दोस्तों को शेयर कीजिये

Inspiring Quotes in Hindi,

नंगे पाव चलता इन्सान को लगता है
.
कि “चप्पल होते तो कितना अच्छा होता”
.
बाद मेँ,
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
.
उसके बाद,
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
.
बाद मेँ सोचता है
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”
.
फिर ऐसा लगता है,
“कार होती तो धुप नही लगती”
.
फिर लगता है कि,
“हवाई जहाज होती तो इन ट्राफिक
कि झंझट नही होती”
.
जब हवाई जहाज मेँ बेठकर नीचे हरे-भरे घास
के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास मेँ चलता तो दिल
को कितनी तसल्ली मिलती”
.
.
“जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ –
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
.
“क्योंकि जरुरत
तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है और
ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह
जाती है”

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com