रेड क्रॉस सोसायटी के सर्टिफिकेट कोर्स और फायदे

red cross ke course
दोस्तों को शेयर कीजिये

रेड क्रॉस ट्रेनिंग की आवश्यकता

 आपातकालीन परिस्थिति  इमरजेंसी में क्या करना चाहिए?

red cross emergency course

क्या आप और आपके परिवार के सदस्य यह जानते हैं कि आग लग जाने की स्थिति में क्या करना है?

क्या आप जानते हैं कि तेज तूफान से बचने के लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए?

अचानक भूकंप आ जाने पर आप अपने आप को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं?

क्या आप जानते हैं कि मधुमक्खी के काटने यह किसी और कीट के काटने पर आपको तुरंत क्या करना है?

क्या आप जानते हैं कि आग से जल जाने पर आपको क्या करना है?

क्या आप जानते हैं कि अचानक कोई बच्चा स्विमिंग पूल में डूबने लगे तो आपको क्या करना है?

क्या आप जानते हैं कि परिवार में किसी को अचानक हार्ट अटैक आने पर क्या करना है?

दोस्तों यह और एसी कई आपातकालीन स्थितियां हमारे जीवन में कभी भी आ सकती हैं यह आपातकालीन स्थिति या हमें बहुत अधिक नुकसान पहुंचाती हैं लेकिन सोचिए अगर हम पहले से यह जानते हैं कि इन परिस्थितियों में हमें क्या कदम उठाना है तो हमारा नुकसान कम से कम होगा.

 

रेड क्रॉस ट्रेनिंग की आवश्यकता

आपदा किसी भी प्रकार की हो सकती है कुछ आपदायें  प्राकृतिक होती  हैं और कुछ मनुष्य द्वारा निर्मित. अगर आप यह जानते हैं कि आपका परिवार  आपातकालीन परिस्थितियों से निबटने में सक्षम हे, तथा उन्हें व्यावहारिक शिक्षा प्राप्त है  तो आप एक निश्चिंत जीवन जी सकते हैं. क्योंकि इस प्रकार की शिक्षा स्कूल कालेजों में नहीं दी जाती है इसलिए एक ऐसी संस्था की जरूरत है जोकि आम जनता को  व्यवहारिक शिक्षा दे सके.  क्षेत्र में कई संस्थाएं काम कर रही हैं रेड क्रॉस सोसायटी उनमें सबसे अग्रणी है

अमेरिकन रेड क्रॉस सोसायटी एक ऐसी संस्था है जो सामान्य जनता और संस्थाओं के कर्मचारियों को इस बात की ट्रेनिंग देती है की आपातकालीन परिस्थितियों के पहले, आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान, और इनके बाद क्या करना चाहिए. इस तरह की ट्रेनिंग प्रत्येक व्यक्ति और परिवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शिक्षा जीवन को बचाने वाली शिक्षा है.

रेड क्रॉस कौन कौन से कोर्स संचालित करता है?

 रेड क्रॉस सोसायटी कई प्रकार के कोर्स संचालित करती है जिसमें आपदाओं  और विप्पतियों से बचने और उबरने  के बारे में व्यावहारिक शिक्षा दी जाती है. रेड क्रॉस सोसायटी के विभिन्न  कोर्सेज के दौरान  अनुभवी प्रशिक्षक  सारी क्रियाविधि स्वयं करके  बताते हैं जिससे व्यक्ति को सीखने में आसानी होती है. यह किताबी ज्ञान से बिल्कुल अलग होता है क्योंकि क्रिया विधि को स्वयं होते हुए देखकर विद्यार्थी कर्म द्वारा सीखता है जो कि उसे हमेशा याद रहता है एवं वह विपत्ति के समय इस ज्ञान का उपयोग तुरंत कर सकता है

 रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित किए जाते हैं, यह कोर्स प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत उपयोगी हैं तथा दैनिक जीवन में बहुत काम आते हैं इससे ना केवल व्यक्ति स्वयं की अपने परिवार वालों की बल्कि पूरे समाज की काफी मदद कर सकता है.

