लाइफ मोटिवेशनल शायरी 2020
दोस्तों इस पेज पर हम आपके लिए पेश कर रहे हैं कुछ बेस्ट life motivational shayari. ये motivational thoughts टेक्स्ट और बेहतरीन फोटोज और images के रूप में भी दिए जा रहे हैं जिससे की आप इन प्रेरक विचारों को आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सके.
इन life motivational shayari को आप अपने facebook, whatsapp, instagram, twiter, hello जेसे सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं या इन्हें अपने स्टेटस के रूप में यूज़ कर सकते हैं.
best life motivational shayari
लहरों को शांत देखकर ये मत समझना की समंदर में रवानी नहीं है
जब भी उठेंगे तूफान बनकर उठेंगे अभी उठने की ठानी नहीं है
जो जितना झुलसता है वो उतना ही निखर के आता है
जो सह ले तकलीफ मेहनत की वो हर रोज़ चमकता है
लोग हर मोड़ पे रुक रुक के सँभालते क्यों हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं?
बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिला जाये नदी तो समंदर तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से , टूट जाये पत्थर एसा शीशा तलाश करो
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर। खुद ब खुद… मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं, हर तकलीफ में ताक़त की दवा देते हैं।
इरादा है, तो पहले डर निकालो जो उड़ना चाहते हो, तो पर निकालो
life motivational shayari
उड़ान वालो उड़ानों पे वक़्त भारी है परों की अब के नहीं हौसलों की बारी है। मैं क़तरा हो के तूफानों से जंग लड़ता हूँ मुझे बचाना समंदर की ज़िम्मेदारी है। कोई बताये ये उसके ग़ुरूर ए बेजा को वो जंग हमने लड़ी ही नहीं जो हारी है। दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ये एक चराग़ कई आँधियों पे भारी है।।
उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान जो घायल भी उम्मीदों से है और जिन्दा भी उम्मीदों पर हैं
कहा है खुदा ने… खुद से नही मिलेगी मंजिल चलेगा गिरेगा ठोकर खायेगा तभी तो मंजिल पाने का मज़ा आएगा।
खुद से जीतने की ज़िद है मुझे खुद को ही हराना है। मैं भीड़ नही हूँ दुनिया की मेरे अंदर एक जमाना है।
ख़्वाब टूटे हैं मगर हौसले तो ज़िंदा है। हम वो शक्स हैं जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं।
जीत के खातिर बस जूनून चाहिए जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए । यह आसमान भी आएगा जमीन पर बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए ।।
दुनिया की हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती हैं। एक कामयाबी ही है, जो ठोकर खाकर ही मिलती हैं।
बेवजह शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिला करती कर्म करोगे तो खामोशियां भी अखबारों में छपेंगी।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर चलना भी ज़रूरी है मंजिल पाने के लिए
शाम सूरज को ढालना सिखाती है शमा परवाने को जलना सिखाती है
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ पर ठोकर ही इन्सान को चलना सिखाती है
तु बस यकीन कर अपने इरादों पर तेरी हार तेरे होंसलों से तो बड़ी नहीं होगी
संघर्ष में आदमी अकेला होता है सफलता में दुनिया साथ साथ होती है
जिस जिस पर ये जग हंसा है उसी ने इतिहास रचा है
दोस्तों हर रोज़ कम से कम एक life motivational shayari पढने और शेयर करने की आदत बना लीजिये, अगर आप सुबह सुबह सबसे पहले ये काम करे तो आपका दिन भर पॉजिटिव मूड बना रहेगा और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के संघर्ष में जुटे रहेंगे.
प्रेरणादायक कहानियां – Inspirational stories in hindi (wisdom और प्रेरणा देने वाली शानदार कहानियां)