क्या तारे पास पास होते हैं?
What are the distances between various stars
रात्रि आकाश में हमें असंख्य टिमटिमाते हुए तारे दिखाई देते हैं, वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक हम नंगी आंखों से केवल 25000 तारे ही देख पाते, यह सभी तारे हमारी अपनी गैलेक्सी मिल्की वे के ही तारे होते हैं, दूसरी गेलेक्सीयां पृथ्वी से बहुत अधिक दुरी पर विद्यमान है जिसकी वजह से हम इनके तारों को सिर्फ टेलिस्कोप के जरिए ही देख सकते हैं,
हमारी अपनी गैलेक्सी मिल्की वे के जो तारे हमें आकाश में दिखाई देते हैं एसा लगता हे की वे पास पास स्थित हैं, कई तो हमें छोटे-छोटे समूह के रूप में दिखाई देते हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि वास्तव में ये बहुत पास स्थित है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है हमारा यूनिवर्स बहुत विशाल है, यह हमारी कल्पना से भी बड़ा है, इसलिए तारों के बीच की दूरियां बहुत ज्यादा है, आइए जानते हैं कि तारों के बीच की दूरियां कितनी हैं, विभिन्न तारे पृथ्वी से कितनी दूर है.
पृथ्वी के सबसे पास स्थित तारा कितनी दूर है?
जैसा कि आप जानते हैं कि हमारा सूर्य एक तारा है, यह पृथ्वी के सबसे नजदीक का तारा है, प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक आने में लगभग 8 मिनट का समय लगता है, सूर्य पृथ्वी से लगभग 15 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
सूर्य से सबसे नजदीक का तारा
सूर्य से सबसे नजदीक का तारा अल्फ़ा सेंचुरी है यह पृथ्वी और सूर्य से 4.367 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है, अगर कोई एलियन हमारी गैलेक्सी के किसी दूसरे किनारे से सूर्य और अल्फा सेंचुरी को देखता होगा तो वह उसे बहुत पास-पास दिखाई देते होंगे लेकिन वास्तव में यह 41.32 trillion km की दूरी पर स्थित है, पृथ्वी से किसी अंतरिक्ष यान को सबसे निकटतम तारे तक जाने में हजारों साल का समय लगेगा.
क्या ओरायन तारामंडल के तारे पास पास स्थित है
पृथ्वी से ओरायन तारामंडल और ओरायन नेबुला की दूरी कितनी है? पृथ्वी से और ओरायन नेबुला 1344 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है, इस नेब्युला में कई नए तारों का निर्माण हो रहा है, अपने आकाश में ओरायन तारामंडल अवश्य देखा होगा, इस तारा मंडल के सभी तारे हमें पास पास दिखाई देते हैं लेकिन वास्तव में यह बहुत दूरी पर स्थित है, ओरायन तारामंडल का पृथ्वी से सबसे नजदीक का तारा 243 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है तथा सबसे दूर स्थित तारा पृथ्वी से 1360 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.
पृथ्वी से सप्तर्षि तारामंडल की दूरी
आकाश में दिखाई दिए जाने वाले तारामंडल में सप्तर्षि तारामंडल एक प्रमुख तारामंडल है यह बहुत ही आकर्षक होता है यह 7 तारों से मिलकर बना एक चम्मच के आकार का तारामंडल है, हमें देखने पर ऐसा लगता है कि सप्तर्षि तारामंडल के तारे पास पास ही स्थित है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है, सप्तर्षि तारामंडल का सबसे नजदीक का तारा हमसे 63 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है तथा सबसे दूर स्थित तारा 210 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.
पृथ्वी से ध्रुव तारा कितनी दूर है
ध्रुव तारे के बारे में तो आप जानते ही होंगे, यह तारा हमेशा उत्तरी ध्रुव के ऊपर स्थित दिखाई देता है, पृथ्वी से ध्रुव तारे की दूरी 434 प्रकाश वर्ष है, पृथ्वी से देखने पर यह सप्तर्षि तारामंडल के पास दिखाई देता है लेकिन वास्तव में यह इससे सैकड़ों प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.
इस तरह हम देखते हैं कि रात के आकाश में भले ही हमें तारे बहुत पास-पास नजर आते हो लेकिन इनके बीच बहुत अधिक दूरी होती है.
Distance between stars hindi, stars are close hindi, how far Orion hindi, how far pole star in hindi, how far big dipper, distance between earth and orion hindi, distance of orion nebula hindi, distance of pole star hindi, distance of alpha century hindi