला है कि टी ट्री ऑयल हल्का और मध्यम दर्जे का ठीक हो सकता है
चाय एवं हरी चाय पीने से मुहासे ठीक होते हैं
रिसर्च में इस तरह के कुछ प्रमाण प्राप्त हुए हैं इससे पता चलता है कि हरी चाय में पाए जाने वाले पॉलिफिनॉल्स मुहासे ठीक करने में मदद कर सकते हैं इस अध्ययन में चाय की पत्तियों से योगी की निकाल कर मरीजों को दिया गया जिसका अच्छा असर हम पर देखने को मिला
Moisturizers जलन कम करते हैं
Moisturizers यूज करने से कील मुंहासे मैं दर्द और जलन में कमी आ सकती है ऐसे Moisturizers जिनमें एलोवेरा का इस्तेमाल किया गया हो उससे जलन में काफी फायदा होता है.
कील मुंहासे और एक्ने का इलाज
किल मुहांसे और एक्ने का इलाज इस बात पर निर्भर करता है किलो कितना गंभीर है
हल्के कील मुहासों का इलाज
हल्के किस्म के कील मुंहासे सामान्यतः उपयोग की जाने वाली दवाइयां सेट किए जा सकते हैं जैसे की जेल साबुन क्रीम लोशन जो कि त्वचा को साफ करते हैं, क्रीम और लोशन संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त है जबकि अल्कोहल युक्त जेल ऑइली स्किन के लिए ठीक होते हैं
कील मुहांसों की दवाइयों में यह तो तो पाए जाते हैं
- Resorcinol: यह तत्व ब्लैक हेड्स और किलों कोको खत्म करता है
- Benzoyl peroxide: यह तत्व व्यक्ति गया को मारता है नहीं सोचा बनने में सहायता करता है और शिवम के प्रोडक्शन को कम करता है
- Salicylic acid: यह तत्व जलन और सूजन कम करता है
- Sulfur: सल्फर भी त्वचा रोगों में फायदा करता है
- Retin-A: यह तत्व त्वचा के बंद हुए छिद्रों को खोलता है
- Azelaic acid: यह एसिड बैक्टीरिया की ग्रोथ को कम करता है और त्वचा की कोशिकाओं को मजबूत करता है
तो अगर आप कील मुहांसों के लिए कोई तेल या क्रीम का उपयोग कर रहे हो तो उसमें चेक कर लीजिए कि यह उपरोक्त वर्णित तत्व उसमें है या नहीं
साथ ही साथ यह सलाह भी दी जाती है कि सबसे पहले कम क्षमता की दवाइयां और जेल का उपयोग करना चाहिए कई बार उच्च क्षमता की दवाइयां और जेल त्वचा पर इरिटेशन पैदा कर सकते हैं
मध्यम दर्जे और अत्यधिक तीव्र एक्ने का इलाज
मध्यम दर्जे और अत्यधिक 3 एक्ने का इलाज हमेशा किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ डर्मेटोलॉजिस्ट की देखरेख में किया जाना चाहिए यही आपको सही दवाइयां क्रीम लोशन स्काइप कर सकते हैं यह विशेषज्ञ आपको कई एंटीबायोटिक भी देते हैं जिससे त्वचा रोग में फायदा होता है
कील मुंहासे और एक्ने का इंजेक्शन
इतने की अपील की व्यवस्था में त्वचा रोग विशेषज्ञ इंजेक्शन के द्वारा भी इलाज करते हैं यह इंजेक्शन कॉर्टिकोस्टेरॉइड Corticosteroid का होता है, की दवाई जलन कम कर चिकित्सा में तेजी से सुधार ला सकती है
कील मुंहासे और एकने में एंटीबायोटिक्स
त्वचा रोग विशेषज्ञ एक भी नहीं और कील मुंहासे में एंटीबायोटिक सब्सक्राइब करते हैं सामान्यता है यह कोर्स छह में छह माह तक चलता है एंटीबायोटिक सेक्टर की ग्रोथ को कम करते हैं और त्वचा की जलन को कम करते हैं सामान्यतः इतने में Erythromycin and tetracycline एंटीबायोटिक दिए जाते हैं