पालतू लव बर्ड्स की देखरेख Love birds care
लव बर्ड्स बहुत सुंदर प्यारे और समझदार पक्षी होते हैं, इनके रंग बिरंगे पंखों और छोटे आकार की वजह से यह सभी को बहुत अच्छे लगते हैं, विश्व भर में लोग इसे पालतू बनाकर पिंजरे में रखना पसंद करते हैं दूसरी प्रजातियों की तुलना में लव बर्ड्स को पालने मैं काफी केयर और सावधानी की आवश्यकता होती है, अक्षर में ये जोड़ों में पाले जाते हैं क्योंकि यह एक बहुत ही सामाजिक प्राणी है और हमेशा झुंडों में ही पाए जाते हैं.
लव बर्ड्स बहुत ही छोटे आकार के होते हैं इनका आकार 5 से 6.7 इंच के लंबा होता है, इनकी लंबी पूछ होती है और एक बड़ी सी मुड़ी हुयी चोंच होती है, लव बर्ड्स की उम्र 10 से 12 साल होती है सावधानी से रखें जाने पर यह ज्यादा लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं.
लव बर्ड्स को कैसा भोजन किया जाना चाहिए? Food of love birds
लव बर्डस क्या खाते हैं?पालतू लव बर्डस पक्षियों को क्या क्या खिलाया जा सकता है?, पालतू लव बर्ड्स की केयर कैसे की जाए?
लव बर्ड्स को नहाना पसंद होता है
ज्यादातर लव बर्ड्स को नहाना पसंद होता है, इन को किसी चपटे बर्तन में नहलाया जा सकता है या फिर हल्के गुनगुने पानी से इन पर स्प्रे किया जा सकता है, अगर आप एक पानी से भरा हुआ बर्तन इनके पिंजरे में रखेंगे तो आप देखेंगे कि लव बर्ड्स अपने सर और पंखों को डूबकर नहाना शुरू कर देंगे.
लव बर्ड अपने नाखूनों और चोंच को अक्सर घिसते रहते हैं तथा इन्हें बढ़ने पर यह स्वयं ही कुतर कर कम कर लेते हैं, आवश्यकता होने पर, विशेष प्रकार के टूल्स जो की पेट स्टोर में मिलते हैं उनसे आप इनकी चोंच और नाखूनों को छोटा कर सकते हैं.
लव बर्डस क्या खाते हैं? what love birds eats?
जंगल में रहने वाले लव बर्ड्स बीज, छोटे फल, अनाज, घांस, छोटी कलियां, मक्का, अंजीर खाना पसंद करते हैं, एक लव बर्ड को प्रतिदिन 45 से 60 ग्राम आहार दिया जाना आवश्यक होता है, इनके लिए तोतो को दिया जाने वाला आहार और साथ में विटामिन का सप्लीमेंट्स देने की सलाह दी जाती है, लव बर्ड्स को हरी सब्जियां और प्रोटीन युक्त अनाज जैसे मूंग की दाल चने की दाल आदि दी जा सकती है, लव बर्ड्स को berries, apples, grapes, pears, bananas, and kiwi फल खाने के लिए दिए जा सकते हैं, एक्स्ट्रा प्रोटीन देने के लिए लव बर्ड्स को कई तरह के नट्स यानी में मेवे भी दिए जा सकते हैं, इनमें बादाम, अखरोट आदि प्रमुख है, लव बर्ड्स को कभी भी एवोकैडो फल नहीं देना चाहिए क्योंकि यह सभी पक्षियों के लिए जहरीला होता है.
लव बर्ड्स को जिस बर्तन में खाना पानी दिया जाता है वह मिट्टी के होने चाहिए क्योंकि यह प्लास्टिक को कुतर कर खा जाते हैं जो की इन के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, लव बर्ड्स अधिक मात्रा में पानी पीते हैं इस बात का ध्यान रखना चाहिए की इनके पिंजरे के अंदर पानी का बर्तन हमेशा भरा रहे.
लव बर्ड को किस स्थान पर रखा जाना? Perfect cage for love bird
लव बर्ड्स बहुत सक्रिय पक्षी होते हैं, इसलिए उन्हें बहुत ज्यादा स्पेस की आवश्यकता होती है एक जोड़ा लव बर्ड पक्षियों के लिए 32” x 20” x 20” आकार का पिंजरा उपयुक्त रहता है, इस पिंजरे में बैठने के लिए स्थान तथा खाने और पानी रखने और नहाने के लिए अलग बर्तन होना चाहिए, इस पिंजरे को हमेशा जमीन से थोड़ा ऊपर या दीवार पर लटका कर रखना चाहिए, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जहां यह पिंजरा रखा गया है वहां पर प्रकाश और वायु की पर्याप्त व्यवस्था हो, साथ ही साथ यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि इस पिंजरे पर सीधी धूप ना पड़े, सीधी धूप पड़ने से लव बर्ड्स गर्मी से मर सकते हैं.
लव बर्ड्स किस तापमान में रहते हैं Temperature for love birds
लव बर्ड्स को रखने के लिए सही तापमान 65 डिग्री फॉरेनहाइट से 70 डिग्री फॉरेनहाइट के बीच होता है तथा रात का तापमान 40 डिग्री फॉरेनहाइट से कम नहीं होना चाहिए, मोटे मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि जो तापमान आप पसंद करते हैं वही आपके लव बर्ड्स के लिए सही रहता है,रात के समय लव बर्ड्स के पिंजरे को ढक देना चाहिए जिससे कि वो आसानी और सुकून के साथ सो सकें.
लव बर्ड का रखरखाव कैसे करें? how to take care lovebirds?
लव बर्ड्स को सुरक्षित व स्वस्थ रहने के लिए उनके खाने और पानी को सही समय में बदला जाना चाहिए, लव बर्ड्स के पिंजरे में कोई कागज या अखबार बिछा होना चाहिए जिसे प्रतिदिन बदला जाना चाहिए, सप्ताह में एक बार आपको लव बर्ड्स के पिंजरे को धोना और साफ करना चाहिए था इस पर कोई डिसइनफेक्ट स्प्रे छिड़कना चाहिए जिससे कि लव बर्ड्स बीमारी से बचे रहें.
Love birds care in hindi, paltu love birds care, care of pet love birds hindi, pet love birds in hindi, how to take care of love birds in hindi, love birds kya khate he, kya love birds ko, love birds kis tapman me, love birds ka pinjra,
मेरी बर्ड अंडे दे कर मर गई एसा क्यों हुआ ओर अब अंडे का क्या होगा कृपया सुझाव दें
बर्ड कोो अंडे के लिए घास रखना जरूरी है
yes … read this info
Nesting Materials for Lovebirds
Lovebirds require nesting materials to make their nests. These are required to keep humidity in the nest, as it is essential for egg laying. Both males and females make long strips of whatever material is available, carrying them into the nest box. While the female tucks them in her wings and tail, the male tries to do the same, though he often remains unsuccessful. However, there can be exceptions (Mumu has mastered the ability of shredding paper and tucking it in his tail)!
What Can Be Included in Nesting Materials?
You could buy nesting materials from a local pet shop or provide the following:
Palm leaves (Lulu simply adores these)
Paper towels
Dried grass
Lovebird’s own feathers (lost ones)
Leaves of non-poisonous plants (lovebird-safe)
बर्डने अंडे देने बाद मर गयी अंडे का क्या करे