संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी बाल्ड ईगल
संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी बाल्ड ईगल है, बाल्ड ईगल को सन 1782 में अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया था, यह बाज़ की है एक प्रजाति होती है, इसके सर पर बहुत कम पंख होते हैं इसीलिए इसका नाम बाल्ड ईगल यानी कि गंजा बाज रखा गया है.
सभी प्रकार के बाज़ पक्षियों में बाल्ड ईगल सबसे बड़े आकार का होता है, बाल्ड ईगल केवल उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप में ही पाया जाता है, यह उप आर्कटिक क्षेत्र से लेकर उत्तरी अमेरिका के कैलिफोर्निया के तटों तक पाया जाता है, यह शानदार बाज़ उत्तरी अमेरिका में अलग-अलग प्रकार के जंगलों और आवासीय क्षेत्रों में रहता है, मछली ही इसका मुख्य भोजन स्रोत है, परन्तु बाल्ड ईगल छोटे जंतुओं का शिकार करने और मृत जानवरों का मांस खाने के लिए भी प्रसिद्ध है.
सन 1960 में बाल्ड ईगल की संख्या बहुत कम हो गई थी, और यह विलुप्ती के कगार पर पहुंच गए थे तब इनकी संख्या एक हजार के लगभग ही बची थी, इसका मुख्य कारण मनुष्य के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला डीटीटी रसायन था, वैज्ञानिकों द्वारा पता लगाया गया था कि डीडीटी रसायन के द्वारा पक्षियों के अंडों की बाहरी खोल बहुत पतली हो जाती है जिससे कि यह बहुत जल्दी टूट जाते हैं और पक्षियों के बच्चे पूरी तरह विकसित नहीं हो पाते, इसी वजह से बाल्ड ईगल की संख्या में दिन-ब-दिन गिरावट आती जा रही थी. जब उत्तरी अमेरिका में इस रसायन को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया तब बल्ड इगल की संख्या में कुछ बढ़ोतरी देखी गई, डीडीटी रसायन के उपयोग पर प्रतिबंध के बाद 7 से 8 सालों में इनकी संख्या दोगुनी होती गई, वर्तमान समय में ये बाज़ पूरे उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रिय पक्षी बाल्ड ईगल के बारे में कुछ रोचक तथ्य
बाल्ड ईगल बाल्ड यानि गंजा नहीं होता, इसके सर पर कम पंख पाए जाते हैं,
बाल्ड ईगल का घोसला बहुत बड़ा होता है, इस के घोसले का व्यास 5 से 6 फीट होता है इस घोसले की गहराई 2 से 4 फीट होती है, जिस पेड़ पर घोंसला बनाया जाता है अगर वह मजबूत है तो बाल्ड ईगल इस घोंसले का कई बार उपयोग करते हैं हर साल ये इस घोसले को थोड़ा और बड़ा करते और मजबूत करते जाते हैं इसलिए साल दर साल यह इनके घोसले बड़े होते जाते हैं.
1970 में बाल्ड ईगल एक संकटग्रस्त प्रजाति था, परंतु अब इनकी संख्या पर्याप्त हो गई है सन 2007 में इन्हें संकटग्रस्त प्रजाति की सूची से बाहर कर दिया गया है.
बाल्ड ईगल को सन 1782 में अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया था, इसका कारण यह है कि रोमन साम्राज्य के काल से ही बाज़ को शक्ति और सत्ता का प्रतीक माना जाता रहा है
बाल्ड ईगल की आंखों में दो फोकस होते हैं जिससे कि यह सामने और आसपास दोनों तरफ एक साथ देख सकता है.
नर बाल्ड ईगल मादा बाल्ड ईगल से 25% छोटा होता है
शिकार करते समय गोता लगाते हुए बाल्ड ईगल की रफ्तार 100 मील प्रति घंटा होती है, सामान्य रूप से उड़ते हुए यह 30 मील प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ते हैं
बाल्ड ईगल के घोंसले पर कई प्रकृति प्रेमियों द्वारा वेब केम लगाए गए हैं, इंटरनेट का उपयोग करके कई प्रकृति प्रेमी बाल्ड ईगल को लाइव देख सकते हैं
Bald eagle hindi, national bird of america, national bird of us, america ka rashtriya pakshi, ganja baaz, facts about bald eagle in hindi,