Braveness quotes in Hindi
साहस पर अनमोल वचन
Quote1 in Hindi: साहसे खलु श्री वसति । ( साहस में ही लक्ष्मी रहती हैं )
Quote2 in Hindi: इस बात पर संदेह नहीं करना चाहिये कि विचारवान और उत्साही व्यक्तियों का एक छोटा सा समूह इस संसार को बदल सकता है । वास्तव मे इस संसार को इसने (छोटे से समूह) ही बदला है ।
Quote3 in Hindi: जरूरी नही है कि कोई साहस लेकर जन्मा हो , लेकिन हरेक शक्ति लेकर जन्मता है ।
Quote4 in Hindi: बिना साहस के हम कोई दूसरा गुण भी अनवरत धारण नहीं कर सकते । हम कृपालु, दयालु , सत्यवादी , उदार या इमानदार नहीं बन सकते ।
Quote5 in Hindi: बिना निराश हुए ही हार को सह लेना पृथ्वी पर साहस की सबसे बडी परीक्षा है ।
— आर. जी. इंगरसोल
Quote6 in Hindi: जिस काम को करने में डर लगता है उसको करने का नाम ही साहस है ।
मुट्ठीभर संकल्पवान लोग, जिनकी अपने लक्ष्य में दृढ़ आस्था है, इतिहास की धारा को बदल सकते हैं।- महात्मा गांधी
Quote7 in Hindi: किसी की करुणा व पीड़ा को देख कर मोम की तरह दर्याद्र हो पिघलनेवाला ह्रदय तो रखो परंतु विपत्ति की आंच आने पर कष्टों-प्रतिकूलताओं के थपेड़े खाते रहने की स्थिति में चट्टान की तरह दृढ़ व ठोस भी बने रहो।- द्रोणाचार्य
Quote8 in Hindi: यह सच है कि पानी में तैरनेवाले ही डूबते हैं, किनारे पर खड़े रहनेवाले नहीं, मगर ऐसे लोग कभी तैरना भी नहीं सीख पाते।- वल्लभभाई पटेल
Quote9 in Hindi: वस्तुतः अच्छा समाज वह नहीं है जिसके अधिकांश सदस्य अच्छे हैं बल्कि वह है जो अपने बुरे सदस्यों को प्रेम के साथ अच्छा बनाने में सतत् प्रयत्नशील है।- डब्ल्यू.एच.आडेन
Quote10 in Hindi: शोक मनाने के लिये नैतिक साहस चाहिए और आनंद मनाने के लिए धार्मिक साहस। अनिष्ट की आशंका करना भी साहस का काम है, शुभ की आशा करना भी साहस का काम परंतु दोनों में आकाश-पाताल का अंतर है। पहला गर्वीला साहस है, दूसरा विनीत साहस।- किर्केगार्द
Quote11 in Hindi: किसी दूसरे को अपना स्वप्न बताने के लिए लोहे का ज़िगर चाहिए होता है |-– एरमा बॉम्बेक
Quote12 in Hindi: हर व्यक्ति में प्रतिभा होती है. दरअसल उस प्रतिभा को निखारने के लिए गहरे अंधेरे रास्ते में जाने का साहस कम लोगों में ही होता है.
Quote13 in Hindi: कमाले बुजदिली है , पस्त होना अपनी आँखों में ।अगर थोडी सी हिम्मत हो तो क्या हो सकता नहीं ॥— चकबस्त
Quote14 in Hindi: अपने को संकट में डाल कर कार्य संपन्न करने वालों की विजय होती है। कायरों की नहीं।–जवाहरलाल नेहरू
Quote15 in Hindi: जिन ढूढा तिन पाइयाँ , गहरे पानी पैठि ।मै बपुरा बूडन डरा , रहा किनारे बैठि ॥— कबीर
Quote16 in Hindi: वे ही विजयी हो सकते हैं जिनमें विश्वास है कि वे विजयी होंगे ।–अज्ञात
List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट
Search Tags
Quotes about Braveness in Hindi, Braveness in Hindi, Braveness quotes in Hindi, Hindi Quotes on Braveness, Thoughts about Braveness in Hindi, Braveness Thoughts in Hindi, Hindi Thoughts on Braveness, Quotations about Braveness in Hindi, Braveness Quotations in Hindi, Hindi Quotations on Braveness, Braveness Whatsapp status in Hindi, Braveness Status in Hindi,
Sahas Status in Hindi, Sahas Status in Hindi, Sahas Whatsapp Status in Hindi, Sahas Whatsapp Status in Hindi,
साहस पर अनमोल वचन, साहस पर सुविचार, साहस हिंदी में, साहस पर कथन, साहस पर उद्धरण,
बहादुरी पर अनमोल वचन, बहादुरी पर सुविचार, बहादुरी हिंदी में, बहादुरी पर कथन, बहादुरी पर उद्धरण,
नशा हे मुजे कुछ एसी चीजों का जो बाजार मे नहि बिकती बल्कि उसे अपने जिगर के दम पे कमाना पडता हे।