चिराग स्टेटस चिराग dp और चिराग शायरी pictures
दोस्तों हमारे चिराग स्टेटस पेज पर आपका स्वागत है, आप यहाँ कई बहुत ही खूबसूरत पिक्चर मेसेज डाउनलोड कर सकते हैं, इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने dp और स्टेटस की तरह उपयोग कर सकते हैं, ये हिंदी शायरी स्टेटस बहुत ही क्यूट, प्यारे लवली और खूबसूरत हैं,
यहाँ आप पाएंगे चिराग स्टेटस पिक्चर, चिराग स्टेटस इमेज, चिराग स्टेटस पिक्स, चिराग स्टेटस फोटोज, चिराग शायरी स्टेटस, चिराग शायरी पिक्स, चिराग शायरी images, चिराग शायरी फोटोज, चिराग dp, चिराग dp इमेजेस, चिराग dps, चिराग इमेजेस dpz, चिराग इमेजेस dps, चिराग dp whatsapp के लिए, चिराग शायरी dp, चिराग whatsapp स्टेटस, चिराग whatsapp स्टेटस hindi में, whatsapp स्टेटस चिराग , चिराग फेसबुक शायरी, चिराग facebook स्टेटस, चिराग facebook पोएट्री, शायरी स्टेटस हिंदी में, whatsapp ke liye dp aur status, facebook ke liye dp aur status, Instagram ke liye dp aur status, hindi चिराग status, चिराग sheri in hindi, These pictures are very lovely status in hindi and very beautiful status in hindi for your expression.
Good morning shayari status image, Good Night Shayari status image,
इन सुन्दर फूलों वाली शायरी इमेजेस को आप अपने दोस्तों को गुड मोर्निंग शायरी चिराग और गुड नाईट शायरी चिराग की तरह भी फॉरवर्ड कर सकते हैं.
*******
Chiraag status, Chiraag status picture, Chiraag status images, Chiraag status pics
इश्क के सफर में रोशनी की कमी न होने दी,
हुआ जब भी अंधेरा तेरी यादों का दीया जला दिया मैने
***
मैं न जुगनु हूँ दीया हूँ न कोई तारा हूँ
रौशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यूँ हैं ~rahat indauri
***
दुआ करो के सलामत रहे मेरी हिम्मत
ये एक चिराग कई आँधियों पे भारी है
***
ज़िन्दगी में तेरी यादों को भुला दूं कैसे
रात बाकि है चिरागों को बुझा दूं कैसे
***
जिन चिरागों को हवाओं का कोई खौफ नहीं
उन चरागों को हवाओं से बचाया जाए ~निदा फ़ाज़ली
*** Chirag Shayari in Hindi
आँधियों के इरादे तो अच्छे न थे
ये दिया कैसे जलता हुआ रह गया ~वसीम बरेलवी
***
वो साज़िश थी हवाओं की लगी तोहमत चिरागों पर
सियासत है,सियासत है,सियासत है,सियासत है
***
Chiraag status photos, Chiraag shayari status, Chiraag shayari pics, Chiraag shayari images
दिलगीर तो बेशक हूँ पर नाउम्मीद नहीं हूँ,
रौशन है दिल-ए-शब में दिया नूर-ए-सहर का !!
***
मुझे सहल हो गईं मंज़िलें वो हवा के रुख भी बदल गए
तेरा हाथ हाथ में आ गया कि चिराग राह में जल गए !!
*** Chirag Shayari in Hindi
सितारों तुमसे अंधेरे कहाँ संभलते हैं
उन्ही के नक्शे कदम से चिराग जलते हैं
***
आपकी नज़रों में आफताब की है जितनी अज़्मत
हम चिरागों का भी उतना ही अदब करते हैं
***
शब-ए-इंतज़ार की कशमकश न पूछ कैसे सहर हुई
कभी इक चिराग़ जला दिया, कभी इक चिराग़ बुझा दिया !! -मजरूह सुल्तानपुरी
***
शब ए इंतज़ार आख़िर कभी होगी मुख़्तसर भी
ये चिराग़ बुझ रहे हैं मेरे साथ जलते जलते ~कैफ़ी आज़मी
***
तू ने जो दिल के अँधेरों में जलाया था
कभी वो दिया आज भी सीने में जला रक्खा है.!!
