जुदाई स्टेटस जुदाई dp और जुदाई शायरी pictures
दोस्तों हमारे जुदाई स्टेटस पेज पर आपका स्वागत है, आप यहाँ कई बहुत ही खूबसूरत पिक्चर मेसेज डाउनलोड कर सकते हैं, इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने dp और स्टेटस की तरह उपयोग कर सकते हैं, ये हिंदी शायरी स्टेटस बहुत ही क्यूट, प्यारे लवली और खूबसूरत हैं,
यहाँ आप पाएंगे जुदाई स्टेटस पिक्चर, जुदाई स्टेटस इमेज, जुदाई स्टेटस पिक्स, जुदाई स्टेटस फोटोज, जुदाई शायरी स्टेटस, जुदाई शायरी पिक्स, जुदाई शायरी images, जुदाई शायरी फोटोज, जुदाई dp, जुदाई dp इमेजेस, जुदाई dps, जुदाई इमेजेस dpz, जुदाई इमेजेस dps, जुदाई dp whatsapp के लिए, जुदाई शायरी dp, जुदाई whatsapp स्टेटस, जुदाई whatsapp स्टेटस hindi में, whatsapp स्टेटस जुदाई , जुदाई फेसबुक शायरी, जुदाई facebook स्टेटस, जुदाई facebook पोएट्री, शायरी स्टेटस हिंदी में, whatsapp ke liye dp aur status, facebook ke liye dp aur status, Instagram ke liye dp aur status, hindi जुदाई status, जुदाई sheri in hindi, These pictures are very lovely status in hindi and very beautiful status in hindi for your expression.
*******
Judai status, Judai status picture, Judai status images, Judai status pics
गज़ल में गीत में दोहे में और रुबाई में,
कहां कहां नही ढूंढा तुझे जुदाई में ।।
***
क़हर है तेरी जुदाई…
पर अपना दिल भी अब पत्थर हो चला है..
***
ना मेरी नीयत बुरी थी, ना उसमे कोई बुराई थी
सब मुक़द्दर का खेल था बस किस्मत में जुदाई थी
***
मिलन मुमकिन ही नहीं है तो ना कर जुदाई का ग़म.. ज़िंदगी जी ले ‘यार’.. दूर से ही सही, दोस्ती का ये बंधन यादों से ही निभा लेंगे ‘तुम हम’
*** Judai Hindi Shayari
उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया;
कट गई उम्र हमें प्यार करना नहीं आया;
उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई;
और हमें इंकार करना नहीं आया।
***
जिंदगी में मोहब्बत की जुदाई होती है
कभी कभी प्यार में बेवफाई होती है
हमारी तरफ हाथ बढ़ा के तो देखो
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है
***
Judai status photos, Judai shayari status, Judai shayari pics, Judai shayari images
काश यह जालिम जुदाई न होती!
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती!
न हम उनसे मिलते न प्यार होता!
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती..!
***
मोहब्बत रब से हो तो सुकून देती हैं ..
न खतरा हो जुदाई का न डर हो बेवफाई का
***
दिल लेकर मेरा अब जान मांगते है।
कैसा संगदिल है सनम मेरा, प्यार सीखा कर वो जुदाई मांगते है।
***
जुदाई हल नही है मसलों का..
तुम समझते क्यूँ नही बात मेरी..
***
किस्मत पर एतबार किसको है
मिल जाये खुशी का इंकार किसको है कुछ मजबूरियां है
मेरे दोस्त वरना जुदाई से प्यार किसको है |
*** Judai Hindi Shayari
लाएँगे कहाँ से हम, जुदाई का हौसला ,
क्यों इस क़दर मेरे करीब आ रहें हैं आप …
***
Judai shayari photos, Judai dp, Judai dp images, Judai dps
तेरी चाहत में , तेरी मुहब्बत में ,तेरी जुदाई में …
कोई रोज़ टूटता है पर आवाज नहीं करता…!
***
हर मुलाकात पर वक्तका तकाज़ा हुआ
हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ
सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें
अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ
***
उन्हें अपनी मोहब्बत पे हे गुरुर तो हमे भी तो अपनी मोहब्बत पे हे नाज
जुदाई में भी कभी बदलेगा नही हमारी चाहत का अंदाज
***
अब अगर मेल नही है तो जुदाई भी नही,
बात तोड़ी भी नही तुमने बनाई भी नही
***
इक तेरी जुदाई के दर्द की बात और है
जिन को न सह सके ये दिल,ऐसे तो गम नहीं मिले
*** Judai Hindi Shayari
“अंगड़ाई पे अँगड़ाई लेती है रात जुदाई की..
तुम क्या जानो,तुम क्या समझो. बात मेरी तन्हाई की”
***
Judai images dpz, Judai images dps, Judai dp for whatsapp, Judai shayari dp
कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है,
जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है!
