सुनने की सबसे तेज शक्ति किन जीव जंतुओं के पास होती है
सुनने की क्षमता हर प्राणी के लिए बहुत आवश्यक है, न केवल या आपस में कम्युनिकेट करने के बल्कि शिकारियों से बचने के लिए भी बहुत जरूरी है, वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो शिकारी प्राणियों के लिए जीवित रहने के लिए तेज़ सुनने की शक्ति होना अत्यंत आवश्यक है इसी के सहारे वे अपना शिकार रात के अंधेरे में भी कर सकते हैं. मनुष्य में सुनने की शक्ति 20 Hz की ध्वनि तरंगों से 20 kHz तक की रेंज में होती है, कई प्राणी ऐसे है जो मनुष्य से भी बेहतर सुनने की ताकत रखते हैं, आइए जानते हैं वह कौन से शीर्ष 7 जंतु है जो जिनके सुनने की ताकत मनुष्य से भी अधिक होती है.
Moth मौथ के सुनने की शक्ति
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पहले स्थान पर कोई पक्षी या जानवर नहीं बल्कि कीड़ा है, मौथ नाम के कीड़े की सुनने की शक्ति सर्वाधिक होती है, इसका कारण यह है कि यह शिकारी चमगादड़ से बचने के लिए कई उच्च आवर्ती की आवाज भी सुन लेते हैं, आवाज को सुनकर यह चमगादड़ के आने से पहले ही भाग जाते हैं, चमगादड़ के निरंतर विकास होने से कीड़ों के सुनने की ताकत भी धीरे धीरे तीव्र होती जाती है.
Bat चमगादड़ के सुनने की शक्ति
सुनने की क्षमता में दूसरा स्थान चमगादड़ को प्राप्त है चमगादड़ को ठीक प्रकार से दिखाई नहीं देता जिसकी कमी यह तेज सुनने की शक्ति के द्वारा करते हैं यह अपनी सुनने की शक्ति पर पूर्णता निर्भर रहते हैं, यह इकोलोकेशन की सहायता से ही अपना रास्ता तय करते हैं अपना शिकार भी है यह इसी तकनीक से करते हैं.
Owl पक्षियों में सबसे तेज सुनने की शक्ति
पक्षियों में सबसे तेज सुनने की ताकत उल्लू के पास होती है, क्योंकि उल्लू रात्रिचर होता है इसीलिए इन्हें अपनी दृष्टि के साथ साथ सुनने की ताकत पर भी काफी निर्भर रहना पड़ता है उल्लू के कान विशेष प्रकार के होते हैं जिससे की छोटी से छोटी ध्वनि तरंगें भी इनके मस्तिष्क तक पहुंच जाती है अपनी इस विशेष ताकत की वजह से ही है उल्लू पूर्ण अंधकार में भी शिकार कर पाते हैं
Elephant बहुत दूर की आवाज में सुन लेते हैं हाथी
हाथियों की सुनने की ताकत भी बहुत तेज होती है इनके कान केवल देखने के ही बड़े नहीं होते बल्कि यह 16 Hz से 12,000 Hz तक की आवाज सुन लेते हैं इनके कान इन्हें ठंडा रखने में भी मदद करते हैं.
Dog कुत्तों की सूंघने और सुनने की शक्ति
कुत्ते की सुनने की और सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है यह वह आवाज़ भी सुन लेते हैं जो कि मनुष्य नहीं सुन पाता है यह उच्च आवृत्ति वाली ध्वनी तरंगों को सुनकर ज्यादा प्रतिक्रिया देते हैं
Cat बिल्लियों के विशेष प्रकार के कान
बिल्लियों की सुनने की क्षमता भी अदितिय होती है इनके सुनने की शक्ति 45Hz – 64,000Hz के बीच की होती है बिल्ली अपने कान 180 डिग्री घुमा सकती है जहाँ एक मनुष्य के कानों में सिर्फ तीन मांसपेशियां होती है बिल्ली के एक कान में 40 तक मांसपेशियां होती है जो इन्हें सुनने में मदद करती है.
Dolphin डॉल्फिन मछली भी लिखो लोकेशन का इस्तेमाल करती है
डॉल्फिन भी चमगादड़ की तरह ईकोलोकेशन की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं डॉल्फिन को अक्सर धुंधले पानी में रहना पड़ता है तथा शिकारियों से बचना होता है जिसके लिए यह ईको लोकेशन की तकनीक का इस्तेमाल करती है तथा समुद्री पानी में ध्वनी तरंगे छोड़ती है यह ध्वनि तरंगें सामने आने वाले शिकारियों से टकराकर वापस इनके पास आती है जिससे डॉल्फिन को पता चल जाता है कि सामने से कोई शिकारी आ रहा है
Top 7 hearing power, sunne ki shakti, kis janwar ki sunne ki shakti, kis pakshi ki sunne ki shakti
Thanks you for o example