दांतों में दर्द के अलावा भी लौंग के तेल के हैं कई उपयोग
लोंग एक प्रकार का मसाला है जो कि विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाने के दौरान उपयोग में लिया जाता है, पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में लौंग का इस्तेमाल प्राचीन काल से किया जाता है, वर्तमान समय में लौंग के तेल का उपयोग औषधि के रूप में भी किया जाने लगा है, लौंग के तेल की कई बेहतरीन उपयोग है. अक्सर आपने देखा होगा कि दांतों में दर्द होने पर लौंग और लौंग के तेल का उपयोग किया जाता है इससे दांतों में के दर्द में कमी आ जाती है लेकिन लौंग के तेल के और भी कई फायदे हैं,
लौंग का तेल कैसे प्राप्त किया जाता है
लौंग का तेल लौंग के के पौधे से प्राप्त किया जाता है इस पौधे का वैज्ञानिक नाम Syzygium aromaticum, इस पौधे की पत्तियों से, डालियों से और लौंग के फल से अलग अलग प्रकार का लौंग का तेल प्राप्त किया जाता है, लौंग का तेल प्राप्त करने का यही एक प्राकृतिक स्रोत है, पौधे के अलग-अलग हिस्सों से प्राप्त लौंग के तेल की तीव्रता कम या ज्यादा होती है, लौंग के तेल में मुख्य तत्व eugenol पाया जाता है
लौंग के तेल के विभिन्न उपयोग
लौंग के तेल का उपयोग दांतों का दर्द को दूर करने में किया जाता है, लौंग के तेल में eugenol तत्व पाया जाता है जो की कीटाणुओं का नाश करता है तथा इसमें में एंटी इनफॉर्मेटरी गुण भी पाए जाते हैं
लौंग का तेल हमारी प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है लौंग के तेल में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो कि फ्री रेडिकल्स को खत्म कर देते हैं यह हमारी सफेद कोशिकाओं की संख्या में भी वृधि करने में सहायक है
लौंग के तेल में कई एंटीसेप्टिक गुण होते हैं इसीलिए इसका उपयोग त्वचा पर छोटे कट लग जानी है जख्म हो जाने पर किया जा सकता है, इसका उपयोग फंगल इनफेक्शन और कीड़ों के काटने पर भी किया जा सकता है, लौंग का तेल बहुत तेज होता है इसलिए से नारियल के तेल में लगाकर ही घाव पर लगाना चाहिए
लौंग के तेल में anti-inflammatory गुण पाए जाते हैं, इसीलिए लौंग का तेल गले की खराश और सर्दी जुखाम आदि बीमारियों में फायदेमंद हो सकता है.
लौंग के तेल में दर्द निवारक गुण पाए जाते हैं इसीलिए आप इसका उपयोग सर दर्द में भी कर सकते हैं थोड़े से लौंग के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर पेशानी पर मालिश करने से सर दर्द में आराम मिल सकता है.
लौंग का तेल आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है आजकल कई उत्पादों में लौंग का तेल होने का दावा किया जाता है लौंग का तेल एंटीबैक्टीरियल होता है जो की कील मुहांसों में फायदेमंद साबित हो सकता है.
लौंग के तेल का उपयोग बदहजमी में प्राचीन काल से किया जाता रहा है इससे गैस की समस्या में कमी आती है, लौंग के तेल से आप हिचकी चलने की बीमारी का इलाज भी कर सकते हैं
लौंग का तेल की सिर में मालिश करने पर ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है जिससे कि बालों की ग्रोथ में वृद्धि होती है लौंग के तेल उपयोग करने से सूखे और रूखे बालों में नई चमक आती है.
लौंग के तेल का उपयोग मिचली दूर करने के लिए भी किया जाता है, प्रेगनेंसी के दौरान अक्सर महिलाएं मिचली दूर करने के लिए लौंग का इस्तेमाल करती है, इससे मुंह का स्वाद ठीक हो जाता है
लौंग के तेल का इस्तेमाल कान के दर्द में भी किया जा सकता है दो-तीन बूंद लौंग के तेल को कान में डालने से कान के दर्द में आराम मिलता है.
लौंग का तेल आपके रक्त की सफाई में भी काम आता है क्योंकि यह एक एंटी ऑक्सीडेंट पदार्थ है यह रक्त से फ्री रेडिकल्स कणों को दूर कर देता है साथ ही साथ की है ब्लड सरकुलेशन रक्त के प्रवाह में भी मदद करता है.
Uses of long oil hindi, long oil in hindi, long oil ke fayde, long oil ke use, clove oil use in hindi