“घु घु” की आवाज़ निकलने वाला पक्षी कौन सा होता है?

Spotted dove hindi, spotted dove in hindi, fakhta pakshi, ghughu pakhsi, gugu pakshi, ghughu bird in hindi, fakhta ki jankari, essay on indian bird hindi, fakhta name in english
दोस्तों को शेयर कीजिये

Spotted Dove फाख्ता या घुघु पक्षी की जानकारी  

Spotted Doves कबूतर परिवार का एक सुन्दर पक्षी है, इसे भारत में कई नामों से जाना जाता है जैसे कि पर्की, चित्रोक, फाख्ता, घुघु पक्षी इत्यादि, परंतु इसका सबसे प्रचलित नाम फाख्ता है,  यह “घु.. घु” की आवाज़ निकलता है, इसीलिए इसका नाम घुघु पक्षी भी पड़ गया है. यह एक सुंदर और शोर करने वाला पक्षी होता है. इसका वैज्ञानिक नाम Streptopelia chinensis है. यह सुंदर पक्षी लगभग सारे भारतीय उपमहाद्वीप पर पाया जाता है, कुछ पक्षियों को ले जाकर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका में भी छोड़ा गया है इन जगहों पर भी इस पक्षी की संख्या बढ़ती जा रही है.

इस पक्षी को पहचानने का सबसे अच्छा तरीका यह है इसकी गर्दन के चारों ओर काले रंग की पट्टी होती है तथा इस काले रंग की पट्टी पर कई सफेद धब्बे होते हैं,  नर और मादा लगभग एक से दिखाई देते हैं.

Spotted Dove  फाख्ता या घुघु पक्षी  क्या खाता है

Spotted Doves कबूतर परिवार का एक सुन्दर पक्षी है, इसे भारत में कई नामों से जाना जाता है जैसे कि पर्की, चित्रोक, फाख्ता, घुघु पक्षी इत्यादि, परंतु इसका सबसे प्रचलित नाम फाख्ता है,  यह “घु.. घु” की आवाज़ निकलता है, इसीलिए इसका नाम घुघु पक्षी भी पड़ गया है. यह एक सुंदर और शोर करने वाला पक्षी होता है. इसका वैज्ञानिक नाम Streptopelia chinensis है. यह सुंदर पक्षी लगभग सारे भारतीय उपमहाद्वीप पर पाया जाता है, कुछ पक्षियों को ले जाकर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका में भी छोड़ा गया है इन जगहों पर भी इस पक्षी की संख्या बढ़ती जा रही है.

फाख्ता पक्षी को आप अक्सर जमीन पर चलते हुए देख सकते हैं, यह जमीन पर पड़े हुए बीज और दाने खाना पसंद करता है, कभी कभी  छोटे कीट पतंगे भी खा लेता है.

Spotted Dove  फाख्ता या घुघु पक्षी  मैं प्रजनन

फाख्ता पक्षी कभी वर्ष में कभी भी अंडे दे सकता है, इसका विशेष प्रजनन का मौसम सितंबर से दिसंबर तक होता है नर फाख्ता आपस में इलाके के लिए लड़ाई करते हैं, इन की लड़ाई विशेष प्रकार की होती है फाख्ता पक्षी 30 से 40 मीटर ऊपर जाते हैं तथा फिर नीचे की ओर ग्लाइड करते हैं, यह कबूतरों की तरह गर्दन फुलाकर मादा के आसपास नृत्य भी करते हैं तथा अपने सर को ऊपर और नीचे करते रहते हैं.

फाख्ता पक्षी बहुत सामान्य से घोसला बनाता है इसमें तिनकों का उपयोग किया जाता है यह अपना घोंसला किसी भी ऊंचे स्थान पर बना लेता है, नर घु घु पक्षी  और मादा दोनों ही अंडों को सेने और बच्चों को भोजन खिलाने का काम करते हैं, यह पक्षी दो हफ्तों तक अण्डों को सेता है .फाख्ता पक्षी को मुख्यतः बीज और दाने ही पसंद होते हैं, पालतू फाख्ता पक्षियों को अलग-अलग तरह के बीज और अनाज के खिलाना चाहिए.

Spotted dove hindi, spotted dove in hindi, fakhta pakshi, ghughu pakhsi, gugu pakshi, ghughu bird in hindi, fakhta ki jankari, essay on indian bird hindi, fakhta name in english

Spotted Dove  फाख्ता या घुघु पक्षी आवाज का आवास

पक्षी मुख्यतः मानव बस्तियों के आसपास अपना घोंसला बनाते हैं, यह घरों की छतों पर,  पेड़ों पर, पानी के नजदीक स्थित बाग बगीचों में, खेतों के आसपास, तथा यूकेलिप्टस के पेड़ों पर  के आस पास रहते हैं तथा यही अक्सर अपना घोंसला बनाते हैं.

फाख्ता या घुघु पक्षी को आप आसानी से सितम्बर से दिसंबर के महीने में किसी पार्क या शहर के किनारों पर देख सकते हैं, इसकी घु घु की तेज़ आवाज़ दूर तक सुनाई देती है जिससे इसको खोजना आसन हो जाता है.

Spotted dove hindi, spotted dove in hindi, fakhta pakshi, ghughu pakhsi, gugu pakshi, ghughu bird in hindi, fakhta ki jankari, essay on indian bird hindi, fakhta name in english

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

4 thoughts on ““घु घु” की आवाज़ निकलने वाला पक्षी कौन सा होता है?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com