Jumma mubarak in hindi Jumme ki dua Hadees Images

दोस्तों को शेयर कीजिये

Jumma Mubarak Messages, Images, photos, status, dp in Hindi

अस-सलाम अलयकुम, जुम्मा मुबारक दोस्तों, हमारे इस खास पेज पर खुशआमदीद (welcome), जुम्मा मुबारक के इस खुबसूरत पेज पर आप पाएंगे बेस्ट जुम्मा मुबारक wish और greetings हिंदी में, अगर आप जुम्मे के पाक दिन, जुम्मे के खास दिन की मुबारकबाद अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हिंदी में भेजना चाहते हैं तो यह पेज खास आपके लिए ही है, क्यों की हमने यहाँ बहुत सारे प्यारे जुम्मा मुबारक message हिंदी में दिए गए हैं, इन मुबारकबाद को आप आसानी से कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. इनके साथ बहुत ही खूबसूरत जुम्मा images भी दी गयीं हैं… इन तस्वीरों इन फोटोज में हमने कोई हदीस ए पाक, या कोई इस्लामिक अच्छी बातें लिखी हैं, जब आप अपने दोस्तों को जुम्मे की मुबारक बाद सेंड करेंगे और अपने स्टेटस और dp में इन्हें लगायेंगे तो बहुत सारे लोग इन हदीस ए पाक को पढेगे और इसका सवाब आपको मिलेगा. आपके दोस्त जब इसे फॉरवर्ड करेंगे तो जितने भी लोग इन्हें पढेंगे इसका सवाब जुम्मे के दिन आपको मिलेगा … जुम्मे के दिन वेसे भी हर नेकी का सवाब ज्यादा ही मिलता है.

दोस्तों जुम्मा मुबारक की बहुत सारी खुबसूरत images और जुम्मे के दिन की पूरी जानकारी और फ़ज़ीलत आप इस पेज पर देख सकते हैं – Jumma Mubarak Images  

 

jumma mubarak in hindi

Jumma mubarak in hindi with Text Message and Photos

जुम्मे की मुबारकबाद हिंदी टेक्स्ट में कॉपी कीजिये और अपने स्टेटस में लगाइए और अपने दोस्तों और whatsapp ग्रुप्स में भी शेयर कीजिये

Jumma Mubarak in hindi text 1-25

“और जिस ने अपने आप को ख्वाइशात का गुलाम बनने से रोके रखा, पस बे शक जन्नत ही उस का ठिकाना है” कुरान ए पाक – जुम्मा मुबारक

 

मेरे अल्लाह मेरी इज्ज़त के लिए ये ही काफी है की में तेरा बंदा हूँ और मेरे फखर के लिए ये ही काफी है की तू मेरा परवरदिगार है. तू मुझ को वेसा बना दे जेसा तू चाहता है – आमीन जुम्मा मुबारक

 

ज़मीन पर सुख की तलाश हे मालिक तेरा बंदा कितना उदास है, क्यूँ ढूंढता है इन्सान राहत दुनिया में, जब सारे  मसले का हल नमाज़ है… जुम्मा मुबारक

 

ऐ मेरे परवरदिगार अपने महबूब के सदके में पूरी दुनिया से जितने लोग गुज़र गएँ हैं उन की मगफिरत फरमा, उन्हें कब्र के अज़ाब से महफूज़ फरमा, जो बीमार हें या परेशां हैं, तू अपने करम से माफ़ फरमा और उनकी बिमारियों और परेशानियों को दूर फरमा, ऐ मेरे  परवरदिगार अपने हबीब के सदके तू हम सब के गुनाहों को माफ़ फरमा और हर काम में हमें कामयाबी अता फरमा आमीन .. जुम्मा मुबारक

 

ऐ अल्लाह तेरी शान बहुत बुलंद है, मेरे दोस्तों की जिंदगी खुशियों से भर दे, इनकी खताओं को अपनी रहमत के सदके माफ़ फरमा, इन्हें सेहत और ईमान वाली ज़िन्दगी अत फरमा इमान पर खात्मा नसीब फरमा और इनकी नेक ख्वाइशों को पूरी फरमा – आमीन जुम्मा मुबारक

 

