खगोल विज्ञान शब्दकोश  Astronomy dictionary in hindi

Astronomy dictionary in hindi, Most used terms in astronomy in hindi, Meaning of terms of astronomy in hindi, terms of astronomy in hindi, खगोल विज्ञान शब्दकोश, dictionary of astronomy in hindi
दोस्तों को शेयर कीजिये

एस्ट्रोनॉमी के मुश्किल शब्द Most used terms in astronomy in hindi

( Most used terms in astronomy in hindi Meaning of terms of astronomy in hindi, terms of astronomy in hindi)

एस्ट्रोनॉमी खगोल विज्ञान में अक्सर कई शब्द बार बार उपयोग में किए जाते हैं, कई बार हमें इन टर्म्स का,  इन खास शब्दों का मतलब पता नहीं होता है जिससे कि हम खगोल विज्ञान के लेखों को या समाचारों को समझ नहीं पाते, हम यहां खगोल विज्ञान में बार बार उपयोग किए जाने वाले खास शब्दों astronomy terms की एक छोटी सी डिक्शनरी शब्दकोश दे रहे हैं, अभी तो हम इसमें केवल कुछ ही शब्दों की व्याख्या प्रस्तुत कर रहे हैं, लेकिन हम इस खगोल विज्ञान के शब्दकोष को विस्तृत करते रहेंगे,  हमें आशा है कि हमारी यह Astronomy dictionary in hindi हिंदी खगोल विज्ञान हिंदी शब्दकोश धीरे-धीरे बढ़ कर बहुत विशाल और उपयोगी हो जाएगा.

नए शब्द जोडीये खगोल विज्ञान हिंदी शब्दकोश  Astronomy dictionary में 

जब भी आप किसी खगोल विज्ञान के नए शब्द को सुनें या पढ़ें जिसका मतलब आपको समझ में ना आता हो तो आप इस पेज पर आकर उस शब्द को खोजिए, यहां हम खगोल विज्ञान के प्रमुख शब्दों की व्याख्या प्रस्तुत करेंगे,  यदि आपको वह शब्द नहीं मिलता है तो कृपया उसे कमेंट में अवश्य लिखें, ताकि हम तुरंत उस शब्द को इस खगोल विज्ञान शब्दकोश में शामिल कर पाएं.

खगोल विज्ञान हिंदी शब्दकोश  Astronomy dictionary in hindi

Astronomy dictionary in hindi, Most used terms in astronomy in hindi, Meaning of terms of astronomy in hindi, terms of astronomy in hindi, खगोल विज्ञान शब्दकोश, dictionary of astronomy in hindi

Astronomy

खगोल विज्ञान शास्त्र  इस विज्ञान के अंतर्गत ब्रह्मांड का अध्ययन किया जाता है

Astrology

ज्योतिष विद्या  यह मिथक विज्ञान है जिसके द्वारा लोगों के भविष्य जानने का झूठा दावा किया जाता है

Astronaut

अंतरिक्ष यात्री,  जो व्यक्ति अंतरिक्ष में यात्रा करते हैं उन्हें एस्ट्रोनॉट कहते हैं

Astronomer

खगोल वैज्ञानिक वह वैज्ञानिक जो ब्रह्मांड का अध्ययन करते हैं उन्हें खगोल विज्ञानी किया इसका नाम और कहते हैं

Asteroid

छोटी चट्टान छोटा ग्रह जो सूर्य का चक्कर लगाता है उसे एस्टेरॉइड कहते हैं

Astronomical Unit

पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी को एस्टॉनोमिकल यूनिट कहते हैं इसे AU से प्रदर्शित करते हैं

Astrophysics

विज्ञान की वह शाखा जिसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री के द्वारा ब्रह्मांड का अध्ययन किया जाता है

Atmosphere

किसी तारे या ग्रह के आस पास पाए जाने वाले ग्रहण देशों के आवरण को एटमॉस्फेयर या वातावरण कहते हैं

Binary star

 2 तारों का समूह जब दो तारे एक दूसरे की परिक्रमा करते हैं तो इन्हें बायनरी स्टार कहते हैं

Black Hole

सुपरनोवा तारों के विस्फोट के बाद बनने वाले कृष्ण विवर तारे इन तारों में अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण होता है उससे के प्रकाश भी इनके अंदर से नहीं निकल पाता

