दर्द स्टेटस दर्द dp और दर्द शायरी pictures
दोस्तों हमारे दर्द स्टेटस पेज पर आपका स्वागत है, आप यहाँ कई बहुत ही खूबसूरत पिक्चर मेसेज डाउनलोड कर सकते हैं, इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने dp और स्टेटस की तरह उपयोग कर सकते हैं, ये हिंदी शायरी स्टेटस बहुत ही क्यूट, प्यारे लवली और खूबसूरत हैं,
यहाँ आप पाएंगे दर्द स्टेटस पिक्चर, दर्द स्टेटस इमेज, दर्द स्टेटस पिक्स, दर्द स्टेटस फोटोज, दर्द शायरी स्टेटस, दर्द शायरी पिक्स, दर्द शायरी images, दर्द शायरी फोटोज, दर्द dp, दर्द dp इमेजेस, दर्द dps, दर्द इमेजेस dpz, दर्द इमेजेस dps, दर्द dp whatsapp के लिए, दर्द शायरी dp, दर्द whatsapp स्टेटस, दर्द whatsapp स्टेटस hindi में, whatsapp स्टेटस दर्द , दर्द फेसबुक शायरी, दर्द facebook स्टेटस, दर्द facebook पोएट्री, शायरी स्टेटस हिंदी में, whatsapp ke liye dp aur status, facebook ke liye dp aur status, Instagram ke liye dp aur status, hindi दर्द status, दर्द sheri in hindi, These pictures are very lovely status in hindi and very beautiful status in hindi for your expression.
Good morning shayari status image, Good Night Shayari status image,
इन सुन्दर फूलों वाली शायरी इमेजेस को आप अपने दोस्तों को गुड मोर्निंग शायरी दर्द और गुड नाईट शायरी दर्द की तरह भी फॉरवर्ड कर सकते हैं.
*******
Dard status, Dard status picture, Dard status images, Dard status pics
दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे,
दिल का हर राज़ दे रहा हूँ तुम्हे
ये गज़ल-गीत सब बहाने हैं,
मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ तुम्हे!
***
शिद्दते दर्द में ना आई कोई भी कमी,
दर्द फिर दर्द रहा ,उल्टा लिखा सीधा लिखा “
***
दर्द अब इतना की संभलता नही है, तेरा दिल मेरे दिल से मिलता नही है
अब और किस तरह पुकारूँ मैं तुम्हे, तेरा दिल तो मेरे दिल की सुनता भी नही है
***
मत कर कोशिशे मेरे अजीज मेरे दर्द को समझने की …
तू इश्क कर , फिर चोट खा , फिर लिख दवा मेरे दर्द की
*** Dard Shayari
“बात करनी थी, बात कौन करे
दर्द से दो-दो हाथ कौन करे
हम सितारे तुम्हें बुलाते हैं
चाँद न हो तो रात कौन करे
***
कोई हमदर्द ना,
कोई भी दर्द ना था,
अचानक एक हमदर्द मिला
फिर उसी से हर दर्द मिला
***
लोग कहते है हम मुस्कराते बहुत है…
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते
Dard status photos, Dard shayari status, Dard shayari pics, Dard shayari images
***
किसी के काम जो आये उसे इंसान कहते है ,
पराया दर्द अपनाये उसे इंसान कहते है।
***
आज उसने एक बात कहकर मुझे रूला दिया… जब दर्द बरदाश नही कर सकते तो मोहब्बत क्यों की..!!
*** Dard Shayari
ये कलम भी कमबख्त बहुत दिलजली हैं। ?
जब जब भी मुझे दर्द हुआ ये खूब चली हैं
***
“ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ,
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाऐ..ना उसके बिन रहा जाऐ..“
***
आरज़ू यह नहीं कि ग़म का तूफ़ान टल जाये;
फ़िक्र तो यह है कि कहीं आपका दिल न बदल जाये;
कभी मुझको अगर भुलाना चाहो तो;
दर्द इतना देना कि मेरा दम निकल जाय.
***
कौन से लफ्ज़ में मैं दर्द की सदा लिखूं
किस तरह मैं अपने ही दिल को बेवफा लिखूं
***
वही रंज़िश, वही हसरत, वही चाहत
ना ही दर्द –ए– दिल में कमी हुई …
अज़ीब सी है मेरी ज़िन्दगी ए*शीन
ना गुज़र ही सकी ना खत्म हुई ..!!
***
Dard shayari photos, Dard dp, Dard dp images, Dard dps
ना किया कर अपने दर्द-ए-दिल को शायरी में बयां..