जुम्मा का हर एक सजदा मंज़ूर ए खुदा हो जाये आपकी दुआओं के संग रब की रज़ा हो जाये, जुम्मे की बरकत से आपको इतनी खुशियाँ मिलें आपके सारे दुःख और तकलीफ आप से खफा हो जाये – आमीन जुम्मा मुबारक

Jumma mubarak Hindi me

for More Images see – Jumma Mubarak Photos

नमाज़ जैसी कोई इबादत नहीं, हज जैसा कोई जियारत नहीं, इस्लाम जैसा कोई मज़हब नहीं, कुरान जैसी कोई किताब नहीं, मदीने जैसा कोई शहर नहीं, कलमे जैसी कोई दौलत नहीं, दरूद ए पाक जैसा कोई खज़ाना नहीं और जुम्मा जैसा कोई दिन नहीं – जुम्मा मुबारक

 

,*””*JUMMA*””*, *, MUBARAK ,* “*,, HO ,,*” ‘”””¥””” अल्लाह आप पर जुम्मे की रहमते और बरकते नाज़िल फरमाए. आमीन

 

अगर तुम मौत की रफ़्तार को देख लेते तो तुम ज़रूर उम्मीदों और उमंगों से नफरत करते और हरगिज़ मगरूर न होते – हज़रत अली र.अ. जुम्मा मुबारक.

 

तौबा का ख्याल खुशबख्ति की अलामत है क्यूँ की जो अपने गुनाहों को गुनाह न समझे वो बद किस्मत है – जुम्मा मुबारक

 

वो आज तलक नवाजता ही जा रहा है अपने लुत्फ़ ओ करम से मुझे …. बस एक बार कहा था मेने इलाही मुझ पे रहम कर मुस्तफा के वास्ते … जुम्मा मुबारक

 

ऐ अल्लाह हमारे सारे गुनाह माफ़ फरमा, छोटे गुनाह और बड़े गुनाह, पहला गुनाह और आखिरी गुनाह, खुले गुनाह और पोशीदा गुनाह… आमीन जुम्मा मुबारक.

 

तीन इबादत आप का मुक़द्दर बदल सकती है १. अस्तगफिरुल्लाह की कसरत २.कलमा तैय्यबा का विर्द ३. दरूद पाक की कसरत … जुम्मा मुबारक

 

आज का दिन बहुत कीमती है, हम बहुत खुशकिस्मत हैं की हमें जुम्मे का दिन नसीब हुआ..अल्लाह से रहमत और बरकत की दुआ मांगे और अपनी दुआओं में हमें ज़रूर याद रखे जुम्मा मुबारक.

 

ऐ मेरे अल्लाह मै तेरा गुनाहगार हूँ तेरी रहमत का तलबगार हूँ तुझ से अपनी तमाम गुनाहों की माफ़ी चाहता हूँ, तू अपने प्यारे हबीब के सदके मेरी दुआ कबूल फरमा ले….. जुम्मा मुबारक.

 

अगर आप का इमान आप को मस्जिद तक नहीं ले कर जा सकता है तो ज़रा सोचो, वो आप को जन्नत तक केसे ले के जायेगा? जुम्मा मुबारक

hindi jumma mubarak अगर आप का इमान आप को मस्जिद तक नहीं ले कर जा सकता है तो ज़रा सोचो, वो आप को जन्नत तक केसे ले के जायेगा? जुम्मा मुबारक

for More Images see – Jumma Mubarak Photos

 

अगर कोई तुम से भलाई की उम्मीद रखे तो उसे मायूस मत करो क्यूँ के लोगों की ज़रूरतों का तुम से वाबस्ता होना तुम पर अल्लाह का खास करम है – जुम्मा मुबारक

 

एक दुआ मेरी रब से की किसी का दिल न दुखे मेरी वजह से, ऐ मेरे रब, कर दे कुछ एसी इनायत मुझ पर के सिर्फ खुशियाँ ही खुशियाँ मिले सब को मेरी वजह से … जुम्मा मुबारक

 

आज की बेहतरीन दुआ “या अल्लाह मेने आज सब को माफ़ किया जिस ने भी मेरे साथ बुरा किया, जिस ने भी मुझे बुरा कहा, जिस ने भी मेरी चुगली की, जिस ने भी मेरा दिल दुखाया, आज मेने सब को माफ़ किया तू भी सब को माफ़ फरमा दे, जुम्मा मुबारक

 

आज तो मेरे हक में भी दुआ कर देना, दोस्त सुना है ये दिन बहुत फ़ज़ीलत का होता है – जुम्मा मुबारक

 

अल्लाह आपको आसमान के सितारों और समंदर की लहरों से भी ज्यादा खुशियाँ नसीब करे आमीन जुम्मा मुबारक.