Constellation

तारों के समूह को कांस्टेलेशन तारामंडल कहते हैंकहते हैं,  

Cosmonaut

अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले इंसानों को कॉस्मोनॉट या अंतरिक्ष यात्री कहते हैं

Clusters

तारों या गैलेक्सी ओं के समूह को क्लस्टर कहते हैं जो कि आपस में गुरुत्वाकर्षण की वजह से एक दूसरे के नजदीक रहते हैं

Comet

पुच्छल तारा,  बर्फ और धूल के कण के छोटे-छोटे पिंड जो कि सूर्य का चक्कर लगाते हैं तथा सूर्य के पास आने पर यह चमकने लगते हैं

Corona

कोरोना सूर्य के वातावरण का सबसे ऊपरी हिस्से को कोरोना कहते हैं

Corona graph

एक विशेष प्रकार का टेलीस्कोप जिससे कि  सूर्य के कारणों का अध्ययन किया जाता है

Cosmology

ब्रह्मांड को समझने और व्याख्या करने के  विज्ञान को कॉस्मोलॉजी कहते हैं

Eclipse

जब किसी एक पिंड को आकाश में दूसरे पिंड द्वारा ढक लिया जाता है या फिर पृथ्वी की छाया से किसी पिंड पर पड़ती है तो इस घटना को ग्रहण या क्लिप्स कहते हैं

Galaxy

तारों  अंतर तार किए देशों और धूल के कणों के समूह को गैलेक्सी कहते हैं

Kelvin

यह तापमान मापने की एक इकाई है जीरो डिग्री केल्विन – 273 डिग्री सेल्सियस 4 – 459 पॉइंट 4 डिग्री फॉरेनहाइट के बराबर होता है

Light Year

प्रकाश वर्ष प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी को प्रकाश वर्ष कहते हैं यह लगभग क्षेत्रीय लर्न 6 ट्रिलियन  मील के बराबर फासला होता है

Meteor

जब कोई धूल का कारण पृथ्वी के वायुमंडल में आकर जलकर चमकने लगता है तो उसे नीति और कहते हैं

Meteorite

जब  अंतरिक्ष से कोई पत्थर या चट्टान पृथ्वी के वायुमंडल मैं आकर  जलने लगती है तथा वह आकर पृथ्वी के सतह पर गिर जाती है तो इसे मेटियोरॉइड कहते हैं

Milky Way

मिल्की वे हमारी गैलेक्सी का नाम है

Nebula

आकाशगंगा में पाए जाने वाले फूल और गैसों के बादल को नेबुला कहते हैं

Parsec

यह दूरी नापने की इकाई है जो कि 3.2 सिक्स प्रकाश वर्ष के बराबर होती है

Planet

द्रव्यमान का गोलाकार किसी तारे का चक्कर लगाते हैं अजीत का अपना वातावरण होता है

Satellite

उपग्रह किसी ग्रह के चक्कर लगाने वाले किसी छोटे पिंड या उपकरण को सेटेलाइट कहते हैं

Shooting Star

टूटता तारा जब कोई धूल का कारण पृथ्वी पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करके चलने लगता है तो इस से टूटता हुआ तारा या शूटिंग स्टार कहते हैं

Solar System

सूर्य और उसके आसपास चक्कर लगाने वाले ग्रहों  उपग्रहोंग्रहों चट्टानों धूमकेतु आदि को सौरमंडल कहते हैंउल्का पिंडों

Star

स्वयं का प्रकाश उत्पन्न करने वाला ऐसा पिंड जो कि नाभिकीय संलयन प्रक्रिया से उर्जा को उत्पन्न करता है तारा कहलाता है

space

व्योम ब्रह्मांड में पाए जाने वाले खाली स्थान एवं को स्पेस कहते हैं

Spaceship

अंतरिक्ष यान-  अंतरिक्ष में जाने वाले वाहन को अंतरिक्ष यान कहते हैं

Sun Spots

सूर्य धब्बे – सूर्य पर पाए जाने वाले काले धब्बों को सनी स्पोर्ट्स कहते हैं

Supernova

जब कोई तारा विस्फोट इस होता है तो उसे सुपरनोवा कहते हैं

Astronomy dictionary in hindi, Most used terms in astronomy in hindi, Meaning of terms of astronomy in hindi, terms of astronomy in hindi, खगोल विज्ञान शब्दकोश, dictionary of astronomy in hindi

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com