Beneficence quotes in Hindi
परोपकार पर अनमोल वचन
Quote1 in Hindi:
अष्टादस पुराणेषु , व्यासस्य वचनं द्वयम् ।
परोपकारः पुण्याय , पापाय परपीडनम् ॥
अट्ठारह पुराणों में व्यास जी ने केवल दो बात कही है ; दूसरे का उपकार करने से पुण्य मिलता है और दूसरे को पीडा देने से पाप ।
Quote2 in Hindi:
पिबन्ति नद्यः स्वमेय नोदकं , स्वयं न खादन्ति फलानि वृक्षाः ।
धाराधरो वर्षति नात्महेतवे , परोपकाराय सतां विभूतयः ।।
नदियाँ स्वयं अपना पानी नहीं पीती हैं। वृक्ष अपने फल स्वयं नहीं खाते हैं। बादल अपने लिये वर्षा नहीं करते हैं। सन्तों का का धन परोपकार के लिये होता है ।
Quote3 in Hindi:
जिसने कुछ एसहाँ किया , एक बोझ हम पर रख दिया ।
सर से तिनका क्या उतारा , सर पर छप्पर रख दिया ॥
— चकबस्त
Quote4 in Hindi:
समाज के हित में अपना हित है ।
— श्रीराम शर्मा , आचार्य
Quote5 in Hindi: परहित सरसि धरम नहि भाई ।
— गो. तुलसीदास
Quote6 in Hindi:
जिस हरे-भरे वृक्ष की छाया का आश्रय लेकर रहा जाए, पहले उपकारों का ध्यान रखकर उसके एक पत्ते से भी द्रोह नहीं करना चाहिए।
– महाभारत
Quote7 in Hindi:
नेकी कर और दरिया में डाल।
—-किस्सा हातिमताई
List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट
Search Tags
Quotes about Beneficence in Hindi, Beneficence in Hindi, Beneficence quotes in Hindi, Hindi Quotes on Beneficence, Thoughts about Beneficence in Hindi, Beneficence Thoughts in Hindi, Hindi Thoughts on Beneficence, Quotations about Beneficence in Hindi, Beneficence Quotations in Hindi, Hindi Quotations on Beneficence, Beneficence Whatsapp status in Hindi, Beneficence Status in Hindi,
Paropkar Status in Hindi, Paropkar Status in Hindi, Paropkar Whatsapp Status in Hindi, Paropkar Whatsapp Status in Hindi,
परोपकार पर अनमोल वचन, परोपकारपर सुविचार, परोपकार हिंदी में, परोपकार पर कथन, परोपकार पर उद्धरण,
At last! Someone with real exirtepse gives us the answer. Thanks!
Thank u