***
ज़िंदगी मे किसी से जुदाई का ज़िक्र मत करना…
इस दोस्त से कभी रुसवाई मत करना……
***
.हर मुलाकात का .. अंजाम , जुदाई .. क्यों है –
अब तो हर वक्त .. यही बात , सताती है .. हमें
***
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है
हम जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है
*** Judai Hindi Shayari
हम आशिक जुदाई के गिरने भी नहीँ देते
बेचैन सी पलकोँ पर मोती से पीरोते हैँ
***
तेरी तस्वीर को सीने से लगा लेती हूँ..
इस तरह जुदाई का गम मटा लेती हूँ..!
***
Judai whatsapp status, Judai whatsapp status in hindi, whatsapp status Judai, Judai facebook shayari
दोस्तो की जुदाई का गम ना करना,
दुर रहो तो भी दोस्ती कम ना करना,
अगर मिले जिँन्दगी के किसी मोड पर हम,
तो हमे देख कर अपनी आँखे बन्द ना करना।
***
तू क्या जाने क्या है तन्हाई„
इस टूटे दिल से पूछ क्या है जुदाई…
बेवफाई का इल्ज़ाम न दे ज़ालिम„
इस वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद ना आई…!!!
***
जिंदगी के रूप में दो घूंट मिले, इक तेरे इश्क का पी चुके हैं..दुसरा तेरी जुदाई का पी रहे हैं…।।
***
प्यार करना हमें भी पसंद है पर जुदाई पसंद नहीं।
जुदाई तो सह भी लेता पर बेवफाई पसंद नहीं।
***
जुदाई की ये गर्म रातें अब हमें नहीं सुहाती
कभी यूं भी हो कि सर्द रात हो और हम फिर करीब हो!
***
हम ने माँगा था साथ उनका,वो जुदाई का गम दे गए,
हम यादो के सहारे जी लेते,वो भुल जाने की कसम दे गए!
*** Judai Hindi Shayari
Judai facebook status, Judai facebook poetry, hindi Judai status, status in hindi for Judai
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है, तो ज़माने के लिए आ..
***
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे;
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम जुदाई मे भी खुश हैं ….
***
मुझसे अलविदा कहते हुए, मैंने जब उससे पूछा , के कोई निशानी दे दो…!! • • वो मुस्कुराते हुए बोली …, जुदाई ही काफी है … !!
***
तेरा तो है हिसाब बरसों का मैं तो लम्हों में रोज़ जीता हूँ
हिज्र में है ये ज़िन्दगी गुज़री ग़म जुदाई का रोज़ पीता.
***
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ।
यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे तेरा समझता हैं।
***
कितनी सुधर गई है जुदाई में जिंदगी
वो बेवफाई करके मुझ पर अहसान कर गया..!!
***
Judai status in hindi fb, best hindi shayari on Judai, new hindi shayari on Judai, 2 line hindi shayari on Judai
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की वक्त हर मंजिल दिखा देता है;
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई में वक्त सबको जीना सिखा देता है।
***
तेरे ना होने से जिंदगी में बस इतनी सी कमी रहती है , •
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊ इन आँखों में नमी ही रहती हैं..!
***
ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में…
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में…
***
हर कदम पे आपका एहसास चाहिए,
मुझे आपका साथ अपने पास चाहिए,
रब भी रो पड़े हमारी जुदाई से,
ऐसा एक रिश्ता ख़ास चाहिए
***
जुदा होकर भी जी रहे हैं एक मुद्दत से ,
कभी दोनों ही कहते थे जुदाई मार डालेगी !!!
***
बिछडते बिछडते पलट कर उसने सौ बार देखा,
जुदाई की सारी रस्में निभाती गई वो।।
***
युँ तो दुनियाँ का हर गम सहा हँसते हँसते,
न जाने क्यों तेरी जुदाई बर्दास्त नहीं होती।
*** Judai Hindi Shayari
लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं,
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं.
***
अकेला सा महसूस करो जब तन्हाई में
याद हमारी जब आये तुम्हें जुदाई मे
महसूस करना तुम्हारे ही पास हू मैं
जब चाहे देख लेना मुझे अपनी परछाई में।
Judai status, Judai status picture, Judai status images, Judai status pics, Judai status photos, Judai shayari status, Judai shayari pics, Judai shayari images, Judai shayari photos, Judai dp, Judai dp images, Judai dps, Judai images dpz, Judai images dps, Judai dp for whatsapp, Judai shayari dp, Judai whatsapp status, Judai whatsapp status in hindi, whatsapp status Judai, Judai facebook shayari, Judai facebook status, Judai facebook poetry, hindi Judai status, status in hindi for Judai, Judai status in hindi fb, best hindi shayari on Judai, new hindi shayari on Judai, 2 line hindi shayari on Judai,
status picture, status images, status pics, status photos, shayari status, shayari pics, shayari images, shayari photos, dp images, images dpz, images dps, dp for whatsapp, shayari dp, whatsapp status, whatsapp status in hindi, whatsapp status download, facebook shayari, facebook status, facebook poetry, whatsapp ke liye, facebook ke liye, instagram ke liye, hindi status, status in hindi, status in hindi fb, lovely status in hindi, beautiful status in hindi, best hindi shayari, new hindi shayari, best status in hindi, 2 line hindi shayari, shayari status in hindi, cute hindi status, hindi dp, hindi status