Khuda Shayari in Hindi

2 Line Khuda Shayari
दोस्तों को शेयर कीजिये

150 Khuda Shayari खुदा पर शायरी 

खुदा शायरी,  दोस्तों इस पेज पर हम आपके लिए खुदा पर शायरी पेश कर रहे हैं, यहाँ मशहूर शायरों के खुदा के बारे में शेर दिए गए हैं, इन्टरनेट पर यह खुदा शायरी का एक सबसे बड़ा संग्रह है, खुदा के बारे में मशहूर शायरों ने क्या क्या कहा है, खुदा पर सारे शेर एक पेज पर पढ़कर आपको काफी अच्छा लगेगा, यहाँ खुदा शायरी पर 150 से भी ज्यादा शेर संकलित जमा किये गए है.  

हमने यहाँ महान शायरों की khuda shayari 2 lines देवनागरी font में दी है, यह खुदा शायरी hindi (khuda shayari in hindi ) और उर्दू भाषा में हैं, khuda shayari in hindi को आप आसानी से कॉपी कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, khuda par shayari का यह संकलन आपको केसा लगा, कमेंट्स में ज़रूर लिखे.

खुदा शायरी इमेजेस :- इस पेज के अंत में हमने कुछ शानदार खूबसूरत खुदा शायरी इमेजेस दी हैं, आप इन खुदा शायरी इमेजेस को आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं.

सभी hindi शायरी की लिस्ट यहाँ दी गयी है  All Topics Hindi Shayari

 

Khuda Shayari – खुदा शायरी

 

कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं

नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है

~बेदम शाह वारसी

 

ऐ दिल न अक़ीदा है दवा पर न दुआ पर

कम-बख़्त तुझे छोड़ दिया हम ने ख़ुदा पर

~सफ़ी औरंगाबादी

 

सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं

जिस को देखा ही नहीं उस को ख़ुदा कहते हैं

~सुदर्शन फ़ाख़िर

 

ख़ुदा हम को ऐसी ख़ुदाई न दे

कि अपने सिवा कुछ दिखाई न दे

~बशीर बद्र

 

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले

ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है

~AllamaIqbal

 

न था कुछ तो ख़ुदा था कुछ न होता तो ख़ुदा होता

डुबोया मुझ को होने ने न होता मैं तो क्या होता

~MirzaGhalib

Khuda Status Pictures – Khuda dp Pictures – Khuda Shayari Pictures

अगर आप इन खुबसूरत टेक्स्ट मेसेजेस को pictures के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.

Khuda Status Pictures – Khuda dp Pictures – Khuda Shayari Pictures

न मंदिर में सनम होते न मस्जिद में ख़ुदा होता

हमीं से ये तमाशा है न हम होते तो क्या होता

~नौशाद अली

 

हर शख़्स बन गया है ख़ुदा, तेरे शहर में

किस किस के दर पे माँगीं दुआ तेरे शहर में

~नज़ीर सिद्दीक़ी

 

कोई चारह नहीं दुआ के सिवा

कोई सुनता नहीं ख़ुदा के सिवा

~हफ़ीज़_जालंधरी

    

सर-ए-महशर यही पूछूँगा ख़ुदा से पहले

तूने रोका भी था बंदे को ख़ता से पहले

– आनंद नारायण मुल्ला

 

ऐ आसमान तेरे ख़ुदा का नहीं है ख़ौफ़

डरते हैं ऐ ज़मीन तिरे आदमी से हम

– अज्ञात

 

आसमाँ पे है ख़ुदा और ज़मीं पे हम

आज कल वो इस तरफ़ देखता है कम

Sahir Ludhyanvi

 

ख़ुदा के हाथ में मत सौंप सारे कामों को

बदलते वक़्त पे कुछ अपना इख़्तियार भी रख

~निदा फ़ाज़ली

 

कैसी चली है अब के हवा तेरे शहर में

बंदे भी हो गए हैं ख़ुदा तेरे शहर में

~ख़ातिर_ग़ज़नवी

 

 कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं

ना-ख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है

~बेदम शाह वारसी

 