 

अल्लाह के करीब ले जाने वाले चंद बातें .. 1. घर वालों से खुश अख्लाकी 2. नफस की मुखालफत 3. मजलूम की मदद 4. गरीबों की दिलज़ोयी 5. बीमार की अयादत 6. नेक लोगो की सोहबत 7. वादा पूरा करना 8. वालदैन का एहतराम 9. मेहमान नवाजी 10. माफ़ कर देना… जुम्मा मुबारक

 

अल्लाह ता आला हम सब को सीधी राह पर चलने की तौफीक अता फरमाए आमीन जुम्मा मुबारक

 

अमीर उल मोमिनीन हज़रत अली र.अ. ने फ़रमाया “जिस ने अपनी ज़बान की हिफाज़त की अल्लाह उसकी इज्ज़त की हिफाज़त करेगा” जुम्मा मुबारक

 

आप स.अ.व. ने इरशाद फ़रमाया जुम्मा के दिन मुझ पर दरूद की कसरत किया करो वोह बेशक जो भी मुझ पर जुम्मा के दिन दरूद भेजता है उस का दरूद मुझे पेश किया जाता है जुमा मुबारक

 

Jumma Mubarak in Hindi Text 25-50

Jumma Mubarak in Hindi Text 25-50

for More Images see – Jumma Mubarak Photos

अस सलाम अलयकुम “बेहतरीन सुबह वोही है जो अल्लाह के ज़िक्र से शुरू की जाये” जुम्मा मुबारक

 

जुमा के दिन की फ़ज़ीलत – मह्फूम ए हदीस “सूरज निकलने वाले दिनों में बेहतरीन दिन जुमा का दिन है, इसी दिन आदम अलैहिस्सलाम पैदा हुए, इसी दिन आप जन्नत मै दाखिल किये गए, और इसी दिन आप जन्नत से निकाले गए, और क़यामत भी जुम्मे के दिन ही कायम होगी.- जुम्मा मुबारक

 

बनाई क्या खुदा ने सोहनी सूरत मोहम्मद की, हुए आशिक वो जिसने देख ली सूरत मोहम्मद की, कमाल ए हुस्न ए युसूफ पर फ़क़त आशिक जुलेखा थी, खुदा खुद जिस पे आशिक है सूरत है मोहम्मद की…मुसलमानों को जब जन्नत के दरवाज़े पर रोकेंगे, हुकुम होगा के जाने दो ये उम्मत है मोहम्मद स.अ.व. की. जुम्मा मुबारक

 

बुरा हूँ भला हूँ तेरा ही बंदा हूँ ….या रब पैदा होते ही कलमा सुना था मरते वक़्त भी नसीब करना … आमीन जुम्मा मुबारक.

 

दिल पाक नहीं तो पाक हो सकता नहीं इंसान ..वरना इब्लीस को भी आते थे वज़ू के फराइज़ बहोत … जुम्मा मुबारक

 

दुआ वसीला है, होंसला है दुआ, मोहब्बत है दुआ, राज़ है दुआ, हमदर्दी है दुआ, ताक़त है दुआ, मेरी दुआ है की आप और आप से वाबस्ता हर रिश्ता हमेशा खुश कामयाब और सलामत रहें आमीन जुम्मा मुबारक.

 

दुआ मांग लिया कर तू दवा से पहले, कोई नहीं सुनता खुदा से पहले जुम्मा मुबारक

 

एक फ़रिश्ता पुकारता हे की ऐ नमाज़ी अगर तू देख ले की तेरे सामने कौन है और तू किस से बात कर रहा है तो अल्लाह की क़सम तू क़यामत तक सलाम न फेरे … जुम्मा मुबारक

 

F R I D A Y: F = फ़र्ज़ अल्लाह का अदा करो R = रब को राज़ी करो  I = इबादत दिल से करो D = दरूद कसरत से पढो  A = अल्लाह से मांगो  Y = याद रखो मुझे दुआ में…

