नासा का न्यू होराइज़न अंतरिक्ष यान जा रहा है कुइपर बेल्ट की ओर

Ultima thule in hindi, ultima thule, new horizon hindi, new horizon space probe in hindi, 2014 MU69, 2014 MU69 in hindi, न्यू होराइजन की जानकारी, new horizon kya he, ultima thule kya he, new horizon ki photos, 
दोस्तों को शेयर कीजिये

नासा का यान पहुंचने वाला है कुइपर बेल्ट में जहां लाखों बर्फ के पहाड़ हैं!!!

नासा का न्यू होराइज़न अंतरग्रहीय अंतरिक्ष यान है जिसे की नासा ने अपने न्यू फ्रंटियर प्रोग्राम के अंतर्गत प्रक्षेपित किया था, यह अंतरिक्ष यान पृथ्वी से 2006 में प्रक्षेपित किया गया था इस अंतरिक्ष यान का प्राथमिक उद्देश्य प्लूटो के पास से उसका अध्ययन करना था तथा इस यान का दूसरा उद्देश्य कुइपर बेल्ट में पाए जाने वाले ऑब्जेक्टस का नजदीक से अध्ययन करना है.

कुइपेर बेल्ट की जानकारी Kuiper belt in hindi

इस अंतरिक्ष यान ने सन 2015 में प्राथमिक उद्देश्य तो सफलतापूर्वक पूरा कर लिया जिसके अंतर्गत उसने प्लूटो के पास से गुजरते हुए प्लूटो तस्वीरें और वैज्ञानिक डाटा पृथ्वी पर भेजें, अब नासा का अंतरिक्ष यान कुइपर बेल्ट के एक बर्फ के पहाड़ Ultima Thule के पास पहुंचने वाला है, यह लगभग एक दशक में घूमकर वहां पाए जाने वाले जमे हुए धूमकेतु और चट्टानों का अध्ययन करेगा.

Ultima Thule क्या है? what is Ultima Thule in hindi?

1 जनवरी 2019 को नासा का न्यू होराइज़न स्पेस प्रोब कुइपर बेल्ट में पाए जाने वाले पिंड  2014 MU69   के पास से गुजरेगा, कुइपर बेल्ट में पाए जाने वाले बर्फ के पहाड़ का नाम वैज्ञानिकों ने “Ultima Thule” रखा है,  यह एक ट्रांस नेपच्यूनियम ऑब्जेक्ट है इसका मतलब यह होता है कि सौर मंडल में पाया जाने वाला यह पिंड Ultima Thule हमेशा नेपच्यून ग्रह की कक्षा के उस और ही रहता है तथा यह कुइपर बेल्ट नाम के क्षेत्र में रहकर सूर्य का चक्कर लगाता रहता है

Ultima Thule की खोज वैज्ञानिकों ने सोल 26 जून 2014 को हबल स्पेस टेलीस्कोप के द्वारा की थी, वैज्ञानिकों का ऐसा अनुमान है कि है Ultima Thule एक पिंड ना हो कर दो पिंडो का एक समूह हो सकता है क्योंकि इसका आकार अनियमित है, स्पेस प्रोब के बहुत पास से तस्वीर खींचकर भेजे जाने पर ही इसकी असलियत का पता चलेगा,  Ultima Thule का व्यास 30 किलोमीटर है, अगस्त 2015 में वैज्ञानिकों ने नासा के न्यू होराइज़न प्रोब द्वारा अध्ययन किए जाने के लिए इसे चुना था, इसका कारण यह 1 जनवरी 2019 को यह नासा के न्यू होराइजन प्रोब के बहुत पास से गुजरेगा.

1 जनवरी 2019 को कुइपर बेल्ट में पाया जाने वाला यह पिंड Ultima Thule, किसी भी स्पेस प्रोब द्वारा अध्ययन किया गया सबसे दूर स्थित पिंड बन जाएगा, (farthest object till observed by any space probe ultima thule ) नासा का अंतरिक्ष यान धीरे धीरे kuipar belt की ओर बढ़ रहा है, अल्टिमा थुले ultima thule सूर्य से इतनी अधिक दूरी पर है की यह सूर्य की एक परिक्रमा करने में ऐसे 295 वर्षों का समय लगाता है.

Ultima thule in hindi, ultima thule, new horizon hindi, new horizon space probe in hindi, 2014 MU69, 2014 MU69 in hindi, न्यू होराइजन की जानकारी, new horizon kya he, ultima thule kya he, new horizon ki photos, 

तो अगर आप सबसे पहले इतनी दूर स्थित इस बर्फ के पहाड़ ultima thule की तस्वीरें देखना चाहते हैं तो अपने कैलेंडर में 1 जनवरी 2019 की तारीख नोट कर लें जब यह  नासा का न्यू होराइज़न स्पेस प्रोब इस बर्फ के पहाड़ की पहली तस्वीरें पृथ्वी पर भेजेगा.

Ultima thule in hindi, ultima thule, new horizon hindi, new horizon space probe in hindi, 2014 MU69, 2014 MU69 in hindi, न्यू होराइज़न की जानकारी, new horizon kya he, ultima thule kya he, new horizon ki photos, 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com