हम ख़ुदा के कभी क़ाइल ही न थे

उन को देखा तो ख़ुदा याद आया

 

ज़िंदगी अपनी जब इस शक्ल से गुज़री ‘ग़ालिब’

हम भी क्या याद करेंगे कि ख़ुदा रखते थे

~Ghalib

2 khuda shayari 2 lines

बंदगी हम ने छोड़ दी है ‘फ़राज़’

क्या करें लोग जब ख़ुदा हो जाएँ

~Faraz

 

ज़माना ख़ुदा को ख़ुदा जानता है

यही जानता है तो क्या जानता है

 

अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’

फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया

~MirTaqiMir

 

उतार इन में कोई अपनी रौशनी या रब

कि लोग थक गए ज़ुल्मत से अब बहलते हुए

~उबैदुल्लाह_अलीम

 

पुकारता रहा किस किस को डूबने वाला

ख़ुदा थे इतने मगर कोई आड़े आ न गया

~यगाना_चंगेज़ी

 

ग़म मुझे, हसरत मुझे, वहशत मुझे, सौदा मुझे,

एक दिल दे कर ख़ुदा ने, दे दिया क्या क्या मुझे

~सीमाब_अकबराबादी

 

बच्चा बोला देख कर मस्जिद आली-शान

अल्लाह तेरे एक को इतना बड़ा मकान

~NidaFazli ~shair

 

दुनिया की महफ़िलों से उकता गया हूँ या रब

क्या लुत्फ़ अंजुमन का जब दिल ही बुझ गया हो

~AllamaIqbal

 

कैसी चली है अब के हवा तेरे शहर में

बंदे भी हो गए हैं ख़ुदा तेरे शहर में

~ख़ातिर_ग़ज़नवी

 

कहने को ज़िंदगी थी बहुत मुख़्तसर मगर

कुछ यूँ बसर हुई कि ख़ुदा याद आ गया

~ख़ुमार_बाराबंकवी

 

न मंदिर में सनम होते न मस्जिद में ख़ुदा होता

हमीं से ये तमाशा है न हम होते तो क्या होता

~नौशाद_अली

 

बुत-ख़ाना तोड़ डालिए मस्जिद को ढाइए

दिल को न तोड़िए ये ख़ुदा का मक़ाम है

~हैदर_अली_आतिश

 

ख़ुदा के नाम पे जिस तरह लोग मर रहे हैं

दुआ करो कि अकेला ख़ुदा न रह जाए

~तसनीम_आबिदी

 

फ़लक-नशीं सही मेरा ख़ुदा मगर ‘मोहसिन’

कभी कभी वो ज़मीं पर उतर भी आता है

~मोहसिन_एहसान

 

किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में

मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं

~अख़्तर_सईद_ख़ान

 

न कर किसी पे भरोसा कि कश्तियाँ डूबें

ख़ुदा के होते हुए नाख़ुदा के होते हुए

~अहमद_फ़राज़

 

अच्छा यक़ीं नहीं है तो कश्ती डुबा के देख

इक तू ही नाख़ुदा नहीं ज़ालिम ख़ुदा भी है

~QatilShifai

 

न था कुछ तो ख़ुदा था कुछ न होता तो ख़ुदा होता

डुबोया मुझ को होने ने न होता मैं तो क्या होता

~मिर्ज़ा_ग़ालिब

 

रक़ीबों ने रपट लिखवाई है जा जा के थाने में

कि ‘अकबर’ नाम लेता है ख़ुदा का इस ज़माने में

~अकबर_इलाहाबादी

 

हम ख़ुदा के कभी क़ाइल ही न थे

उन को देखा तो ख़ुदा याद आया

~MirTaqiMir

 

नए सिरे से तलाश कीजिए !