 

गुनाह का मौका न मिलना भी अल्लाह की नेमतों मे से एक नेमत है, और मौका मिलने पर भी गुनाह से बचे रहना तो ये अल्लाह का ईनाम हे .. जुम्मा मुबारक

 

हाल पूछने से कौन सा हाल ठीक हो जाता है.. तसल्ली ए दिल हो जाती है की कोई हमारा भी है … जुम्मा मुबारक

 

हज़रत अली ने फ़रमाया “जिसने किसी को अकेले में नसीहत की उसने उसे संवार दिया और जिसने किसी को सब के सामने नसीहत कर दी तो उसने उसको और ज्यादा बिगाड़ दिया” जुम्मा मुबारक

 

हज़रत मोहम्मद स.अ.व. ने फ़रमाया आदमी अपने अखलाक की वजह से उन लोगों का मर्तबा पा लेता है जो रातों को इबादत करते हैं और दिन को रोज़े रखते हैं … जुम्मा मुबारक.

 

हम आग से डरते हैं के वो जला देगी, पानी से डरते हैं की वो डूबा देगा, तूफान से डरते हैं की वो तबाह कर देगा, लेकिन हम अल्लाह से क्यों नहीं डरते जो इन सब पर कादिर है जुम्मा मुबारक.

 

हमारे प्यारे नबी पाक स.अ.व. की जुमा की सुन्नतें अच्छा लिबास पहनना, गुसल करना, खुशबू लगाना, मिस्वाक करना, सुरमा लगाना, सुरह कहफ़ की तिलावत करना, अगर किसी और को भी बताएँगे तो सवाब मिलेगा…जुम्मा मुबारक.

 

इन्सान का अपना क्या है, दूसरों ने पैदा किया, अहमियत दूसरों ने दी, तालीम दूसरों से मिली, रिश्ता भी दूसरों से जुदा, काम करना भी दूसरों ने सिखाया, और तो और आखिर मैं कब्रिस्तान भी दुसरे ही ले कर गए, तो इन्सान का अपना था क्या? कुछ भी नहीं, फिर इन्सान को अगर गरूर हो तो आखिर किस बात पर?

 

जब दुआ और कोशिश से बात न बने तो फैसला अल्लाह पर छोड़ दो, अल्लाह अपने बन्दों के बारे मै बेहतर फेसला करने वाला है. जुम्मा मुबारक.

 

जब कभी तुम्हे अपने रिज्क में कमी नज़र आने लगे तो कुछ माल अल्लाह को दे कर अल्लाह के साथ तिजारत कर लिया करो… हज़रात अली र.अ. जुम्मा मुबारक.

 

जिस दिल में सवाब का शौक और अज़ाब का खौफ पैदा हो जाये तो जन्नत उसकी तलाश में लग जाती है

जुम्मा मुबारक.

 

जिस दिन तुम्हारा वफादार दोस्त तुम को छोड़ कर चला जाये समझ लो वो दिन तुम्हारे लिए आधी क़यामत के बराबर है जुम्मा मुबारक.

 

जिस का राबता अल्लाह के साथ हो वो नाकाम नहीं होता, नाकाम वो होता है जिस की उम्मीदें दुनिया वालों से वाबस्ता हों.. जुम्मा मुबारक

 

जो मुझ पर शब ए जुम्मा और रोज़ ए जुम्मा 100 दफा दरूद पाक पढ़ेगा अलाल्ह ता आला उसकी 100 जायज़ ज़रूरते पूरी फरमाएगा 70 आखेरत की 30 दुनिया की.

 

जुमे के दिन दरूद ए पाक से बेहतर कोई जिक्र नहीं है – जुम्मा मुबारक

 

जुम्मा मुबारक की दुआ “ए अल्लाह ये प्यारी सी आँखे जो ये लाइन्स पढ़ रही हैं इन में जो भी ख्वाब हैं उन सब ख्वाबों को पूरा कर दे आमीन”

 

