एस्ट्रोनॉमी और स्पेस एक्सप्लोरेशन के क्या फायदे हें? Benefits of astronomy in hindi

Astronomy dictionary in hindi, Most used terms in astronomy in hindi, Meaning of terms of astronomy in hindi, terms of astronomy in hindi, खगोल विज्ञान शब्दकोश, dictionary of astronomy in hindi
दोस्तों को शेयर कीजिये

अंतरिक्ष अभियानों और एस्ट्रोनॉमी पर खर्च करने से क्या लाभ हैं. Benefits of astronomy and space exploration in hindi

Benefits of astronomy in hindi, Benefits of Space exploration in Hindi, Benefits of astronomy and space exploration in hindi, what are the benefits of space exploration in hindi, why we spending money on space exploration, why we spending money on astronomy, benefits of moon and mars exploration in hindi

वर्तमान समय में एस्ट्रोनॉमी और स्पेस एक्सप्लोरेशन यानि की अंतरिक्ष खोज का समय चल रहा है अंतरिक्ष खोज पर अरबो डालर खर्च किये जा रहे हैं, भारत ने  भी अपना पहला चंद्रयान चंद्रमा पर उतार दिया है तथा अब हम मंगल ग्रह पर अपना अंतरिक्ष यान उतारने की योजना बना रहे हैं. दुनिया के लगभग सभी देश एस्ट्रोनॉमी और स्पेस एक्सप्लोरेशन पर अरबों  डॉलर खर्च कर रहे.

ऐसे में अक्सर यह प्रश्न पूछा जाता है एस्ट्रोनॉमी का क्या फायदा है?  स्पेस एक्सप्लोरेशन का क्या फायदा है? लाखों करोड़ों डॉलर और स्पेस एक्सप्लोरेशन में खराब करने से क्या फायदा है?  इसके बजाय इन रुपयों को पृथ्वी की समस्याओं को दूर करने के लिए खर्च किया जाना चाहिए. जैसे कि गरीबी भुखमरी और बीमारियां दूर करना.

Benefits of astronomy in hindi, Benefits of Space exploration in Hindi, Benefits of astronomy and space exploration in hindi, what are the benefits of space exploration in hindi, why we spending money on space exploration, why we spending money on astronomy, benefits of moon and mars exploration in hindi

मानव सभ्यता का जो भी विकास हुआ है वह एक्सप्लोरेशन से ही हुआ है आदिमानव ने अपने आसपास  के माहौल को खोजा और उसने पृथ्वी पर कई अविष्कार किए जिससे मानव सभ्यता आगे बढ़ी, ठीक इसी तरह स्पेस एक्सप्लोरेशन से भी कई तरह के नए आविष्कार होते हैं,  नए ज्ञान की प्राप्ति होती है नई तकनीकों का विकास होता है, इस नई ज्ञान का उपयोग नई तकनीक का उपयोग पृथ्वी पर मनुष्य की बेहतरी के लिए ही होता है इसलिए एस्ट्रोनॉमी और स्पेस एक्सप्लोरेशन में खर्च करना कुछ भी गलत नहीं है.  

वास्तव में पृथ्वी पर समस्याओं गरीबी भुखमरी को खत्म करने और स्पेस एक्सप्लोरेशन में बराबर मात्रा में धनराशि लगाई जानी चाहिए इस प्रकरण में संतुलन से काम करना चाहिए अगर सारी धनराशि स्पेस एक्सप्लोरेशन में लगा दी जाए तो वह भी गलत होगा और अगर सारी धनराशि केवल गरीबी और भुखमरी दूर करने में लगाया जाए तो यह भी गलत होगा.

आइए जानते हैं कि एस्ट्रोनॉमी  स्पेस एक्सप्लोरेशन क्या क्या फायदे हैं? What are the benefits of Astronomy and space exploration in Hindi

Benefits of astronomy in hindi, Benefits of Space exploration in Hindi, Benefits of astronomy and space exploration in hindi, what are the benefits of space exploration in hindi, why we spending money on space exploration, why we spending money on astronomy, benefits of moon and mars exploration in hindi

मानव के ज्ञान में वृद्धि.

मनुष्य का जो भी विकास हुआ है  वह केवल ज्ञान की वजह से ही हुआ है,  अतः यूनिवर्स का ज्ञान प्राप्त करते रहना अत्यंत आवश्यक है एस्ट्रोनॉमी और स्पेस एक्सप्लोरेशन से मनुष्य ज्ञान में अभूतपूर्व वृधि  हुई है जिसकी तुलना किसी और विज्ञान की शाखा से नहीं की जा सकती. इससे विज्ञान के लगभग सभी शाखाओं का विकास हुआ है. इसलिए यूनिवर्स का लगातार ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमें एस्ट्रोनॉमी और स्पेस एक्सप्लोरेशन के कार्य को जारी रखना होगा.