*** Chirag Shayari in Hindi
Chiraag shayari photos, Chiraag dp, Chiraag dp images, Chiraag dps
दोस्ती ज़ाहिरी अखलाक़ में क्या ढूँढता है ।।
दिल में रौशन है दिया , ताक़ में क्या ढूँढता है ~मेराज
***
जब जरुरत हो तभी जलाओ अपने आप को
उजालो में चिरागों की अहमियत नही होती है दोस्त
***
नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता….
***
वो चुप रहे तो दिल जलता है चिराग बनके
वो बात करे तो बुझते चिराग जलते है
***
उनकी रोशनी से बहुत शिकायत थी हमें !
याद आते हैं वो चिराग अब बुझ जाने के बाद !!
***
कहाँ तो तय था चिरागां हर घर के लिए,
कहाँ चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए।
*** Chirag Shayari in Hindi
तेरी यादों के चिराग अब भी इस दिल में जलते हैं,
सुनो किसी को अकेला कर देने से कोई तनहा नहीं होता..
***
Chiraag images dpz, Chiraag images dps, Chiraag dp for whatsapp, Chiraag shayari dp
जलाये जो चिराग तो अँधेरे बुरा मान बैठे….!!
छोटी सी जिंदगी है साहब किस-किस को मनाएँगे हम….!!!
***
शाम से कुछ बुझा बुझा सा रहता है
दिल हुआ है चिराग मुफलिस का
***
वो सरफिरी हवा थी संभालना पड़ा मुझे
मैं आख़िरी चिराग था जलना पड़ा मुझे ~बशीर_बद्र
*** Chirag Shayari in Hindi
मैं एक चिराग रौशन कर दूँ तो बुरा क्या है
परवाने अपनी फितरत आज़मा तो सकेंगे
***
हथेलियों पर जगमगाया है मोहब्बत का चिराग
जिसमें शामिल हैं मेरे ख़्वाब और तेरे अहसास
***
फ़राज़ ज़ुल्म है इतनी खुद-ऐतमादी भी
रात भी थी अँधेरी और चिराग भी ना लिया
***
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है. की
मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है!!
***
Chiraag whatsapp status, Chiraag whatsapp status in hindi, whatsapp status Chiraag, Chiraag facebook shayari
तेरे इंतज़ार का सिलसिला, के हश्र तक रखें दर खुला…
ये आस है तो बंधी रहे, जो ये चिराग है तो जला रहे
***
खुद का नूर बरसता है तो ऐसे चिराग जलते है
कई जन्मो की दुआओं से ऐसे हमराह मिलते है
***
न जाने कौन सी गलियों में छोड़ आया हूँ
चिराग जलते हुए ख्वाब मुस्कुराते हुए।
*** Chirag Shayari in Hindi
वो जब याद आये, बहोत याद आये ग़म-ए-जिन्दगी के,
अँधेरे में हम है चिराग-ए-मोहब्बत जलाए, बुझाए
***
आंखो मे मंजिलें थी, लड़खड़ाये और सम्हलते रहे!
आंधियों मे कहां दम था, मेरे चिराग तो हवा मे भी जलते रहे!!
***
मैं तो चिराग हुँ तेरे आशियाने का, कभी ना कभी तो बुझ जाऊंगा,
आज शिकायत है तुझे मेरे उजाले से, कल अँधेरे में बहुत याद आऊंगा..
***
हवा से कह दो कि खुद को आजमा के दिखाये.
बहुत चिराग बुझाती है, एक जला के दिखाये. .
*** Chirag Shayari in Hindi
Chiraag facebook status, Chiraag facebook poetry, hindi Chiraag status, status in hindi for Chiraag
चिराग दिल का जलाओ बहुत अँधेरा है
कहीं से लौट के आओ बहुत अँधेरा हे ~Majrooh
***
कागज का ये लिबास चिरागों के शहर में
जरा संभल संभल कर चलो तुम नशे में हो.