 रेड क्रॉस फर्स्ट एड ट्रेंनिंग

red cross ke course first aid

चोट लगने या किसी आकस्मिक बीमारी होने पर हम तुरंत डॉक्टर को बुलाते हैं लेकिन जब तक कोई मेडिकल प्रोफेशनल आए तब तक  हमें मरीज से किस प्रकार सहायता करनी चाहिए यह फर्स्ट एड ट्रेनिंग में सिखाया जाता है फर्स्ट एड ट्रेंनिंग एक जीवन रक्षक शिक्षा है क्योंकि कई बार डॉक्टर के आने में देर हो जाती है ऐसे में अधिक रक्त बहने जहर फैलने से मरीज की मौत हो सकती है लेकिन अगर उसे फर्स्ट एड दे दिया जाए तो उसकी जान बच सकती है इसलिए फर्स्ट एड ट्रेंनिंग अत्यंत उपयोगी है

 रेड क्रॉस सीपीआर CPR ट्रेनिंग

red cross ke course CPR training

 सीपीआर CPR ट्रेनिंग का फुल फॉर्म Cardiopulmonary Resuscitation (CPR) यह एक आपातकालीन प्रक्रिया है किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने यह दिल की धड़कन बंद हो जाने पर यह आपातकालीन प्रक्रिया सीपीआर दी जाती है इसके अंतर्गत सीने पर दबाव बनाकर  कृतिम साँस दी जाती है यह भी एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है और हर व्यक्ति को इसे सीखना चाहिए

रेड क्रॉस AED ट्रेनिंग

red cross ke course AED training

 अचानक हृदयाघात होने पर दिल की धड़कन बंद हो जाती है, Automated external defibrillator (AED) एक इलेक्ट्रॉनिक  यंत्र होता है  जिसके जरिए  बंद हुए ह्रदय को इलेक्ट्रिसिटी चार्ज देकर  फिर से शुरू किया जाता है.  रेड क्रॉस द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग में यह भी एक बहुत लाभकारी ट्रेनिंग है.

रेड क्रॉस बच्चों की देखभाल बेबी सीटिंग कैरिंग की ट्रेनिंग

red cross ke course Baby sitting training

छोटे बच्चों की देखभाल बहुत सावधानी से की जानी चाहिए  उनके खान-पान का भी ठीक तरह से ध्यान रखा जाना जरूरी है आजकल बड़े शहरों में बेबी सीटिंग प्रोफेशनल की मदद लेना बहुत आम बात है ज्यादातर माता-पिता यह चाहते हैं कि जब वह काम पर जाएं तो एक प्रोफेशनल बेबीसिटर   जिसने रेड क्रॉस सोसायटी की ट्रेनिंग  का सर्टिफिकेट लिया हो वहीं उनके बच्चे की देखभाल करें.  इसलिए अगर आप बेबी सिटर बनना चाहते हैं तो  आपके लिए रेड क्रॉस सोसाइटी का यह कोर्स बहुत उपयोगी है

रेड क्रॉस सुरक्षित तैराकी की ट्रेनिंग

red cross ke course swimming training

 तैरते समय स्विमिंग पूल में कई बार आपातकालीन परिस्थिति निर्मित हो सकती है किसी छोटे बच्चे के पेट में अधिक पानी जा सकता है ऐसे में उसे तुरंत मदद की आवश्यकता होती है अगर उसके सारा पानी नहीं निकाला जाए तो यह उसके लिए खतरनाक हो सकता है  रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सुरक्षित रूप से की जाती है तथा सिखाया जाता है कि आपातकालीन परिस्थितियों में क्या करना है

रेड क्रॉस CNA ट्रेनिंग

red cross Nurse assistant training

CNA  ट्रेनिंग Nurse assistant training नर्स असिस्टेंट ट्रेनिंग रेड क्रॉस का एक बहुत अच्छा कोर्स है वर्तमान समय में हेल्थ केयर सेक्टर में नर्स असिस्टेंट की काफी डिमांड है कई मरीजों, वृद्ध लोगों, और अस्पताल में नर्स असिस्टेंट की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको रेड क्रॉस सोसाइटी का यह उपयोगी कोर्स नर्स असिस्टेंट ट्रेनिंग अवश्य प्राप्त करना चाहिए

रेड क्रॉस BLS ट्रेनिंग

red cross ke course BLS training

बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग रेड क्रॉस सोसायटी का जीवन रक्षक कोर्स है इस उपयोगी कोर्स में आपातकालीन स्थितियों में किसी व्यक्ति की जान बचाने की ट्रेनिंग दी जाती है

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

One thought on “रेड क्रॉस सोसायटी के सर्टिफिकेट कोर्स और फायदे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com