जुम्मे का दिन कितना अफज़ल है जुम्मे के दिन जहन्नुम की आग नहीं जलाई जाती, जुम्मे की रात दोज़ख के दरवाज़े नहीं खुलते, जुम्मा के दिन मरने वाले खुश नसीब मुस्लिम को शहीद का रुतबा दिया जाता है, जुम्मा के दिन अगर हज हो तो उसका सवाब 70 हज के बराबर होता है, जुम्मा के दिन 1 नेकी का सवाब 70 नेकियों के बराबर है, जुम्मा के दिन हुज़ूर पाक स.अ.व. खुद अपने कानो से दरूद पाक सुनते हैं, सुबहान अल्लाह जुम्मा

 

Jumma Mubarak in Hindi 50-75

Jumma Mubarak in Hindi 50-75

for More Images see – Jumma Mubarak Photos

जुम्मा की फ़ज़ीलत – अल्लाह ने कायनात 6 दिन में बनायीं और आखिरी दिन जुम्मे का था, जुम्मे के दिन ही क़यामत आएगी, जुम्मा के दिन ही हज़रत आदम अ.स. पैदा हुए और वफात हुयी, इसी दिन जन्नत में दाखिल हुए और इसी दिन निकले गए, जुम्मे के दिन 1 घडी एसी आती है जिस वक़्त अल्लाह अपनी मखलूक की हर दुआ कुबूल फरमाता है.

 

अल्लाह आप को आसमान के सितारों और समंदर की लहरों से भी ज्यादा खुशियाँ नसीब करे… आमीन जुम्मा मुबारक

 

जुम्मा तुल मुबारक का प्यारा, खूबसूरत, रहमत और बरकत वाला दिन मुबारक हो, अल्लाह इस दिन के तमाम रहमतें और बरकतें आप को नसीब में लिख दे..आमीन जुम्मा मुबारक.

 

जुम्मा तुल मुबारका की दुआ – अल्लाह आपकी उम्र लम्बी करे, अल्लाह आप को खुश रखे अल्लाह आपके रिज्क में बरकत दे अल्लाह आपकी हर मुराद पूरी करे …

 

जुम्मे की फ़ज़ीलत – जुम्मा मोमिन के लिए ईद का दिन है… जुम्मे के दिन जहन्नुम की आग नहीं जलाई जाती, जुम्मे की रात दोज़ख के दरवाज़े नहीं खुलते.. जुम्मे के दिन गुसल एक हफ्ते के गुनाहों का कफ्फारा है… जुम्मे के दिन नाख़ून तराशना बीमारी से हिफाज़त है, जुम्मे के दिन दरूद पाक से बेहतर कोई ज़िक्र नहीं … सुबहान अल्लाह जुम्मा मुबारक

 

करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने, ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने, लहू जो बह गया कर्बला में, उनके मकसद को समझो तो कोई बात बने जुम्मा मुबारक

 

खुशियाँ, इज्ज़त और सुकून ज़िन्दगी को खुबसूरत बनाते हैं, दुआ है के अल्लाह पाक आपकी ज़िन्दगी में इन तीनो नेमतों में से किसी एक की भी कमी न आने दे .. आमीन जुम्मा मुबारक

 

किसी की गलतियाँ दिल में रखने के बजाय दरगुज़र करना सीखो .. क्यूं की तुम भी अपने अल्लाह से यही उम्मीद रखते हो… जुम्मा मुबारक.

 

कोई डॉक्टर साइंस पढ़े बिना डॉक्टर बन सकता है? नहीं ना? तो सोचिये की हम कुरान, हदीस, सुन्नत  और नमाज़ के बिना मुस्लमान कैसे बनेगें. जुम्मा मुबारक.

 

कुछ लोगो को नमाज़ पढ़ते वक़्त तरह तरह के ख़यालात आने की शिकायत रहती है.. नमाज़ पढ़ते वक़्त अगले लफ्ज़ पे तवज्जोह रखो.. इंशा अल्लाह इस तरह दुसरे ख़यालात रुक जायेंगे कुछ लोग नहीं जानते… आपका यह एक मेसेज किसी की नमाज़ सुधार सकता है. जुम्मा मुबारक.