***
शाम होते ही चिराग को बुझा देती हूँ…..
दिल ही काफी है…. तेरी याद में जलने के लिए….!!
***
इन सूरज के तीखे उजालों में मेरा क्या काम,
मैं तो चिराग हूँ अँधेरी रातों को रोशन करूँगा
***
कोई चिराग जलाता नहीं सलीक़े से…
सभी को शिकायत हवाओं से होती है.
***
धुंधला रहे है शहर के जलते हुए चिराग,
ऐ नींद आ भी जा के बहुत रात हो चुकी !
*** Chirag Shayari in Hindi
नम हुई आँखो को पलको का सहारा था तुझ बिन यु जीना एक पल ना गवारा था
तन्हाई भी बनने लगे थे हमदर्द अपने कि तुम लौट आये चिराग बन के
***
हिम्मत ए रौशनी बढ़ जाती है, हम चिरागों की इन हवाओं से,
कोई तो जा के बता दे उस को, चैन बढता है बद्दुआओं से
Chiraag status in hindi fb, best hindi shayari on Chiraag, new hindi shayari on Chiraag, 2 line hindi shayari on Chiraag
***
वो कोई और चिराग होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं…
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा है..!!
***
मैं चिरागों की भला कैसे हिफाज़त करता,
वक़्त सूरज को भी हर रोज़ बुझा देता है!
***
तेरी यादों के चिरागों को जलाया हरशाम
तेरी बातों को सीने से लगाया हरशाम
मांगी खुदा से तेरी खुशियों की दुआयें
तनहा बैठ के हाथों को उठाया हरशाम
*** Chirag Shayari in Hindi
सितम तो यह कि हमारी सफों में शामिल हैं ।।
चिराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग ।।
***
अपनी रोशनी की बुलन्दी पर इतना न इतराओ
चिराग सभी बुझते हैं, आँधियाँ किसी की नहीं होती…!!
***
यूँ जलाते हो जैसे सवाब मिलता हो
दिल है मेरा ,चिराग-ए-मस्जिद तो नहीं ,.,.!!
***
रात तो वक़्त की पाबन्द थी ढल गई
देखना ये है चिरागों का सफ़र कितना है
***
चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता तो चांदनी की चाहत क्यूँ होती
कट सकती अगर ये ज़िन्दगी अखेले तो दोस्त नाम की चीज़ ही क्यूँ होती
***
चिराग जलाना तो पुरानी रस्में हैं, ‘गालिब’,
अब तो तेरे शहर के लोग, इंसान जला देते हैं,
*** Chirag Shayari in Hindi
अपनी रौशनी की बुलंदी पर कभी न इतराना,
चिराग सबके बुझते है,हवा किसी की नही होती !
***
मुझे सहल हो गयी मंजिले की हवा के रुख भी बदल गए
तेरा हाथ, हाथ में आ गया की चिराग राहो में जल गए**
***
एक बार थाम कर तोह देखो मेरा हाथ।
लोग महफ़िलो में चिरागों की तरह जल जायेंगे
***
सिसकिया कराहट लिए इस शहर के अँधेरे कोनो में
कोशिश हैं चिरागों को ले हर कोने में उजाला कर दूँ
***
प्यार का इम्तिहान भी वो, किस तरह लिया करते थे
तेज आंधियो के बीच, चिराग जलाने की बात किया करते थे
***
उतार दी कश्ती तो अब इस दरिया के उफानों से क्या डरना …..
खुले फ़लक तले चिराग जलाने की ठान ली तो तुफानों से क्या डरना..
*** Chirag Shayari in Hindi
जिसकी गाढ़ी कमाई से, कभी घर में चिराग रौशन थे,
वो बूढ़ा, मकान के कोने में, पुराने सामान सा बैठा है…
***
वो अंजुमन की आग में लिपटे हुए तारे
आँसू के चिरागों से सुलगते नज़ारे
***
ऐसा लगता है कि बुझने की घड़ी आ पहुँची !
लौ चिरागों की बहुत तेज़ हुई जाती है !!