बादाम का पेड़ उगाने की सम्पूर्ण जानकारी
क्या आप भी अपने बगीचे में बदाम का पेड़ लगाना चाहते हैं यदि हां तो आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा क्योंकि बादाम के पेड़ का काफी ध्यान रखना जरूरी होता है तभी वह फल देता है बिना उचित देखभाल सही मौसम के ना होने के कारण बदाम का पौधा विकसित नहीं होता है.
बादाम के पेड़ के उगने के लिए उचित परिस्थितियां
बादाम का पेड़ गर्म और कम वर्षा वाले स्थानों में पाया जाता है, मध्य पूर्व के देश और दक्षिण एशिया के देश इसमें शामिल हैं, ऐसा स्थान जहां अधिक गर्मी पड़ती है और ठंड बहुत कम पड़ती है, वर्षा भी कम मात्रा में होती है वहां बदाम का पेड़ आसानी से पनप सकता है. ठंडे देशों में बदाम का पेड़ नहीं लगाया जा सकता है.
बादाम के पेड़ उगाने के तरीके
बादाम के पेड़ को लगाने के लिए आपके पास दो ऑप्शन हैं, या तो आप बादाम से बादाम का पेड़ लगा सकते हैं या फिर आप नर्सरी से बदाम के पौधे खरीदकर बदाम का पेड़ अपने बगीचे में लगा सकते हैं अगर आप सीधे बदाम से पेड़ उगायेंगे तो इसमें काफी समय लगता है, इसकी तुलना में नर्सरी से खरीदे हुए पौधे स्वस्थ पौधे को लगाना आसान होता है पर यह उपाय थोड़ा खर्चीला है क्योंकि नर्सरी से आपको बदाम के पौधे थोड़े अधिक कीमत में मिलेंगे उगाते समय आप को इस बात का भी ध्यान रखना है कि जो बादाम आप बीज के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं वह मीठे होना चाहिए, क्योंकि कुछ बादाम कड़वे भी होते हैं और इन्हें उगाने से आपको कुछ फायदा हासिल नहीं होगा, आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कुछ मीठे बादाम वाले पौधों में फल नहीं आते अतः आप किसी विशेषज्ञ की सलाह लें तो उचित होगा.
बदाम का पेड़ लगाने की जगह
बादाम के पेड़ वहां पनपते हैं जहाँ बहुत ज्यादा धूप आती है, पेड़ लगाने से पहले ऐसी जगह खोजें जहां बहुत अधिक धूप आती हो और खुली जगह हो, पहले आप को बदाम का पौधा एक छोटे गमले में लगाना चाहिए फिर उसे सही जगह पर प्लांट कर देना चाहिए, पौधा लगाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि पानी का उचित निकास हो रहा हो पानी जमा होने पर पौधे की जड़ें खराब हो जाती है और पोधा नहीं पनपता है.
बादाम के पेड़ को कितना पानी देना चाहिए
पौधा लगाने के तुरंत बाद आपको बहुत सारा पानी देना चाहिए और मिट्टी को पूरी तरह गिला कर देना चाहिए इसके बाद आपको जैसे-जैसे पौधा बड़ा होता है रेगुलरली पानी देते रहना चाहिए, बादाम का पेड़ गर्म इलाकों में पाया जाता है परंतु यह रेगिस्तान का पौधा नहीं है अतः इसके बढ़ने के लिए पानी की आवश्यकता होती है इसलिए उचित मात्रा में पानी देना होगा, आपको प्रत्येक बादाम के पौधे को हफ्ते में एक बार पानी अवश्य दें बादाम के बढ़ते हुए पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत होती है इसके लिए ड्रिप इरीगेशन सिस्टम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
बदाम के पौधे को कितनी खाद चाहिए ?
बादाम के पौधे को उचित मात्रा में खाद देना चाहिए थोड़ी मात्रा में नाइट्रोजन कुछ हफ्ते के अंतराल से देना चाहिए और थोड़ी मात्रा में यूरिया भी देना चाहिए खाद के बाद आपको पानी भी देना चाहिए ताकि पौधे की तेजी से विकास हो सके.
बादाम का पौधा कितने सालों में फल देता है?
बादाम के पेड़ से फल प्राप्त करने के लिए आपको 5 वर्षों का इंतजार करना होगा, सामान्यतः यह इंतजार 5 वर्षों का होता है 5 वर्षों में बादाम का पौधा फल देने लगता है, अलग-अलग जातियों के हिसाब से यह समय काल बढ़ भी सकता है, किसी-किसी बदाम की प्रजाति का पेड़ 12 साल में भी फल देता है, एक पूर्ण विकसित बादाम का पेड़ करीब 40 पाउंड बदाम आपको एक सीजन में दे सकता है, एक बार बदाम का पेड़ फल उत्पन्न करने लग जाए तो यह प्रत्येक वर्ष फल देता है और 50 वर्षों तक लगातार फल देता रह सकता है.
बादाम के पेड़ में परागण का बड़ा महत्व है, अगर आप बादाम के पेड़ लगा रहे हैं और बदाम प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको परागण का बड़ा ध्यान रखना होगा, ध्यान रखिए हर बादाम का पेड़ फल उत्पन्न नहीं करता है जब तक के परागण की प्रक्रिया ना हो, परागण प्राप्त करने के लिए आपको अलग-अलग प्रजाति के पेड़ पास पास लगाने होंगे जिससे कि मधुमक्खियां और अन्य कीट पतंगों द्वारा परस्पर परागण की प्रक्रिया पूरी हो सके और बदाम का पेड़ फल दे सके, यह अत्यंत आवश्यक हे, ध्यान रखिए बिना परागण के बदाम का पेड़ फल नहीं देगा.