प्यार शायरी ना जाने कौन सी
दोस्तों इस पेज पर हमने बेहतरीन प्यार शायरी के 10 शेर दिए हैं, अगर आप किसी खास लफ्ज़ शब्द पर शेर शायरी जैसे “चाँदनी” पर शेर खोजना चाहते हैं तो इस शब्द को सर्च बॉक्स में सर्च करें आपको कई शेर मिल जायेंगे जिसे आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं.
अगला पेज देखने के लिए अंत में दिए गए “next page” पर क्लिक करें.
सभी प्यार शायरी पेज देखने के लिए यह पेज देखें list pyar shayari.
दुसरे टॉपिक्स पर शायरी के लिए यह पेज देखें Hindi Shayari on all topics
प्यार शायरी दोस्ती शायरी 2020
ना जाने कब,,, तुम आ कर,, हमारे दिल मे बसने लगे,,, तुम पहले दोस्त थे, फिर प्यार…. फिर ना जाने कब ज़िंदगी बन गये ….
ना जाने कौनसी, दौलत हैं. कुछ दोस्तों के ,लफ़्जों में बात करते है तो दिल ही खरीद लेते हैं।
निगाहें बदल गयी अपने और बेगाने की, तू न छोड़ना दोस्ती का हाथ, वरना तम्मना मिट जायेगी कभी दोस्त बनाने की।
पल भर करते है बात, फिर महिनों की दूरी बनाते है… ये कैसी दोस्ती है जो वो तनख्वाह की तरह निभाते है…
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे, दौलत दिखाई तो सारे जहां की कम पड़ेगी।
मत पूँछ ऐ मेरे दोस्त तू हमे कितना भाता है हम ख्वाबो में भी आइना देखते है तो उसमें भी तू नज़र आता है..
मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो, हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का शौक हो।
मोहरे” हैं हम यहाँ दोस्तो ये ज़िंदगी इक “बिसात” है, इक क़दम पे “शह” है इक क़दम पे “मात” है।
समझता ही नहीं वो शक्श मेरे अल्फ़ाज़ों की गहराई।मैने हर वो लफ्ज़ कह दिया जिसमें दोस्ती हो।