ख़ुदा जहाँ था वहाँ नहीं है

~Nida Fazli

 

वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है

कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं

~MirzaGhalib

    

हर एक दौर का मज़हब नया ख़ुदा लाया

करें तो हम भी मगर किस ख़ुदा की बात करें

2 khuda shayari in hindi

 

मैं इक थका हुआ इंसान और क्या करता

तरह तरह के तसव्वुर ख़ुदा से बाँध लिए

 

छोड़ा नहीं ख़ुदी को दौड़े ख़ुदा के पीछे,

आसाँ को छोड़ बंदे मुश्किल को ढूँडते हैं

 ~Adam

 

ख़ुदा तौफ़ीक़* देता है जिन्हें वो ये समझते हैं

कि ख़ुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तक़दीरें

 

परस्तिश की याँ तक कि ऐ बुत तुझे

नज़र में सभों की ख़ुदा कर चले

~मीर_तक़ी_मीर

 

जिन से इंसाँ को पहुँचती है हमेशा तकलीफ़

उन का दावा है कि वो अस्ल ख़ुदा वाले हैं

~अब्दुल_हमीद_अदम

 

उस ख़ुदा की तलाश है ‘अंजुम’

जो ख़ुदा हो के आदमी सा लगे

~Anjum Saleemi

 

इश्क़ है मैं हूँ दिल-ए-नाकाम है

इस के आगे बस ख़ुदा का नाम है

~आनंद_नारायण_मुल्ला

 

ख़ुदा का घर भी है दिल में बुतों की चाह भी है

सनम-कदा भी है दिल अपना ख़ानक़ाह भी है

~असमान_जाह_अंजुम*

 

दिल है क़दमों पर किसी के सर झुका हो या न हो

बंदगी तो अपनी फ़ितरत है ख़ुदा हो या न हो ~जिगर_मुरादाबादी

 

ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है

रहे सामने और दिखाई न दे ~BashirBadr

 

आशिक़ी से मिलेगा ऐ ज़ाहिद

बंदगी से ख़ुदा नहीं मिलता

~DaghDehlvi

 

जब कि तुझ बिन नहीं कोई मौजूद

फिर ये हंगामा ऐ ख़ुदा क्या है

~ग़ालिब

 

पत्थर के ख़ुदा वहाँ भी पाए

हम चाँद से आज लौट आए

~KaifiAzmi

 

वहाँ भी मुझ को ख़ुदा सर-बुलंद रखता है

जहाँ सरों को झुकाए ज़माना होता है ~असअद_बदायुनी

 

हर ज़र्रा चमकता है अनवार-ए-इलाही से

हर साँस ये कहती है हम हैं तो ख़ुदा भी है ~AkbarAllahabadi

 

ख़ुदा से क्या मोहब्बत कर सकेगा

जिसे नफ़रत है उस के आदमी से ~NareshKu~Shad

 

उसका दरवाजा रात गए तक

हर ज़ात के आदमी के लिए खुला रहता है

ख़ुदा जाने उसके कमरे सी कुशादगी

मस्ज़िद और मंदिर के आँगनों में कब पैदा होगी?

-निदा

 

ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है

रहे सामने और दिखाई न दे ~BashirBadr

 

सब कुछ ख़ुदा से माँग लिया तुझको माँग कर

उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद

 

‘ज़फ़र’ आदमी उस को न जानिएगा

वो हो कैसा ही साहब-ए-फ़हम-ओ-ज़का/

जिसे ऐश में याद-ए-ख़ुदा न रही

जिसे तैश में ख़ौफ़-ए-ख़ुदा न रहा

Bahadur Shah Zafar

 

 shayari on khuda

 

तुम इतना हुस्न आख़िर क्या करोगे

अरे कुछ तो ख़ुदा के नाम पर दो

-Taaj Bhopali

 

दिल लिया है तो ख़ुदा के लिए कह दो साहब

मुस्कुराते हो तुम्हीं पर मिरा शक जाता है

~हबीब मूसवी

 

तेरे भी दिल में हूक सी उठ्ठे ख़ुदा करे

तू भी हमारी याद में तड़पे ख़ुदा करे

~ओवेस अहमद दौराँ

दे मोहब्बत तो मोहब्बत में असर पैदा कर

जो इधर दिल में है या रब वो उधर पैदा कर

~बेख़ुद देहलवी

 