लोग और टूट जाते हैं…हर लफ़्ज को अपनी दांस्तान समझकर..।।
*** Dard Shayari
किस्मत के तराज़ू में तोलो,तो फ़कीर हैं
हम.. और दर्द-ए-दिल में, हम सा कोई नहीं..
***
एक तरफ प्यार हमे करते हो, एक तरफ रूलाते क्यूँ हो?
.
मेरे दर्द-ए-दिल के अफसाने पर मुस्कुराते क्यूँ हो?
***
हम पर सौ जुल्म-ओ-सितम किजिये …….
बस एक बार मिलकर दर्द-ए-दिल की दवा किजिये ……
***
देख लिया हमने हर बार हर दफ़ा कर के …. बस दर्द-ए-दिल ही पाया है वफ़ा कर के !!
***
ज़मीन है हम यह आसमान तुम्हारा है
दिन है सभी का पर यह शाम तुम्हारा है
पत्थरों की मूरत में दब गयी है ज़िंदगी मेरी
***
किन लफ़्ज़ों में बंया करूँ दर्द-ए-दिल को मैं,
सुनने वाले तो बहुत हैं, समझने वाला कोई नही…
***
Dard images dpz, Dard images dps, Dard dp for whatsapp, Dard shayari dp
दर्द-ए-दिल, दर्द-ए-जिगर दिल में जगाया आपने
पहले तो मैं, शायर था, आशिक़ बनाया आपने….!!!
*** Dard Shayari
दर्द-ए दिल भी न किसी से कह सके
और आह भी न हम दबी रख सके
***
हमनें जब किया दर्द-ए-दिल बयां, तो शेर बन गया;
लोगों ने सुना तो वाह वाह किया, दर्द और बढ़ गया;
मोहब्बत की पाक रूह मेरे साँसों में है;
ख़त लिखा जब गम कम करने के लिए तो गम और बढ़ गया।
***
तेरे हिसाब से अब और दिखा न जाएगा…. ज़ख्म अब नासूर बन गए हैं ज़िन्दगी …. मुझसे अब दर्द-ए-दिल और लिखा न जाएगा !
***
नफरत की बिसात पर मोहब्बत की हसरतों नाकाम होती रही,
दर्द ए दिल में कसक जिंदगी किसी मासूम की लम्हा दर लम्हा गुलजार होती गई।।।।
*** Dard Shayari
दर्द ए दिल को सीने में , छुपाना आ गया,
मचलती हसरतों को अब , दबाना आ गया..
ना रखता हूँ उम्मीद ए वफा , एहले जहाँ में,
हसीन चेहरों से नकाब , हमें उठाना आ गया..
***
लिखु क्या आज वक्त का तकाजा हेैं,
दर्द-ए-दिल अभी ताजा हैं,
.
.
गिर पड़े हें आँसू मेरे कागज पे लिखते वक्त,
लगता हें कलम में स्याही कम दिल में दर्द ज्यादा हैं!!!
***
Dard whatsapp status, Dard whatsapp status in hindi, whatsapp status Dard, Dard facebook shayari
वो लिखती रही
कागज पे अपना दर्द ए दिल
किसी को उसे पढ़कर
उससे इश्क हो गया
*** Dard Shayari
दर्द-ए-दिल का इलाज़ कोई हक़ीम कर न पाया …..कुछ ऐसे ज़ख़्म मिले ज़िन्दगी से जिन्हे वक़्त भी भर न पाया !!
***
बज़्म -ए- वफा मैं हमारी गरीबी ना पूछ,
एक दर्द -ए- दिल है, वो भी किसी अज़ीज़ का दिया हुआ.
***
यह ग़ज़लों की दुनिया भी अजीब है;
यहाँ आँसुओं का भी जाम बनाया जाता है;
कह भी देते हैं अगर दर्द-ए-दिल की दास्तान;
फिर भी वाह-वाह ही पुकारा जाता है।
***
गर लफ्ज़ों में कर सकते बयान इंतेहा-ए-दर्द-ए-दिल,
लाख तेरा दिल पत्थर का सही, कब का मोम कर देते…..
***
मुझे दर्द-ए-ईश्क का मजा मालुम है….
दर्द -ए-दिल की इंतहा मालुम है….
मुस्कुराने की दुआ न दो…पल भर मुस्कुराने
की सजा मालुम है..