 

 

लोगों से मिलते वक़्त मुस्कुराना अंधे को रास्ता दिखाना रस्ते से पत्थर उठाना सुलह करना और नेकी की बात बताना भी सदका ए जरिया है जुम्मा मुबारक

 

मदीना ए मुन्नावरा में एक जुम्मा अदा करना दुसरे शहरों में एक हज़ार जुम्मा अदा करने से बेहतर है … अल्लाह पाक हमें भी मदीना शरीफ में जुम्मा पढने की सआदत नसीब फरमाए… जुम्मा मुबारक

 

मदीने में एसी फिज़ा लग रही है के जन्नत की जेसे हवा लग रही है..मदीने पोहचकर ज़मी को जो देखा ये जन्नत का जेसे पता लग रही है .. जुम्मा मुबारक

 

मत किया कर इतने गुनाह तोबह की आस पे .. बे इतबार सी ज़िन्दगी है इस का कोई ऐतबार नहीं जुम्मा मुबारक.

 

मै क्या लिखूं हमद उस रब की लफ़्ज़ों में, जो न मांगू तो नवाज़ देता है, और मांग लूँ तो बे हिसाब देता है.. जुम्मा मुबारक

 

मेरा हर लफ्ज़ आपके लिए दुआ रहे…ज़िन्दगी मै पाओ ख़ुशी हर क़दम पर…दूर आपसे दुनिया का हर ग़म सदा रहे …आमीन जुम्मा मुबारक.

 

मेरे हर फैसले में तेरी रज़ा शामिल हो, ऐ खुदा जो तेरा हुक्म हो वो मेरा इरादा कर दे आमीन जुम्मा मुबारक.

 

मोमिन के लिए तो जान ए हस्ती हे नमाज़, इमान की आगोश में बस्ती हे नमाज़, मिलती नहीं महशर में किसी भी कीमत पर, ओ ज़िन्दगी वालो पढ़ लो अभी सस्ती है नमाज़ .. जुम्मा मुबारक.

 

मुझे इस तरह अपनी मोहब्बत मैं मसरूफ कर दे, मेरे अल्लाह की मुझे साँस तक न आये तेरे ज़िक्र के बगैर..

न था कोई हमारा और न हम किसी के हैं  बस एक खुदा है हमारा और हम उसी के हैं… जुम्मा मुबारक

 

नबी ए करीम स.अ.व. ने इरशाद फ़रमाया “लोगों को चाहिए की नमाज़ जुम्मा हरगिज़ तर्क न करें वरना अल्लाह उन के इस गुनाह की सजा में दिलों पर मोहर लगा देगा जुमा मुबारक.

 

ना ही सजदे किये हम ने कभी गैरों की चोखट पर, हमें जिस की ज़रुरत हो खुदा से मांग लेते हैं … जुम्मा मुबारक.

 

फिर नया दिन प्यारी सुबह बहुत सी उम्मीदें और ऐ अल्लाह खैर की ख़बरें और मोहब्बतों के उजाले रखना.

 

रसूल ए पाक स.अ.व. का इरशाद है .. “तुम्हारे दिनों में सब से ज्यादा फजीलत वाला दिन जुम्मे का दिन है, पस तुम इस दिन मुझ पर कसरत से दरूद भेजा करो, इस लिए की तुम्हारा दरूद मुझ पर पेश किया जाता है. जुम्मा मुबारक.

 

सारी तारीफें उस खुदा के लिए हैं जो बोलने वालों के कलाम को सुनता है और खामोश रहने वालों के दिल की बात जानता है… हैप्पी जुम्मा मुबारक.

 

Jumma Mubarak in Hindi me 75-100

Jumma Mubarak in Hindi me 75-100

for More Images see – Jumma Mubarak Photos

सीनों से हमारे कहीं ईमान ही गायब, मुस्लिम हे पर पहचान गायब, दुनिया की लाज्ज़तोउन मैं बस मशगूल हैं हम सब, और दिल से रब पाक का फरमान है गायब, हम सामने कैसे जायेंगे खुदा के जब आखिरत का सभी सामान है गायब, जुम्मा मुबारक.

 

सोने की चंद सुन्नते – वुज़ू करके सोना, बिस्तर झाड़ के सोना, दाहिनी करवट पर सोना, सोने की दुआ पढ़कर सोना, अल्लाहुम्मा बिस्मिका अमुतु व अहया जुम्मा मुबारक.

 

तकिये पर आंसू बहाने से हालत नहीं बदलते, मुस्सल्ले पर आंसू बहाओ परेशानियाँ बह जाएँगी..

 

तौबा गुसल की तरह है, तौबा की जाये तो रूह मैं निखार आता है, ऐ अल्लाह अपनी रहमत से हमें हर गुनाह से बचा .. आमीन जुम्मा मुबारक.

