गुड़गांव सुल्तानपुर राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य
which birds can be seen near gurugram and Delhi hindi
सुल्तानपुर राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य, भारत का एक बहुत बड़ा पक्षी अभयारण्य है, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह शानदार पक्षी अभयारण्य हरियाणा के गुड़गांव से मात्र 15 किलोमीटर दूर और दिल्ली से सिर्फ 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, गुडगांव से इस अभयारण्य को देखने के लिए जाने के लिए आपको फारुख नगर रोड पर 15 किलोमीटर जाना होगा, यह पक्षी उद्यान बर्ड वाचिंग के लिए सर्वोत्तम है, यहां विश्व भर से बर्डवाचर परिंदों को देखने के लिए आते हैं, सर्दियों के मौसम में यहां पर आना ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि तब यह कई प्रकार के प्रवासी पक्षी आते हैं.
गुड़गांव के सुल्तानपुर राष्ट्रीय वन्य जीव अभ्यारण में करीब 250 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से कई प्रवासी पक्षियों की प्रजाति विश्व भर से उड़कर यहां आती है. कुछ प्रवासी पक्षी तो साइबेरिया और यूरोप जैसे दूरदराज के इलाकों से यहां पर आते हैं.
इस पक्षी अभयारण्य में पाए जाने वाले मुख्य पक्षी जो वर्ष भर यहीं रहते हैं वे common hoopoe, paddyfield pipit, purple sunbird, little cormorant, Eurasian thick-knee, gray francolin, black francolin, Indian roller, white-throated kingfisher, spot billed duck, painted stork, white ibis, black headed ibis, little egret, great egret, cattle egret, India crested lark आदि हैं इन्हें स्थाईहनी निवासी पक्षी कहते हैं.
सर्दियों के मौसम में सुल्तानपुर राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य में लगभग 100 प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां विश्व भर से प्रवास करती हैं, उत्तरी देशों में जब ठंड पड़ने लगती है तो यह पक्षी उड़कर भारत आ जाते हैं, यहां इन्हें थोड़ा गर्म मौसम मिलता है तथा भोजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है, यहां कई प्रकार के खूबसूरत और बड़े प्रवासी पक्षी देखने को मिल जाते हैं इनमें से कुछ मुख्य प्रवासी पक्षी Siberian cranes, greater flamingo, ruff, black winged stilt, common teal, common greenshank, northern pintail, yellow wagtail, white wagtail, northern shoveller, rosy pelican इत्यादि हैं.
यह पार्क 1 अप्रैल से लेकर 30 सितंबर तक सरकार द्वारा पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है, इस अभयारण्य की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने यहां कई विकास कार्य किए हैं.
यह पक्षी उद्यान, पक्षी प्रेमियों के लिए सबसे अच्छा प्राकृतिक स्थल है इसका कारण यह है कि यह गुड़गांव और दिल्ली जैसे बड़े शहरों के पास ही स्थित है, विश्व भर से पर्यटक आसानी से इन बड़े शहरों तक पहुंच सकते हैं तथा इन बड़े शहरों से पार्क तक जाने में बहुत कम समय लगता है, यही कारण है कि पक्षी विज्ञानियों और बर्डवाचर ग्रुप्स के बीच यह अभयारण्य बहुत लोकप्रिय है, इस अभयारण्य का मौसम उत्तर भारत के मौसम के अनुसार ही है यहां गर्मियों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है अतः गर्मियों में के मौसम में यहां जाना उचित नहीं होता है, ठीक इसी तरह ठंड के मौसम में यहां का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है इसीलिए इस अभयारण्य मैं घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से नवंबर माना गया है जबकि मौसम सामान्य तौर पर अच्छा रहता है.
गुड़गांव के सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य में पाए जाने वाले स्थानीय निवासी पक्षियों की जानकारी
गुड़गांव के इस अभयारण्य में पक्षियों की प्रजातियां तो वर्षभर मौजूद रहती हैं.
Common hoopoe, paddyfield pipit, purple sunbird, little cormorant, Indian cormorant, common spoonbill, gray francolin, black francolin, Indian roller, white-throated kingfisher, spotbill, painted stork, black-necked stork, white ibis, black-headed ibis, little egret, great egret, cattle egret, crested lark, red-vented bulbul, rose-ringed parakeet, red-wattled lapwing, shikra, Eurasian collared dove, red-collared dove, laughing dove, spotted owlet, rock pigeon, magpie robin, greater coucal, weaver bird, bank mynah, common mynah and green bee-eater.
गुड़गांव के सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य में पाए जाने वाले स्थानीय निवासी पक्षियों की जानकारी
गुड़गांव के इस अभयारण्य मैं कई प्रवासी पक्षी देखे जा सकते हैं इनमें से कुछ मुख्य प्रजातियों के नाम इस प्रकार हैं.
Siberian crane, greater flamingo, ruff, black-winged stilt, common teal, common greenshank, northern pintail, yellow wagtail, white wagtail, northern shoveller, rosy pelican, spot-billed pelican, gadwall, wood sandpiper, spotted sandpiper, Eurasian wigeon, black-tailed godwit, spotted redshank, starling, bluethroat and long-billed pipit. In summer about 11 species of migratory birds such as Asian koel, black-crowned night heron, grey heron, Indian golden oriole, knob-billed duck, blue-cheeked bee-eater, blue-tailed bee-eater and cuckoos come here.
Tags Gurugram birds, which birds in gurugram hindi, which birds in delhi, Birds of Gurugram hindi, Birds of Delhi hindi, sultanpur bird sanctuary hindi,