*** Dard Shayari
दर्द-ए-दिल जुदाई सहना आहसान नही होता,
कीमती चीज़ का हर कोई काबिल नही होता
यह तो रब की मेहेरबानी है,
वरना दोस्त हर किसी के नसीब मैं नही होता
***
Dard facebook status, Dard facebook poetry, hindi Dard status, status in hindi for Dard
हल्का हल्का सा दर्द ए दिल
हल्की हल्की ये ठंडी हवाएँ
तुम्हारा यादों में आने का
अंदाज ही अलग है…!
***
नासमझ तो वो ना थे इतना..
के प्यार को हमारे समझ ना सके..
पेश किया दर्द-ए-दिल हमने नगमों मे..
उसे भी वो सिर्फ “शेर” समझ बैठे…
***
दर्द ए दिल की आह तुम न समझोगे कभी
हर दर्द का मातम सरेआम नहीं होता.
***
हम तो उसको ही समझते हैं दर्द-ए-दिल… …
वो जो बेवफाई भी दे तो आँचल भर लो ……
जाके दम तोड़े भी तो उसकी बाहों मे…. ..
उसे उम्मीद की लहरों का साहिल कर लो….
***
दर्द-ए-दिल को ताब आ जाए…..जिसमे तुम हो काश कहीं से वो ख़्वाब आ जाए !!
***
हर घड़ी इक नया हादसा हो गया
दर्द-ए-दिल यूँ बढ़ा, ख़ुद दवा हो गया
***
अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आंसू..!!
अभी तो छेड़ी ही कहा हे दर्द-ए-दिल की दास्तान हमने..
***
Dard status in hindi fb, best hindi shayari on Dard, new hindi shayari on Dard, 2 line hindi shayari on Dard
महफ़िल में कर रहा था वो ग़ैरों से दिल्लगी ।
अंदाज़े गिला यार का कितना था दिलनशीं ।।
***
जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं
दिल के बदले दर्द-ए-दिल लिया करते हैं
***
मुझे दर्द-ए-दिल का पता न था
मुझे आप किसलिए मिल गए
मैं अकेले यूँ ही मजे में था
मुझे आप किसलिए मिल गए
*** Dard Shayari
उम्र भर ये मेरे दिल को तडपायेगा …!!!
:
:
दर्द-ए-दिल अब मेरे साथ ही जायेगा …!!!
***
ज़हर की चुटकी ही मिल जाए बराए दर्द-ए-दिल!
कुछ न कुछ तो चाहिए बाबा दवा-ए-दर्द-ए-दिल!!
रात को आराम से हूँ मैं न दिन को चैन से!
हाए ऐ वहशते दिल, हाए हाए दर्द-ए-दिल!!
***
मोहब्बत करने वालों का यही हश्र होता है,
दर्द-ए-दिल होता है, दर्द-ए-जिगर होता है,
बंद होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं,
खामोश निगाहों का भी गहरा असर होता है।
***
रूठ कर हमसे सदा के लिए जाने वाले ।
बेवज़ह बेसबब ही दिल को दुखाने वाले ।।
मेरी मजबूरियों को गर कभी समझा होता ।
मेरे सीने से लिपट जाता रुलाने वाले ।।
*** Dard Shayari
चलते हैं अंगारों पर ओढ़े चादर इश्क़ की
थाम लेते हैं पलको पर अश्क-ए-तूफान को
सुलगते हैं दर्द -ए-दिल में लिए याद महबूब की
आंसूओं में ना बहाते रिसते हुए “जख्म” को
Dard status, Dard status picture, Dard status images, Dard status pics, Dard status photos, Dard shayari status, Dard shayari pics, Dard shayari images, Dard shayari photos, Dard dp, Dard dp images, Dard dps, Dard images dpz, Dard images dps, Dard dp for whatsapp, Dard shayari dp, Dard whatsapp status, Dard whatsapp status in hindi, whatsapp status Dard, Dard facebook shayari, Dard facebook status, Dard facebook poetry, hindi Dard status, status in hindi for Dard, Dard status in hindi fb, best hindi shayari on Dard, new hindi shayari on Dard, 2 line hindi shayari on Dard,
status picture, status images, status pics, status photos, shayari status, shayari pics, shayari images, shayari photos, dp images, images dpz, images dps, dp for whatsapp, shayari dp, whatsapp status, whatsapp status in hindi, whatsapp status download, facebook shayari, facebook status, facebook poetry, whatsapp ke liye, facebook ke liye, instagram ke liye, hindi status, status in hindi, status in hindi fb, lovely status in hindi, beautiful status in hindi, best hindi shayari, new hindi shayari, best status in hindi, 2 line hindi shayari, shayari status in hindi, cute hindi status, hindi dp, hindi status