डायनासौर के बारे में 35 वैज्ञानिक तथ्य Dinosaur fact in hindi
डायनासौर पृथ्वी के इतिहास में शानदार प्राणी थे, आज से करोंड़ों साल पहले ये पूरी पृथ्वी पर पाए जाते थे, वर्तमान समय में डायनासौर के बारे में कई रोचक बातें वैज्ञानिकों ने खोजी हैं. हम यहाँ डायनासौर के 35 वैज्ञानिक तथ्य प्रस्तुत कर रहे हैं जिन्हें पढने से आपको डायनासौर के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी, डायनासौर के ये तथ्य आपको रोमांचित कर देंगे बल्कि आप इन विशाल प्राणियों की अजीब बातें जानकर आश्चर्य में पड़ जायेंगे.
डायनासोर के बारे में रोचक तथ्य 35 Dinosaurs Facts in hindi
1 मनुष्य का अस्तित्व पृथ्वी पर 2.5 मिलियन साल पुराना ही है जबकि डायनासोर पृथ्वी पर 160 मिलीयन साल तक रहे जो कि मनुष्य की तुलना में 64 गुना ज्यादा लंबा समय है.
2 डायनासोर सरीसृप थे जो कि 230 मिलियन (तेईस करोड़) साल पहले से लेकर 65 मिलियन (6 करोड़) साल पहले तक पाए जाते थे.
3 Velociraptor नाम का मतलब “तेज़ चोर” होता है.
4 T रेक्स की बाईट किसी शेर की बाईट से 2 गुना ज्यादा ताकतवर थी.
5 डायनासोर की सर की खोपड़ी की हड्डियों में बड़े बड़े छेद होते थे जो कि उनके सर को हल्का बनाते थे डायनासोर का सबसे बड़ा सर किसी कार के आकार का था.
6 डायनासोर पृथ्वी के सभी महाद्वीपों में पाए जाते थे यह अंटार्कटिका में भी पाए जाते थे.
7 कुछ शाकाहारी डायनासोर 1 दिन में 1 टन पत्तियां खा जाते थे.
8 ऐसा समझा जाता है कि डायनासोर विशालकाय प्राणी थे परंतु सभी डायनासोर विशालकाय नहीं थे डायनासोर सामान्यता मनुष्य के आकार के थे क्योंकि बड़े बड़े आकार की हड्डियां आसानी से फोसिल में बदल जाती है जबकि छोटे डायनासौर की हड्डियाँ फसिल नहीं बनी, इसलिए वर्तमान समय में बड़े आकार के डायनासोर के जीवाश्म ज्यादा मिलते हैं.
9 लगभग सभी डायनासोरों की पूछ होती थी डायनासोर की एक प्रजाति की पूँछ 45 फीट लंबी तक पाई गई है यह पूछ इन्हें चलने और दौड़ने में सहायता प्रदान करती थी.
10 Eoraptor (“dawn stealer”) डायनासोर सबसे पुराना डायनासौर है जिसकी खोज की गयी हैर है यह 230 मिलन साल पुराना है इसका नाम डॉन स्टीलर इसलिए रखा गया है क्यों की यह डायनासोर के उदय काल के प्रारंभ में उत्पन्न हुआ था.
11 डायनासोर को दो वर्गों में बांटा जाता है, यह उनके पैर की हड्डी के अनुसार होता है यह 2 वर्ग hips of saurischian, or lizard hipped, छिपकली के आकार के पैर और hips of ornithischian, or bird-hipped पक्षियों के आकार के पैर वाले डायनासोर.
12 डायनासोर शब्द का पहले इस्तेमाल British paleontologist Richard Owen रिचर्ड ओवेन ने सन 1842 में किया इसका मतलब होता है भयानक छिपकली.
13 सबसे पहले पृथ्वी पर बहुत छोटे आकार के डायनासोरों की उत्पत्ति हुई बड़े डायनासोर जुरासिक और क्रितेशीयस युग में उत्पन्न हुए.
14 सबसे लंबे नाम वाला डायनासोर Micropachycephalosaurus (“small thick-headed lizard”) है इसका मतलब होता है छोटा मोटे सर वाली छिपकली, यह चाइना में खोजा गया है.