मानव शरीर के बारे में ज्ञान की वृद्धि

अंतरिक्ष के गुरुत्वाकर्षण विहीन क्षेत्र में कई प्रयोग किए गए हैं इससे हमारी मानव शरीर के बारे में समझ बढ़ी है जिससे कई बीमारियों का इलाज करने नयी  दवाइयां खोजने में मदद मिली है इन में मुख्यतः अस्थि रोग, हृदय रोग, एजिंग और एकांत जीवन के नुकसान का अध्ययन प्रमुख है.

मोबाइल फोन और संचार के साधन

रॉकेट बनाने और अंतरिक्ष में सैटेलाइट स्थापित करने से ही हम मोबाइल कम्युनिकेशन जीपीएस इंटरनेट आदि संचार सुविधाओं का विस्तार कर सकें बिना  स्पेस एक्सप्लोरेशन और सैटेलाइट के यह सब संभव नहीं था.

प्रदूषण पर नजर रखना

सैटेलाइट का उपयोग करके वैज्ञानिक  समुद्र,पृथ्वी, अंटार्कटिका, पर्वत,  और रेगिस्तान सभी नजर रख सकते हैं, इससे प्रदूषण को मापना,उसे कंट्रोल करना आसान हो गया.

अंतरिक्ष विज्ञान कई रोजगार पैदा करता है

अंतरिक्ष विज्ञान और स्पेस एक्सप्लोरेशन के द्वारा लाखों  नौकरियों का निर्माण हुआ है तथा छात्रों के लिए विज्ञान क्षेत्र में करियर बनाने के नए-नए अवसर उत्पन्न हुए हैं इससे  एस्ट्रोनॉमी और उससे जुड़ी हुई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लाखों लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है.

 मौसम के बदलाव का अध्ययन

वर्तमान समय में क्लाइमेट चेंज  एक हॉट टॉपिक है पृथ्वी के मौसम में बदलाव आता जा रहा है तथा यह अत्यधिक गर्म होता जा रहा हे,,  इसे रोकने के लिए सभी देशों पर दबाव बनाने के लिए सेटेलाइट से प्राप्त डाटा का अध्ययन किया जाता है  तथा रिपोर्ट प्राप्त कर उद्योगों पर दबाव बनाया जाता है कि वह प्रदूषण कम फैलाएं.

नए वैज्ञानिक आविष्कार

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन दुनिया भर के वैज्ञानिक नए-नए प्रयोग करते रहते हैं जिससे नए अविष्कार होते हैं और मानव सभ्यता का विकास होता है.

नई यंत्रों का आविष्कार

Benefits of astronomy in hindi, Benefits of Space exploration in Hindi, Benefits of astronomy and space exploration in hindi, what are the benefits of space exploration in hindi, why we spending money on space exploration, why we spending money on astronomy, benefits of moon and mars exploration in hindi

एस्ट्रोनॉमी स्पेस एक्सप्लोरेशन एक कार्य को पूरा करने के लिए कई तरह की तकनीकों यंत्रों का आविष्कार किया गया तकनीक और यंत्रों का पक्षी पर भी काफी अच्छा उपयोग संभव है इसका सबसे अच्छा उदाहरण चिकित्सा के क्षेत्र में एम आर आई  मशीन है जिस का आविष्कार नासा ने किया है नासा ने इस मशीन का आविष्कार चंद्रमा पर यान उतारने के लिए किया था परन्तु बाद में इसका उपयोग कई तरह के लोगों का पता लगाने में किया जाने लगा.

नए रोबोट्स का निर्माण

एस्ट्रोनॉमी स्पेस एक्सप्लोरेशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट का निर्माण किया जाता है  बाद में यही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट्स पृथ्वी पर बहुत उपयोगी साबित होते हैं कई क्षेत्रों में इनका उपयोग किया जा सकता है.

बच्चों की विज्ञान में रुचि

एस्टॉनोमी और स्पेस एक्सप्लोरेशन का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि बच्चों को  विज्ञान विषय में दिलचस्पी बढ़ गई है अपने भौतिक और गणित पढ़ना अच्छा लगता है क्योंकि इससे नया ज्ञान प्राप्त होता है .

अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और भाईचारा बढ़ता है

एस्ट्रोनॉमी और स्पेस एक्सप्लोरेशन में कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनमें दुनिया के कई देश मिलकर कार्य करते हैं इनमें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन एक ऐसा ही प्रोजेक्ट है ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करने से दुनिया के देशों में मित्रता मरती है और आपसी समझ और एक दूसरे को टॉलरेट करने की भावना बढ़ती है जिससे युद्ध का खतरा खत्म हो जाता है  सभी देश एक दूसरे की टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं इससे पूरी मानव जाति का फायदा होता है

इस तरह हम देखतें हैं के एस्ट्रोनॉमी और स्पेस एक्सप्लोरेशन के कई फायदें हें तथा यह मानव जाती के लिए अत्यंत उपयोगी है.

 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com