मेरा ज़मीर बहुत है मुझे सज़ा के लिए

तू दोस्त है तो नसीहत न कर ख़ुदा के लिए

~शाज़ तमकनत

 

तुम जिसे याद करो फिर उसे क्या याद रहे

न ख़ुदाई की हो परवा न ख़ुदा याद रहे

~शेख़ इब्राहीम ज़ौक़

 

उठा सुराही ये शीशा वो जाम ले साक़ी

फिर इस के बाद ख़ुदा का भी नाम ले साक़ी

~कँवर महेंद्र सिंह बेदी सहर

 

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए

ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए

 

आप के लब पे और वफ़ा की क़सम

क्या क़सम खाई है ख़ुदा की क़सम

~सबा अकबराबादी

 

कहे कोई किस से सताना तुम्हारा

ख़ुदाई तुम्हारी ज़माना तुम्हारा

~सिद्दीक़ अहमद बेनज़ीर

    

या ख़ुदा दर्द-ए-मोहब्बत में असर है कि नहीं

जिस पे मरता हूँ, उसे मेरी ख़बर है कि नहीं

~जलील_मानिकपूरी

 

 khuda ki shayari

हमारे साथ उठता बैठता था

वो इक बंदा ख़ुदा होने से पहले

~इसहाक़_विरदग

    

ज़मीं को ऐ ख़ुदा वो ज़लज़ला दे

निशाँ तक सरहदों के जो मिटा दे

 

चोरी ख़ुदा से जब नहीं बंदों से किस लिए

छुपने में कुछ मज़ा नहीं सबको दिखा के पी

– Fayyaz Hashmi

 

हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी

और उन की तरफ़ ख़ुदाई है

~जोश_मलीहाबादी

   

जो ज़माने से छुपानी थी मुझे हर वो बात,

शेर-दर-शेर बयाँ है कि ख़ुदा ख़ैर करे !!

 

ज़माना ख़ुदा को ख़ुदा जानता है

यही जानता है तो क्या जानता है

~यगाना_चंगेज़ी

‏ 

इश्क़ में बू है किबरियाई की

आशिक़ी जिस ने की ख़ुदाई की

~बक़ा_उल्लाह_बक़ा

किबरियाई = pride, greatness

 

दोस्तों को भी मिले दर्द की दौलत या रब

मेरा अपना ही भला हो मुझे मंज़ूर नहीं

~हफ़ीज़_जालंधरी

  ~

ख़ुदा करे कि तिरी उम्र में गिने जाएँ

वो दिन जो हम ने तिरे हिज्र में गुज़ारे थे

~Nadeem

 

महक रही है ज़मीं चाँदनी के फूलों से

ख़ुदा किसी की मोहब्बत पे मुस्कुराया है

~BashirBadr

 

या ख़ुदा अब के ये किस रंग में आई है बहार

ज़र्द ही ज़र्द है पेड़ों पे हरा कुछ भी नहीं

~राजेश_रेड्डी

 

मेरा ज़मीर बहुत है मुझे सज़ा के लिए

तू दोस्त है तो नसीहत न कर ख़ुदा के लिए

~शाज़_तमकनत

 

मैंने दिन-रात ख़ुदा से ये दुआ मांगी थी,

कोई आहट न हो दर पर मेरे जब तू आए !!

    

ज़िंदगी को न बना लें वो सज़ा मेरे बाद

हौसला देना उन्हें मेरे ख़ुदा मेरे बाद

~हकीम_नासिर

    

ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने

बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला

~बशीर_बद्र

 

बृन्दाबन के कृष्ण कन्हैय्या अल्लाह हू

बंसी राधा गीता गैय्या अल्लाह हू

~NidaFazli

    

ख़ुदा के वास्ते ग़म को भी तुम न बहलाओ

इसे तो रहने दो मेरा यही तो मेरा है

~MeenaKu~i ~    

 

तू ख़ुदा है न मेरा इश्क़ फ़रिश्तों जैसा

दोनों इंसाँ हैं तो क्यूँ इतने हिजाबों में मिलें

~AhmadFaraz

 