 

तू मेरी ज़ात का मालिक है बक्श दे मुझ को या रब हिसाब मुझ से ना दिया जायेगा मेरी खताओं का … जुम्मा मुबारक.

 

तुम्हारा रब जिस चीज़ को तुम्हारे करीब कर दे उस में हिकमत तलाश करो और जिस चीज़ को तुम से दूर कर दे उस पे सब्र इख़्तियार करो.

 

तुम्हारी नियत की पेमाइश उस वक़्त होती है जब तुम किसी ऐसे शख्श के साथ भलाई करो जो तुम को कुछ भी नहीं दे सकता. हज़रात अली र.अ. जुम्मा मुबारक.

 

या अल्लाह हमें अता कर ऐसी माफ़ी जिस के बाद गुनाह न हो एसी हिदायत जिस के बाद गुमराही न हो एसी रज़ा जिस के बाद नाराज़गी न हो एसी रहमत जिस के बाद अज़ाब न हो एसी इज्ज़त जिस के बाद ज़िल्लत न हो.

 

या अल्लाह अपने प्यारे हबीब स.अ.व. के सदके हमारे तमाम सगीरा और कबीरा गुनाहों को माफ़ फरमा…आमीन जुम्मा मुबारक.

 

या अल्लाह इस जुम्मे को हमारे और हमारे खानदान के लिए बाइसे रहमत, मगफिरत और हमारे तमाम गुनाहों की माफ़ी का जरिया बना दे आमीन.

 

या अल्लाह जब भी तेरा आसमान देखता हूँ, उस में बसा इक जहाँ देखता हूँ .. ना जाने कितने हे जहानों की सैर करता हूँ खोल कर जब तेरा कुरान देखता हूँ .. तेरा एहसान कितने हैं बन्दों पर, जब भी सुरह रहमान देखता हूँ .. तू तो कहता है रग ए जान से भी हूँ मैं करीब फिर परेशान क्यूँ आज का इंसान देखता हूँ.. उस की रहमत से कभी मायूस न होना ए दोस्त, तुझ पे में उस की रहमत के निशान देखता हूँ…

 

यों बरसे आज तुझ पर लुत्फ़ ओ करम की बारिश के बारगाह ए इलाही से आज तेरी कोई दुआ रद्द न हो आमीन

 

यूँ तो रहमत है तेरी गज़ब पर हावी फिर भी महशर मैं खुदाया मेरा पर्दा रखना … जुम्मा मुबारक.

 

 जुम्मा मुबारक कहने के फायदे

दोस्तों जब भी आप जुम्मे की मुबारकबाद अपने दीनी भाई बहनों को देंगे तो इससे कई तरह के फायदे होंगे…कई लोग अक्सर भूल जाते हैं की कल जुम्मा है जब आप जुमे की रात को उन्हें जुम्मा मुबारक मेसेज भेज देंगे तो उन्हें याद आ जायेगा और वे अपना कल का प्रोग्राम उस हिसाब से बना लेंगे… आपके जुम्मा मुबारक मेसेज के साथ कोई हदीस ए पाक या सुन्नत या अच्छी बातें भी शेयर होंगी जिसे लोग पढेंगे और इसका सवाब आपको मिलेगा.

जब आप जुम्मा मुबारक कहेंगे तो लोगो को यह पता लगेगा की आप उनसे ताल्लुकात रखना चाहते हैं, आप उनके दोस्त हैं…उनका ध्यान आप की तरफ और आपके अच्छे अखलाक और अच्छे बर्ताव व्यहवार की तरफ भी जायेगा…

अगर आप हर हफ्ते हर वीक जुम्मा मुबारक का कोई खुबसूरत मेसेज अपने दोस्तों को भेजेंगे तो इससे आपकी दोस्ती आपके सम्बन्ध मज़बूत होंगे, लोगो में आपसी मोहब्बत बढ़ेगी. Importance of Jumma

यह बहुत आसान है, आप को बस हर जुम्मे को इस पेज पर आना है और अपनी पसंद का मेसेज डाउनलोड कर उसे अपने फ्रेंड्स को शेयर करना है और अपने स्टेटस और dp में लगाना है.

 

Next Page

Previous Page

Jumma Mubarak Images

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com