डायनासोर किस युग में पाए जाते थे? Timeline of Dinosaur hindi
वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी की उत्पत्ति 4 अरब 600 करोड़ साल पहले हुई, 4 अरब साल पहले पृथ्वी ठंडी हुई तथा महासागरों में जल एकत्रित होने लगा इसके तुरंत बाद ही प्रथम जीव की उत्पत्ति हुई. 3 अरब 500 करोड़ सालों तक जीवन केवल एक कोशिकीय जीव के रूप में ही मौजूद रहा इसके बाद एक कोशिश जीवो से से बहूकोशीय जीवो की उत्पत्ति हुई.
जीवन आगे बढता रहा Life goes on
Paleozoic Era (542 से 248 मिलियन साल पहले) पहले प्रकार की मछलियां समुद्र में प्रकट हुई इसके बाद उभयचर, सरीसृप, तथा स्तन धारियों जैसे सरीसृप उत्पन्न हुए, Paleozoic Era मैं कई भयानक आपदाएं पृथ्वी पर आई जैसे कि उल्कापिंड का गिरना, बड़े ज्वालामुखी का विस्फोट इत्यादि, इनमें Ordovician-Silurian mass extinction तथा Devonian mass extinction प्रमुख है, इन भयानक आपदाओं में जीवों के अस्तित्व ही संकट में आ गया तथा कई प्रजातियां नष्ट हो गई, परन्तु पंत जीवन फिर भी आगे बढ़ता गया Life goes on……………
Paleozoic Era अंत में एक और भयानक आपदा पृथ्वी पर आ पड़ी, इस भयानक विपदा में भी जीवो की कई प्रजातियां नष्ट हो गई, कुछ प्रजाति के जीव तो पूरी तरह ही विलुप्त हो गए जिनमें Trilobites और Sea Scorpions थे, जबकि स्तन धारियों जैसे सरीसर्प की बहुत सी जातियां विलुप्त हो गई.
Mesozoic Era डायनासोरों का स्वर्णिम काल The golden age of Dinosaur hindi
इसके बाद Mesozoic Era शुरू हुआ ( 248 से 65 मिलियन साल पहले)
Mesozoic Era तीन भागों में बांटा गया है
Triassic Period ( 248 से 213 मिलियन साल पहले)
Jurassic period ( 213 144 मिलीयन साल पहले)
Cretaceous Period ( 144 सी 65 साल पहले)
Triassic, जुरासिक और Cretaceous युगों का नाम तो आपने अवश्य सुना होगा क्योंकि यह नाम डायनासोरों से जुड़े हुए हैं तथा कई फिल्मों में इनका उपयोग हुआ है.
पहले प्रकार के डायनासोर की Triassic काल में उत्पन्न हुए, इसी दौरान बड़े मगर और दूसरे सरीसर्प भी उत्पन्न हुए, समय के साथ साथ डायनासोरों की कई प्रजातियां विकसित होती गई तथा इनका आकार और विशेषताएं बढ़ने लगी. Mesozoic Era के अंत तक डायनासोर पृथ्वी पर प्रमुख ताकतवर प्राणी बने रहे.
Mesozoic Era की शुरुआत में जो थोड़े बहुत स्तन धारियों जैसे सरीसर्प बचे हुए थे वे डायनासोरों के आने से लगभग खत्म हो गए हालांकि इन बचे हुए सरिसर्पों से ही पहले स्तनधारी जीवो की उत्पत्ति हुई जो कि चूहों की तरह छोटे प्राणी थे.
पक्षी भी एक प्रकार के डायनासोर की ही प्रजाति है इन की उत्पत्ति जुरासिक काल में हुई थी.
Mesozoic Era के दौरान भी सामूहिक विनाश, मांस एक्सटिंक्शन की घटनाएं हुई जिनमें सबसे बड़ी Triassic-Jurassic mass extinction थी, इन महाविनाशनी में भी डायनासोर और जीवों की कई प्रजातियां विलुप्त हो गई, परंतु कुछ डायनासोर और दूसरे जीव बचे रहे तथा विकसित होते रहे.
डायनासोर का अंत कब हुआ The end of Dinosaurs hindi
Mesozoic Era के अंत में एक सबसे बड़ी महा पदा पृथ्वी पर आई, वैज्ञानिक ऐसा मानते हैं कि कोई बड़ा उल्कापिंड या धूमकेतु अंतरिक्ष से आकर पृथ्वी के समुद्र में गिर पड़ा, जिससे महाविनाश उत्पन्न हुआ, इस महाविनाशनी में डायनासोर की सभी प्रजातियां नष्ट हो गई, विलुप्त हो गई, बड़े सरीसृप और दूसरे जीवों की प्रजातियां भी नष्ट हुई, डायनासोरों में केवल पक्षी ही बचे रहे तथा छोटे आकार के स्तनधारी प्राणी जो जमीन के अंदर रहते थे इस महाविनाश से किसी तरह बच गए. इन्ही से आज पाए जाने वाले सभी प्रकार के स्तन धारी प्राणियों का विकास हुआ.
पृथ्वी पर डायनासोरों का युग The dinosaur age hindi
इस तरह हम पाते हैं कि डायनासोर पृथ्वी पर आज से 248 मिलीयन साल (२४ करोड़ ८० लाख साल) पहले उत्पन्न हुए, तथा आज से 65 मिलीयन साल (६ करोड़ पचास लाख साल ) पहले सभी डायनासोर पृथ्वी से विलुप्त हो गए.
Dinosaur time line, dinosaur kaal, dinosaur yug, dinosaur era hindi, life of dinosaur, end of dinosaurs, beginning of dinosaurs