कश्ती का ज़िम्मेदार फ़क़त ना-ख़ुदा नहीं

कश्ती में बैठने का सलीक़ा भी चाहिए

 

इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा

लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं

~मिर्ज़ा_ग़ालिब  

ख़ुदा के हाथ में मत सौंप सारे कामों को

बदलते वक़्त पे कुछ अपना इख़्तियार भी रख

~निदा_फ़ाज़ली

 

ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैंने

बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला

~बशीर_बद्र

 

तेरी आँखों में हम ने क्या देखा

कभी क़ातिल कभी ख़ुदा देखा

~सुदर्शन_फ़ाकिर

 

क़फ़स में मौसमों का कोई अंदाज़ा नहीं होता

ख़ुदा जाने बहार आई चमन में या ख़िज़ाँ आई

~मुनव्वर_राना ~qafas ~Shair

     

क्यूँ मिरी शक्ल पहन लेता है छुपने के लिए

एक चेहरा कोई अपना भी ख़ुदा का होता

~Gulzar ~Jashne

 

सिर्फ़ ख़ंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए

ऐ ख़ुदा दुश्मन भी मुझ को ख़ानदानी चाहिए

~राहत_इंदौरी

~साहिर_लुधियानवी

    

है कहाँ तमन्ना का दूसरा क़दम या रब

हम ने दश्त-ए-इम्काँ को एक नक़्श-ए-पा पाया

~MirzaGhalib

ये मेरे इश्क़ की मजबूरियाँ मआज़-अल्लाह

तुम्हारा राज़ तुम्हीं से छुपा रहा हूँ मैं

 – असरार-उल-हक़ मजाज़

 

जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है

जब याद हम आ जाएँ, मिलने की दुआ करना

 – जलील मानिकपुरी

 

मेरे ख़ुदा मुझे इतना तो मो’तबर कर दे

मैं जिस मकान में रहता हूँ उसको घर कर दे

Iftikhar Arif

    

आँखें ख़ुदा ने दी हैं तो देखेंगे हुस्न-ए-यार

कब तक नक़ाब रुख़ से उठाई न जाएगी

~जलील_मानिकपुरी

 

मेरे हबीब मेरी मुस्कुराहटों पे न जा

ख़ुदा-गवाह मुझे आज भी तेरा ग़म है

~AhmadRahi

 

ज़माना दोस्त है किस किस को याद रखोगे

ख़ुदा करे कि तुम्हें मुझसे दुश्मनी हो जाए

~QabilAjmeri

 

अल्लाह रे नाज़ुकी, ये चमेली का एक फूल

सर पर जो रख दिया, तो कमर तक लचक गयी

    

ख़ुदा करे कि तेरी उम्र में गिने जाएँ

वो दिन जो हम ने तेरे हिज्र में गुज़ारे थे ~AhmadNadeemQasmi

 

अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’

फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया

~मीर

 

हम ख़ुदा के कभी क़ाइल ही न थे

उन को देखा तो ख़ुदा याद आया

~मीर_तक़ी_मीर

    

उम्र भर कौन निभाता है तअल्लुक़ इतना

ऐ मिरी जान के दुश्मन तुझे अल्लाह रक्खे

~अहमद_फ़राज़

    

उठा सुराही, ये शीशा, वो जाम ले साक़ी

फिर इसके बाद ख़ुदा का भी नाम ले साक़ी

~MahendraSinghBediSahar

 

बिकता रहता सर-ए-बाज़ार कई क़िस्तों में

शुक्र है मेरे ख़ुदा ने मुझे शोहरत नहीं दी

~AhmadAshfaq

 बड़ा मज़ा हो जो महशर में हम करें शिकवा

वो मिन्नतों से कहें चुप रहो ख़ुदा के लिए

~दाग़

khuda shayari hindi

 

जो लोग मौत को ज़ालिम क़रार देते हैं

ख़ुदा मिलाए उन्हें ज़िंदगी के मारों से

~NazirSiddiqui

 

