देशभक्ति स्टेटस देशभक्ति dp और देशभक्ति शायरी pictures
दोस्तों हमारे देशभक्ति स्टेटस पेज पर आपका स्वागत है, आप यहाँ कई बहुत ही खूबसूरत पिक्चर मेसेज डाउनलोड कर सकते हैं, इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने dp और स्टेटस की तरह उपयोग कर सकते हैं, ये हिंदी शायरी स्टेटस बहुत ही क्यूट, प्यारे लवली और खूबसूरत हैं,
यहाँ आप पाएंगे देशभक्ति स्टेटस पिक्चर, देशभक्ति स्टेटस इमेज, देशभक्ति स्टेटस पिक्स, देशभक्ति स्टेटस फोटोज, देशभक्ति शायरी स्टेटस, देशभक्ति शायरी पिक्स, देशभक्ति शायरी images, देशभक्ति शायरी फोटोज, देशभक्ति dp, देशभक्ति dp इमेजेस, देशभक्ति dps, देशभक्ति इमेजेस dpz, देशभक्ति इमेजेस dps, देशभक्ति dp whatsapp के लिए, देशभक्ति शायरी dp, देशभक्ति whatsapp स्टेटस, देशभक्ति whatsapp स्टेटस hindi में, whatsapp स्टेटस देशभक्ति , देशभक्ति फेसबुक शायरी, देशभक्ति facebook स्टेटस, देशभक्ति facebook पोएट्री, शायरी स्टेटस हिंदी में, whatsapp ke liye dp aur status, facebook ke liye dp aur status, Instagram ke liye dp aur status, hindi देशभक्ति status, देशभक्ति sheri in hindi, These pictures are very lovely status in hindi and very beautiful status in hindi for your expression.
*******
Deshbhakti status, Deshbhakti status picture, Deshbhakti status images, Deshbhakti status pics
ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है
~अमीन सलोनी
फ़िदा-ए-मुल्क होना हासिल-ए-क़िस्मत समझते हैं
वतन पर जान देने ही को हम जन्नत समझते हैं
~आनंद नारायण मुल्ला
शाम-ए-वतन कुछ अपने शहीदों का ज़िक्र कर
जिन के लहू से सुब्ह का चेहरा निखर गया
बहुत अज़ीज़ है अपने वतन की ख़ाक हमें
जो ख़्वाब आँखों में आया वो मोतबर आया
~जावेद अकरम फ़ारूक़ी
“सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा”
Deshbhakti status photos, Deshbhakti shayari status, Deshbhakti shayari pics, Deshbhakti shayari images
“लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी”
देश भक्ति स्टेटस Deshbhakti Status
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा !!
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा !!
~Allama Iqbal
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
~Shaheed BhagatSingh
ना जन्नत मैंने देखी है, ना जन्नत की तवक्क़ो है
मगर मैं ख़्वाब में, इस मुल्क का नक़शा बनाता हूँ
~Munawwar Rana
ऐ वतन जब भी सर-ए-दश्त कोई फूल खिला
देख कर तेरे शहीदों की निशानी रोया
Deshbhakti shayari photos, Deshbhakti dp, Deshbhakti dp images, Deshbhakti dps
वतन की फ़िक्र कर नादाँ मुसीबत आने वाली है
तिरी बर्बादियों के मशवरे हैं आसमानों में
~Iqbal
शहीदों की ज़मीं है जिसको हिंदुस्तान कहते हैं
ये बंजर हो के भी बुज़दिल कभी पैदा नहीं करती
~Munawwar Rana
कर चले हम फ़िदा जान-व-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
~KaifiAzmi
ज़िंदाँ में शहीदों का वो सरदार आया
शैदा-ए-वतन पैकर-ए-ईसार आया
है दार-ओ-रसन की सरफ़राज़ी का दिन
सरदार भगत-सिंह सरदार आया
~BhagatSingh
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
~Allama Iqbal
Deshbhakti images dpz, Deshbhakti images dps, Deshbhakti dp for whatsapp, Deshbhakti shayari dp
रौशनी बाँटता हूँ सरहदों के पार भी मैं
हम-वतन इस लिए ग़द्दार समझते हैं मुझे
~Shahid Zaki
कोई नाम-व-निशां पूछे तो उस से कह देना
वतन हिन्दोस्तां अपना है हम हिन्दुस्तानी हैं
~Lal Chand Falak
ऐ वतन इस क़दर उदास न हो
इस क़दर ग़र्क़-ए-रंज-व-यास न हो
फूट की आग हम बुझा देंगे
क़त्ल-व-ग़ारत-गरी मिटा देंगे
~KaifiAzmi
वतन परस्त शहीदों की ख़ाक लायेंगे
हम अपनी आंख का सुर्मा उसे बनायेंगे
~चकबस्त
हिंद की उल्फ़त का जज़्बा मेरे जिस्म-व-जां में है
वो मेरा मतलूब है मैं उसके तलबगारों में हूँ
~LalChandFalak
Deshbhakti whatsapp status, Deshbhakti whatsapp status in hindi, whatsapp status Deshbhakti, Deshbhakti facebook shayari
कितनी पुर-कैफ़ इसकी अदाएँ
कितनी दिलकश इसकी फ़ज़ाएँ
मुश्क से बढ़कर इसकी हवाएँ
ख़ुल्द से बढ़कर इसका नज़ारा
प्यारा भारत देश हमारा
ये और बात कि घर बुझ गए हैं ऐ ‘शाएर’
मगर वतन में चराग़ाँ तो कर गए हैं लोग
~शायर_लखनवी
उठो हिंद के बागवानो उठो
उठो इंक़िलाबी जवानो उठो
उठो जैसे दरिया में उठती है मौज
उठो जैसे आंधी की बढ़ती है फ़ौज
~S Jafri
ग़ुर्बत की ठंडी छाँव में याद आई उस की धूप
क़द्र-ए-वतन हुई हमें तर्क-ए-वतन के बाद ~kaifi azmi
आबो-हवा देश की बहुत साफ है
कायदा है, कानून है, इंसाफ है,
अल्लाह मियाँ जाने कोई जिए या मरे,
आदमी को खून-वून सब माफ है
-गुलजार
Deshbhakti facebook status, Deshbhakti facebook poetry, hindi Deshbhakti status, status in hindi for Deshbhakti
“ये वतन तेरी मेरी नस्ल की जागीर नहीं,
सैंकड़ो नस्लों की मेहनत ने संवारा है इसे..”
-साहिर
मैं किस वतन की तलाश में यूँ चला था घर से,
कि अपने घर में भी अजनबी हो गया हूँ आ कर..!
-गुलज़ार
हिंदुस्तान शायरी Hindustan Shayari
वतन की फ़िक्र कर नादाँ मुसीबत आने वाली है
तेरी बर्बादियों के मशवरे हैं आसमानों में ~allama iqbal
घर तो क्या घर का निशाँ भी नहीं बाक़ी ‘सफ़दर’
अब वतन में कभी जाएँगे तो मेहमाँ होंगे
जिला-वतन हूँ मिरा घर पुकारता है मुझे
उदास नाम खुला दर पुकारता है मुझे ~Nasim
Deshbhakti status in hindi fb, best hindi shayari on Deshbhakti, new hindi shayari on Deshbhakti, 2 line hindi shayari on Deshbhakti
यूसुफ़ अज़ीज़-ए-दिला जा मिस्र में हुआ था
पाकीज़ा गौहरों की इज़्ज़त नहीं वतन में ~meer
ग़ुर्बत में हों अगर हम रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी दिल हो जहाँ हमारा ~iqbal
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं