तारामंडल क्या होते हैं?  कांस्टेलेशंस की पूरी जानकारी

Constellations in hindi, taramandal kya hote he, taramandal, constellations kya hote he, personification of stars hindi,
दोस्तों को शेयर कीजिये

तारामंडल क्या होते हैं?  कांस्टेलेशंस की पूरी जानकारी

रात्रि के आकाश में हमें असख्य तारे दिखाई देते हैं जिस प्रकार हम बादलों में विभिन्न प्रकार के आकार ढूंढते हैं उसी प्रकार हमारे पूर्वजों ने अलग अलग तारों के बीच विभिन्न प्रकार की आकृतियों की कल्पना की इन आकृतियों को ही तारामंडल कहते हैं.

आकाश के तारों में हमें जो पैटर्न दिखाई देता है उस पेटर्न को ही कांस्टेलेशंस नाम दिया गया है, कांस्टेलेशंस शब्द का अर्थ तारों के तारों का समूह बनाना है,  वास्तव में तारामंडल में दिखाई देने वाले तारे एक समूह में नहीं होते बल्कि यह पृथ्वी से देखने पर पास पास दिखाई देते हैं.

अगर हम एक अंतरिक्ष यान लेकर हमारी ही गैलेक्सी के किसी और ग्रह से आकाश देखें तो हमें आकाश में बिल्कुल अलग ही तरह के तारामंडल दिखाई देंगे क्योंकि तब हमारी स्थिति बदल गई  होगी, धरती पर तारामंडल किसी तारे और ग्रह की स्थिति को दर्शाने की में सहायता करते हैं

धरती पर भी अलग-अलग जगहों से हमें अलग-अलग तरह के तारामंडल दिखाई देते हैं पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध से जो तारामंडल दिखाई देते हैं वह दक्षिणी गोलार्ध से नहीं दिखाई देते हैं तथा दक्षिणी गोलार्ध से जो तारामंडल दिखाई देते हैं वह उत्तरी गोलार्ध से नहीं दिखाई देते इसका इस्तेमाल करके आज से 2000 साल पहले के खगोल शास्त्रियों ने इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि पृथ्वी का आकार गोल है.

तारा मंडलों के साथ कई मिथक कथाये जुडी हैं ?

Constellations in hindi, taramandal kya hote he, taramandal, constellations kya hote he, personification of stars hindi,

प्राचीन काल में हमारे पूर्वजों ने आकाश में तारों को देख कर उनका मानवीकरण ( परसोनिफिकेशन) कर दिया था हमारे पूर्वजों ने उन्हें अनेक प्रकार के पक्षियों, मनुष्य, देवताओं, पशु, आदि  की आकृति के रूप में माना था तथा कई दंत कथाएं और मिथक कथाएं इन तारा मंडलों के साथ जोड़ दी गई थी, उदाहरण के लिए ओरायन तारामंडल के बारे में ग्रीक मैं यह कहानी प्रचलित थी की ओरायन एक शिकारी था जो कि समुद्र में गया था तथा एक बड़े बिच्छू के डंक से बचने के लिए वह समुद्र से बाहर आया यह कहानी इसलिए गढ़ी गई थी कि जब आकाश में स्कॉर्पियन तारामंडल उदय होता है तो ओरायन  तारामंडल अस्त हो जाता है अलग अलग सभ्यताओं में इन तारा मंडलों को अलग-अलग रूप दर्शाया गया है.

आकाश में कितने तारामंडल हौते हैं? How many constellations in hindi

1929 में इंटरनेशनल एस्टॉनोमिकल यूनियन ने कुल 88 तारा मंडलों को ऑफिशियल तारामंडल घोषित किया,  इन सभी तारा मंडलों के नाम ग्रीक माइथोलॉजी के आधार पर रखे गए हैं जैसे कि एंड्रोमेडा, परसियस, और ओरायन इत्यादि

प्राचीन समय में मनुष्य तारा मंडलों का इस्तेमाल किसी ग्रह या तारे की स्थिति बताने के लिए करते थे नाविक तारा मंडलों का उपयोग सही दिशा के ज्ञान के लिए करते थे तारामंडल से मौसमों के आने और जाने का भी पता चलता था क्योंकि वर्ष भर आकाश में अलग-अलग प्रकार के तारामंडल दिखाई देते हैं वर्तमान समय के खगोल शास्त्री भी तारा मंडलों का इस्तेमाल किसी सुदूर तारे या  गैलेक्सी की स्थिति दर्शाने के लिए करते हैं.

सबसे प्रसिद्ध तारामंडल ओरायन और बिग डिपर है.

Tags : Constellations in hindi, taramandal kya hote he, taramandal, constellations kya hote he, personification of stars hindi,

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

One thought on “तारामंडल क्या होते हैं?  कांस्टेलेशंस की पूरी जानकारी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com