पूछेगा जो ख़ुदा तो ये कह देंगे हश्र में

हाँ हाँ गुनह किया तेरी रहमत के ज़ोर पर

 

शब जो मस्जिद में जा फँसे ‘मोमिन’

रात काटी ख़ुदा ख़ुदा कर के ~Momin

 

वो दिल ही क्या, तेरे मिलने की जो दुआ न करे

मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहूँ ख़ुदा न करे

~QateelShifai

 

या रब हमें तो ख़्वाब में भी मत दिखाइयो

ये महशर-ए-ख़याल कि दुनिया कहें जिसे

~Ghalib

इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा

लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं ~ग़ालिब

 

या ख़ुदा दर्द-ए-मोहब्बत में असर है कि नहीं

जिस पे मरता हूँ उसे मेरी ख़बर है कि नहीं

~JaleelManikpuri

 

किसी ने चूम के आँखों को ये दुआ दी थी

ज़मीन तेरी ख़ुदा मोतियों से नम कर दे ~बशीर_बद्र

 

मैं ग़ज़ल की शबनमी आँख से ये दुखों के फूल चुना करूँ

मेरी सल्तनत मेरा फ़न रहे मुझे ताज ओ तख़्त ख़ुदा न दे ~बशीर_बद्र

 

ख़ुदा रखे तेरी महफ़िल की रौनक़ें आबाद

नज़ारगी से नज़र में कमी नहीं आती ~ShanulHaqHaqqi

  

वो जल्द आएँगे या देर में ख़ुदा जाने

मैं गुल बिछाऊँ कि कलियाँ बिछाऊँ बिस्तर पर

~ArifLakhnawi

    

ख़ुदा के डर से हम तुम को ख़ुदा तो कह नहीं सकते

मगर लुत्फ़-ए-ख़ुदा क़हर-ए-ख़ुदा शान-ए-ख़ुदा तुम हो ~NoorNarvi

 

वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है

कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं

 

ख़ुदा करे कि तिरी उम्र में गिने जाएँ

वो दिन जो हमने तिरे हिज्र में गुज़ारे थे

~Ahmadnadeemqasmi

    

जानवर आदमी फ़रिश्ता ख़ुदा

आदमी की हैं सैकड़ों क़िस्में ~AltafHusainHali

 आबो-हवा देश की बहुत साफ है

कायदा है, कानून है, इंसाफ है,

अल्लाह मियाँ जाने कोई जिए या मरे,

आदमी को खून-वून सब माफ है

-गुलजार

 

मेरी नज़र की आड़ में उन का ज़ुहूर था

अल्लाह उन के नूर का पर्दा भी नूर था ~FaniBadayuni

 

कुछ खटकता तो है पहलू में मिरे रह रह कर

अब ख़ुदा जाने तिरी याद है या दिल मेरा ~Jigar

 

ख़बर सुन कर मिरे मरने की वो बोले रक़ीबों से

ख़ुदा बख़्शे बहुत सी ख़ूबियाँ थीं मरने वाले में ~Dagh

 

जिस ज़ख़्म की हो सकती हो तदबीर रफ़ू की

लिख दीजियो या रब उसे क़िस्मत में अदू की  ~Ghalib

 

अनोखी वज़ा है सारे ज़माने से निराले हैं

ये आशिक कौन सी बस्ती के या रब रहने वाले हैं ~Allama Iqbal

 

हम ख़ुदा के कभी क़ाइल ही न थे

उन को देखा तो ख़ुदा याद आया…

 

न था कुछ तो ख़ुदा था कुछ न होता तो ख़ुदा होता

डुबोया मुझ को होने ने न होता मैं तो क्या होता ~Ghalib

 

ख़ुदा की देन है जिस को नसीब हो जाए

हर एक दिल को ग़म-ए-जावेदाँ नहीं मिलता ~Asar

 

कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह रह कर

अब ख़ुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा

  ~

हैरत है तुम को देख के मस्जिद में ऐ ‘ख़ुमार’

क्या बात हो गई जो ख़ुदा याद आ गया ~Khu~

 

