जुम्मा मुबारक हदीस ए पाक के साथ
अस-सलाम अलयकुम, जुम्मा मुबारक दोस्तों, हमारे इस खास पेज पर खुशआमदीद (welcome), जुम्मा मुबारक के इस खुबसूरत पेज पर आप पाएंगे बेस्ट Jumma Mubarak hadees images, जुमा मुबारक के इन फोटोज में एक खुबसूरत हदीस शरीफ भी दी गयी है….इन जुम्मा मुबारक DP, जुम्मा मुबारक स्टेटस और वालपेपर्स, किसी भी ग्रीटिंग के फोटो को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, जिस फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर लॉन्ग प्रेस कीजिये कुछ समय तक क्लिक कीजिये इससे एक सब मेनू आ जायेगा जिसमे डाउनलोड का आप्शन होगा…
जुम्मा मुबारक with Hadith / hadees डाउनलोड करने के बाद उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें, अपने whatsapp dp और स्टेटस में लगायें, आप जो भी सोशल मीडिया अप्प यूस करते हैं जैसे की फेसबुक, ट्वीटर, instagram उसमे शेयर करे..
जुम्मे के दिन की पूरी जानकारी इस पेज पर है – Jumma Mubarak Image
Download beautiful jumma mubarak messages with hadees
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : तुम में से कोइ मोमिन नहीं हो सकता यहाँ तक की मैं उसे उसके वालिद (यानि वालिदैन), उसकी औलाद और दीगर तमाम लोगों से अज़ीज़ तर हो जाऊं.” जुम्मा मुबारक
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : जो शख्स मुझ पर एक बार दुरुद शरीफ पढ़ेगा, अल्लाह ता आला उस पर दस रहमतें नाज़िल फरमाएगा” जुम्मा मुबारक
“हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : बेशक में तकसीम करने वाला हूँ और अल्लाह ता आला मुझे अता फरमाता है” जुम्मा मुबारक
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : जो नमाज़ नहीं पढ़ता उसका कोई दीन नहीं है जुम्मा मुबारक.
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : मुसलमान वो है जिसने अपनी ज़बान और अपने हाथों से दुसरे मुसलमान को महफूज़ रखा. जुम्मा मुबारक
Download jumma mubarak pics with hadees sharif
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : तुम में सबसे बेहतर वो लोग हैं जिनके अखलाक सबसे अच्छे हैं. जुम्मा मुबारक
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : अल्लाह ता आला को सबसे ज्यादा ना पसंद वो शख्स है जो सबसे ज्यादा झगडालू हो जुम्मा मुबारक
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : रिश्तेदारी तोड़ने वाला जन्नत में दाखिल नहीं होगा जुम्मा मुबारक
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : किसी शख्स के इस्लाम की खूबसूरती ये है की वो बेफायदा चीज़ों को तर्क कर दे.
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : लोगो में बेहतर शख्स वो है जो लोगो को फायदा पहुंचाता है. जुम्मा मुबारक
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : सब्र आधा ईमान है जुम्मा मुबारक
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : वो दुआ रद्द नहीं होती जो अज़ान व इकामत के दरमियान की जाये जुम्मा मुबारक
एक देहाती शख्स ने हुजुर नबिये अकरम स.अ.व. से दरयाफ्त किया या रसूलल्लाह क़यामत कब आएगी? आप स.अ.व. ने फ़रमाया तूने उसके लिए क्या तैयारी कर रखी है, उसने अर्ज़ किया अल्लाह ता आला और उसके रसूल स.अ.व. की मुहब्बत (यही मेरा सरमाया ए हयात है)आप स.अ.व. ने फ़रमाया तु उसी के साथ होगा जिससे तुझे मोहब्बत है.
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : मेरी उम्मत में मुझसे सबसे ज्यादा मुहब्बत करने वाले वो लोग हैं जो मेरे बाद होंगे उनमे से हर एक शख्स की आरजू होगी की काश वो अपने तमाम अहलो अयाल और मालो दौलत को कुर्बान करके मेरी जियारत करे
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : कयामत के दिन लोगो में सबसे ज्यादा मेरे करीब वो शख्स होगा जिसने उनमे से सबसे ज्यादा मुझ पर दरूद भेजा होगा
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : यक़ीनन मोमिन हुस्ने अखलाक के ज़रिए दिन को रोज़ा रखने वाले और रातों को कियाम करने वाले का दर्जा हांसिल कर लेता है.
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : एक मुसलमान के दुसरे मुसलमान पर पांच हक है : सलाम का जवाब देना, बीमार की इयादत करना, उसके जनाजे के साथ जाना, उसकी दावत कुबूल करना, छींक का जवाब देना.
हुज़ूर नबिये अकरम स.अ.व. ने फ़रमाया : पछाड़ने वाला ताक़तवर नहीं होता, ताकतवर वो है जो गुस्से के वक़्त अपने ऊपर काबू रखे.
Next Page
जुम्मा मुबारक कहने के फायदे
दोस्तों जब भी आप जुम्मे की मुबारकबाद अपने दीनी भाई बहनों को देंगे तो इससे कई तरह के फायदे होंगे…कई लोग अक्सर भूल जाते हैं की कल जुम्मा है जब आप जुमे की रात को उन्हें जुम्मा मुबारक मेसेज भेज देंगे तो उन्हें याद आ जायेगा और वे अपना कल का प्रोग्राम उस हिसाब से बना लेंगे…
आपके जुम्मा मुबारक मेसेज के साथ कोई हदीस ए पाक या सुन्नत या अच्छी बातें भी शेयर होंगी जिसे लोग पढेंगे और इसका सवाब आपको मिलेगा.
जब आप जुम्मा मुबारक कहेंगे तो लोगो को यह पता लगेगा की आप उनसे ताल्लुकात रखना चाहते हैं, आप उनके दोस्त हैं…उनका ध्यान आप की तरफ और आपके अच्छे अखलाक और अच्छे बर्ताव व्यहवार की तरफ भी जायेगा…
अगर आप हर हफ्ते हर वीक जुम्मा मुबारक का कोई खुबसूरत मेसेज अपने दोस्तों को भेजेंगे तो इससे आपकी दोस्ती आपके सम्बन्ध मज़बूत होंगे, लोगो में आपसी मोहब्बत बढ़ेगी.
यह बहुत आसान है, आप को बस हर जुम्मे को इस पेज पर आना है और अपनी पसंद का मेसेज डाउनलोड कर उसे अपने फ्रेंड्स को शेयर करना है और अपने स्टेटस और dp में लगाना है.
दोस्तों जुम्मा मुबारक कहना सही है, कुछ बहकी हुयी जमात जुम्मा मुबारक कहने को गलत कहती है…आप इस पेज पर जाकर जुम्मा और जुम्मा मुबारक की पूरी डिटेल इनफार्मेशन पढ़ सकते हैं….तो परेशां मत होइए जुम्मा मुबारक का मेसेज भेजकर आप कुछ गलत नहीं कर रहे हैं बल्कि नेक और अच्छी इस्लामिक बाते ही मआशरे (समाज) में फैला रहे हैं.