पिता-फादर स्टेटस पिता-फादर dp और पिता-फादर शायरी pictures
दोस्तों हमारे पिता-फादर स्टेटस पेज पर आपका स्वागत है, आप यहाँ कई बहुत ही खूबसूरत पिक्चर मेसेज डाउनलोड कर सकते हैं, इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने dp और स्टेटस की तरह उपयोग कर सकते हैं, ये हिंदी शायरी स्टेटस बहुत ही क्यूट, प्यारे लवली और खूबसूरत हैं,
यहाँ आप पाएंगे पिता-फादर स्टेटस पिक्चर, पिता-फादर स्टेटस इमेज, पिता-फादर स्टेटस पिक्स, पिता-फादर स्टेटस फोटोज, पिता-फादर शायरी स्टेटस, पिता-फादर शायरी पिक्स, पिता-फादर शायरी images, पिता-फादर शायरी फोटोज, पिता-फादर dp, पिता-फादर dp इमेजेस, पिता-फादर dps, पिता-फादर इमेजेस dpz, पिता-फादर इमेजेस dps, पिता-फादर dp whatsapp के लिए, पिता-फादर शायरी dp, पिता-फादर whatsapp स्टेटस, पिता-फादर whatsapp स्टेटस hindi में, whatsapp स्टेटस पिता-फादर , पिता-फादर फेसबुक शायरी, पिता-फादर facebook स्टेटस, पिता-फादर facebook पोएट्री, शायरी स्टेटस हिंदी में, whatsapp ke liye dp aur status, facebook ke liye dp aur status, Instagram ke liye dp aur status, hindi पिता-फादर status, पिता-फादर sheri in hindi, These pictures are very lovely status in hindi and very beautiful status in hindi for your expression.
*******
Father status, Father status picture, Father status images, Father status pics
वो पेड़ जिस की छाँव में कटी थी उम्र गाँव में
मैं चूम चूम थक गया मगर ये दिल भरा नहीं
हम्माद नियाज़ी
बच्चे मेरी उँगली थामे धीरे धीरे चलते थे
फिर वो आगे दौड़ गए मैं तन्हा पीछे छूट गया
ख़ालिद महमूद
घर लौट के रोएँगे माँ बाप अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते न थे मेले में
माँ बाप और उस्ताद सब हैं ख़ुदा की रहमत
है रोक-टोक उन की हक़ में तुम्हारे नेमत
अज़ीज़-तर मुझे रखता था वो रग-ए-जाँ से
ये बात सच है मेरा बाप कम न था माँ से
Father status photos, Father shayari status, Father shayari pics, Father shayari images
उम्मीदें माँ बाप की देखीं
बच्चों का जब बस्ता देखा
अब और क्या तेरा बीमार बाप देगा तुझे
बस इक दुआ कि ख़ुदा तुझ को कामयाब करे
#कैफ़ी_आज़मी (shayari on father and daughter in hindi,
)
सुब्ह सवेरे नंगे पाँव घास पे चलना ऐसा है
जैसे बाप का पहला बोसा क़ुर्बत जैसे माओं की
#हम्माद_नियाज़ी
नंहे बच्चों ने छू भी लिया चाँद को
बूढ़े बाबा कहानी सुनाते रहे #wasim
फूल कभी दोबारा नहीं खिलते
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग हजारों
पर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले
मां बाप नहीं मिलते
Father shayari photos, Father dp, Father dp images, Father dps
पिता ने हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है।
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस ईश्वर की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।।
शौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते हैं।
जिस व्यक्ति की छत्रछाया में हम बड़े हुए,
जिनके कर्मों से हमने नैतिकता की शिक्षा ली,
उस पिता को हम आज नमन करते हैं।
Father images dpz, Father images dps, Father dp for whatsapp, Father shayari dp
“पिता का महत्व दुनिया में कम हो नहीं सकता।
पिता जैसा दुनिया में कोई और हो नहीं सकता।।”
मै उन्हें क्या तोहफा दूँ,,
जो खुद मुझे इस दुनियाँ में लाए हैं,,
जिन्होंने पढा लिखाकर मुझे,,
इस काबिल बनाया जो मैं आज ये लिख पा रही हूँ,,
कभी मुझपर वो करने का दबाव नही डाला,,
जिसे करने का मेरा मन नही है,,
क्या तोहफा दूँ मै उन्हें????? (shayari on father and daughter in hindi,
)
Shayari on father in hindi
जब परेशानियों से घिर जाती हूँ
कभी खुद को तनहा पाती हूँ,
आप कि कहीं बातें बहुत याद करती हूँ
पापा, आपकी दी सिख हमेशा काम आई (shayari on father and daughter in hindi,
)
“कुछ क़िस्से हैं जो हमेशा के लिए दिल पे दर्ज हो गए..
मेरी ख़ुशियाँ ख़रीदने में, मेरे बाबूजी ख़र्च हो गए..
थके पिता का उदास चेहरा,
उभर रहा है यूँ मेरे दिल में,
कि प्यासे बादल का अक्स जैसे,
किसी सरोवर से झाँकता है.
Father whatsapp status, Father whatsapp status in hindi, whatsapp status Father, Father facebook shayari
पिता
हमने पहचाना तुमको
अक्सर आहट से
साइकल की घंटियों की
टनटनाहट से
शाम को दरवाजे की लौटी
मुस्कुराहट से
फिर पुराने नीम के नीचे खडा हूँ
फिर पिता की याद आई है मुझे
–कुमार विश्वास
पिता रोटी है कपड़ा है मकान है
पिता छोटे से परिंदे का बड़ा आसमान है
बुरी तरह थका देने वाली अनंत जिम्मेदारियो के बाद भी अगर
कोई व्यक्ति मुस्कुराता रहता है, तो वो निश्चित रूप से हमारे पिता ही है !!
पिता यानी..
पल-पल, पग-पग एक नई चुनौती स्वीकार कर किसी भी स्थिति मे
अंत तक अपने दायित्व और जिम्मेदारी को पूरा करने वाली प्रेरणा।
Father facebook status, Father facebook poetry, hindi Father status, status in hindi for Father
Father day shayari
बाप का रुत्बा भी कुछ कम नहीं होता लेकिन,
जितनी माँए हैं फ़रिश्तों की तरह होती हैं !
बड़े मज़बूत होते हैं वो कंधे…
जो पूरे परिवार का बोझ उठाके भी “उफ़्फ़” तक नहीं करते
“पिता सुरक्षा है, अगर सिर पर हाथ है,
पिता नहीं तो बचपन अनाथ है।।
जिन्दगी के सफर ने कोशिश खूब की दुनिया दिखाने की,
पर पापा के कंधे से जितनी दिखाई देती है, असल में दुनिया उतनी ही है
“पिता जीवन है, संबल है, शक्ति है,
पिता सृष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है