या रब मुझे महफ़ूज़ रख उस बुत के सितम से

मैं उस की इनायत का तलबगार नहीं हूँ ~Akbar

 

तक़दीर के लिखे से सिवा बन गए हैं हम

बंदा न बन सके तो ख़ुदा बन गए हैं हम ~Bedi

 

नज़र आ रहा है जो वो आसमाँ

ये है मेरे रब का बनाया हुआ ~ShujaaKhawar

 

ख़बर सुन कर मेरे मरने की वो बोले रक़ीबों से

ख़ुदा बख़्शे बहुत सी ख़ूबियाँ थीं मरने वाले में ~Daag

 

फ़लसफ़ी को बहस के अंदर ख़ुदा मिलता नहीं

डोर को सुलझा रहा है और सिरा मिलता नहीं ~Akbar

 

तुम्हें चाहूँ मैं तुम रक़ीबों को चाहो

ये ~इंसाफ़ पेश-ए-ख़ुदा चाहता हूँ ~Zahir

khuda par shayari

ऐ आसमान! तेरे ख़ुदा का नहीं है ख़ौफ़

डरते हैं ऐ ज़मीन तेरे आदमी से हम

मआज़-अल्लाह उस की वारदात-ए-ग़म मआज़-अल्लाह

चमन जिस का वतन हो और चमन-बे-ज़ार हो जाए ~Jigar

 

उफ़ुक़ के पार जो देखी है रौशनी तुम ने

वो रौशनी है ख़ुदा जाने या अंधेरा है ~meena

    

कोई बोलता नहीं है मैं पुकारता रहा हूँ

कभी बुत-कदे में बुत को कभी काबे में ख़ुदा को ~ASjafri

 

जानवर आदमी फ़रिश्ता ख़ुदा

आदमी की हैं सैकड़ों क़िस्में   ~haali

 

हम ख़ुदा के कभी क़ाइल ही न थे /

 उन को देखा तो ख़ुदा याद आया

meer Taqi’ meer’ 

 

khuda pe shayari

रक़ीबों ने रपट लिखवाई है जा जा के थाने में

 ‘अकबर’ नाम लेता है ख़ुदा का इस ज़माने में

Akbar Allahabadi 

 

तुझी पर कुछ ऐ बुत नहीं मुनहसिर

/ जिसे हम ने पूजा ख़ुदा कर दिया

Miir taqii ‘miir’

 

हवा में फिरते हो क्या हिर्स और हवा के लिए

 ग़ुरूर छोड़ दो ऐ ग़ाफ़िलो ख़ुदा के लिए

Bahadur Shah Zafar  

 

नाराज़ हो ख़ुदा तो करें बंदगी से ख़ुश

/ माशूक़ रूठ जाए तो क्यूँकर मनाएँ हम

daag dehlvi 

ख़ुदा हिमाकत से मेरी ….कोई काफ़िर बदल जाये

 बुत था जो  पत्थर का….अब वो इंसा नज़र आये….!!

Khuda Shayari Images

खुदा शायरी इमेजेस :- इस पेज पर यहाँ  हमने कुछ शानदार खूबसूरत खुदा शायरी इमेजेस दी हैं, आप इन खुदा शायरी इमेजेस को आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं.

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

 

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

 

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

 

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

 

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

 

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

 

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

 

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

 

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

 

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

 

Khuda Shayari खुदा शायरी 2 lines

 

 

Search Tags

khuda shayari 2 lines, khuda shayari in hindi, shayari on khuda, khuda ki shayari, khuda shayari hindi, khuda par shayari, khuda shayari hindi, khuda par shayari, khuda shayari by ghalib, khuda shayari in urdu, khuda ki shayari in hindi, shayari on sharab and khuda, khuda shayari two line, sad khuda shayari, khuda love shayari, khuda poetry shayari, khuda shayari on facebook, shayari of khuda aur mohabbat, urdu shayari on khuda, tu mera khuda hai shayari, khuda aur mohabbat drama shayari, shayari on khuda in hindi, khuda pe shayari, shayari khuda ki

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com