15 65 मिलियन साल पहले मेक्सिको के पास एक बड़ा उल्कापिंड पृथ्वी से टकराया जिससे की ११२ मील चौड़ा गड्डा बन गया इस महाविनाश से सभी डायनासौर विलुप्त हो गए.
16 डायनासोरों का औसत जीवन काल 50 से 200 वर्ष तक होता था.
17 वैज्ञानिकों का मानना है कि प्राचीन काल में 1000 तरह के डायनासोरों के अलग-अलग प्रजातियां होती थी तथा कई जातियों को अभी खोजा जाना बाकी है.
18 कुछ डायनासोर्स ठंडे खून वाले थे तथा कुछ गर्म खून वाले थे छोटे मांसाहारी डायनासोर गर्म खून वाले थे तथा बड़े-बड़े शाकाहारी डायनासोर ठंडे खून वाले प्राणी थे गर्म खून वाले प्राणी को ठंडे खून वाले प्राणी की तुलना में 10 गुना ज्यादा भोजन की आवश्यकता होती है.
19 डायनासोर का सबसे बड़ा अंडा बास्केटबॉल के आकार का होता था अंडा जीतना बड़ा होता था उसकी खोल उतनी ही मोटी होती थी.
20 पहले मांसाहारी डायनासोर की उत्पत्ति हुई उसके बाद में शाकाहारी डायनासोर उत्पन्न हुए
21 ट्राइसेराटॉप्स डायनासोर की खोपड़ी सबसे बड़ी थी, इसकी खोपड़ी 2 मीटर लंबी थी
22 ज्यादातर डायनासोर शाकाहारी थे
23 स्टैगोसोरस डायनासोर का मस्तिष्क सबसे छोटा था इसके शरीर तो एक वेन के आकार का था जबकि मस्तिष्क एक अखरोट के आकार का ही था.
24 मांसाहारी डायनासोर की हड्डियां खोखली होती थी जिस तरह वर्तमान में पाए जाने वाले पक्षियों की हड्डियाँ खोखली होती है.
25 छोटे मांसाहारी डायनासोर सबसे चालाक डायनासोर थे.
26 लगभग सभी मांसाहारी डायनासोर दो पैरों पर चलते थे जिससे उनकी गति तेज हो जाती है, तथा शाकाहारी डायनासोर चार पैरों पर चलते थे.
27 T एक्स के पिछले पैर विशालकाय होते थे परन्तु आगे के पैर इंसान के हाथों के बराबर थे.
28 डायनासोर खाने के साथ साथ पत्थर भी निगल लेते थे यह पत्थर उनके पेट में खाना पचाने में सहायता प्रदान करते थे
29 टी रेक्स साल में 22 टन मांस खा जाता था यह मांस को चबा नहीं सकता था बल्कि मास के बड़े-बड़े टुकड़े निगल जाता था.
30 टी रेक्स 28 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता था .
31 सभी डायनासोर अंडे देते थे अब तक 40 प्रकार के डायनासोर के अंडे के जीवाश्म प्राप्त हुए है.
32 चिड़िया की तरह सभी डायनासोर घोंसला बनाते थे उसमें अंडे देते थे यह अपने बच्चों की देखभाल भी करते थे.
33 शाकाहारी डायनासोर सुरक्षा के लिए झुंडों में रहते थे जैसे कि आजकल के शाकाहारी प्राणी समूह में पाए जाते हैं.
34 पक्षी भी डायनासोरों की एक प्रजाति थी इसीलिए यह माना जाता है कि डायनासोर पूरी तरह विलुप्त नहीं हुए बल्कि कुछ उड़ने वाले डायनासौर बच गए उन्ही से पक्षियों की उत्पत्ति हुयी.
35 सबसे बड़ा उड़ने वाला सरीसर्प विशाल Quetzalcoatlus था इसके पंखों का फैलाव 39 फीट ( 12 मीटर) था.
Tags : Dinosaurs facts in hindi, facts about dinosaurs hindi, 35 facts about dinosaurs, dinosaurs ke tathy, Truth about dinosaurs hindi, scientific facts about dinosaurs, facts of dinosaurs hindi, T rex facts hindi, raptor facts in hindi, dino facts in hindi,