Pyar shayari funny pyar shayari

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्यार शायरी आँखे तरस गयी तुम्हारा

दोस्तों इस पेज पर हमने बेहतरीन प्यार शायरी के 10 शेर दिए हैं, अगर आप किसी खास लफ्ज़ शब्द पर शेर शायरी जैसे “चाँदनी” पर शेर खोजना चाहते हैं तो इस शब्द को सर्च बॉक्स में सर्च करें आपको कई शेर मिल जायेंगे जिसे आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं.

अगला पेज देखने के लिए अंत में दिए गए “next page” पर क्लिक करें.

सभी प्यार शायरी पेज देखने के लिए यह पेज देखें new pyar shayari.

दुसरे टॉपिक्स पर शायरी के लिए यह पेज देखें Hindi Shayari on all topics

 

प्यार शायरी love shayari 2020

अगर कोई कहे कि काम वही करो जिसमे मन लगे, इसका मतलब ये नहीं कि आप इश्क़ कर लो

प्यार शायरी love shayari 2020

आंखे तरस गयी तुम्हारा ख्याल आ गया अब तो चेहरा दिखा दो नया साल आ गया

प्यार शायरी love shayari 2020

इश्क तो काम है बेरोजगार लोगों का… जिनकी नौकरी नहीं लगती वो दिल लगा लेते है….

प्यार शायरी love shayari 2020

इश्क़ ने भी कैसी तबाही मचा रखी है……..♥   आधी दुनिया पागल और आधी शायर बना रखी है…!!

प्यार शायरी love shayari 2020

एक तो उसे भूलना मुश्किल, ऊपर से घर वाले रोज बादाम खिला देते है….

प्यार शायरी love shayari 2020

कभी गुलाब के, कभी चाॅकलेट के चर्चें है ऐ ईश्क बता, तेरे और कितने खर्चे हैं…

प्यार शायरी love shayari 2020

कागज पर लिखी ग़जल बकरी चबा गई। चर्चा पूरे शहर में हुआ कि बकरी शेर खा गई।

प्यार शायरी love shayari 2020

किस्मत भी हम पर क़यामत ढा गयीहम उनके लिए जगे, उन्हें नींद आ गयी

प्यार शायरी love shayari 2020

गणित पढ़ते पढ़ते बरसो गुजर गए आपकी_आँखों मे झाँका तो जाना सब शून्य है…

प्यार शायरी love shayari 2020

जब हमे धोखा मिला प्यार में, तो जीवन में उदासी छा गई, सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को, पर, मोहल्ले में दूसरी आ गई।

प्यार शायरी love shayari 2020

जाने यह कैसी मोहब्बत थी,जेब से पैसे हमारे खर्च हुए , और तारीफे उनकी हुई।

प्यार शायरी love shayari 2020

चाय शायरी funny shayari on chay

जिंदगी का सबसे हसीन लम्हा जी कर आया हूं। आज उनके हाथों की बनी चाय पी कर आया हूँ।

दर-अस्ल उसको फ़क़त चाय ख़त्म करनी थी हम उसके कप को सुनाते रहे ग़ज़ल अपनी(~ जुबैर अली ताबिश)

छोड़ आया था मेज़ पर चाय ये जुदाई का इस्तिआरा था (~ तौकीर अब्बास)

इतनी गर्मजोशी से मिले थे,हमारी चाय ठंडी हो गई थी।

बहकते रहने की आदत है मेरे कदमो को,,शराब खाने से निकलूं के चाय खाने से।।(~ राहत इंदौरी)

कुछ चलेगा जनाब, कुछ भी नहीं चाय, कॉफी, शराब, कुछ भी नहीं(~ ‘अना’ क़ासमी)

ख्वाहिशें कल हुस्न की महमान थीं,चाय को भी नाश्ता कहना पड़ा।(~ जुबैर अली ताबिश)

चलो अब हिज़्र के किस्सों को छोड़ो तुम्हारी चाय ठंडी हो रही है (~ ज़ुबैर अली ताबिश)

एक गर्म बहस चाट गई वक्ते मुकर्रर, मुद्दे जो थे वो चाय के प्यालों में रह गए।(~ फानी जोधपुरी)

कल के बारे में जियादा सोचना अच्छा नहीं चाय के कप से लबों का फासला है जिंन्दगी(~ विजय वाते)

महीने में किसी रोज कहीं चाय के दो कप, इतना है अगर साथ, तो फिर साथ बहुत है(~ अना क़ासमी)

 

पूछना ये था……. जो पहले से ही फूल के बैठा हो….. उसको फूल दे सकते हैं क्या

 

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, तुम एम ए फ़र्स्ट डिवीज़न हो, मैं हुआ मैट्रिक फेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, तुम फ़ौजी अफ़सर की बेटी, मैं तो किसान का बेटा हूँ, तुम राबड़ी खीर मलाई हो, मैं तो सत्तू सप्रेटा हूँ, तुम ए. सी. घर में रहती हो, मैं पेड़ के नीचे लेटा हूँ, तुम नई मारुति लगती हो, मैं स्कूटेर लंबरेटा हूँ, इस कदर अगर हम चुप चुप कर आपस मे प्रेम बढ़ाएँगे, तो एक रोज़ तेरे डैडी अमरीश पुरी बन जाएँगे, सब हड्डी पसली तोड़ मुझे भिजवा देंगे वो जेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये मैं शनी देव जैसा कुरूप, तुम कोमल कन्चन काया हो, मैं तन से मन से कांशी राम, तुम महा चंचला माया हो, तुम निर्मल पावन गंगा हो, मैं जलता हुआ पतंगा हूँ, तुम राज घाट का शांति मार्च, मैं हिंदू मुस्लिम दंगा हूँ, तुम हो पूनम का ताजमहल, मैं काली गुफ़ा अजन्ता की, तुम हो वरदान विधाता का, मैं ग़लती हूँ भगवांता की, तुम जेट विमान की शोभा हो, मैं बस की ठेलम ठेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

 

मेरी सारी खताएं माफ़ कर दो ऐसे,,,,मैं किसानों का कर्ज तुम सरकार हो जैसे!

 

मोहब्बत क्या होती है मालूम नहीं था, बस एक पागली मिली, और जिन्दगी , सत्यानाश हो गयी…!!

 

मोहब्बत में अक्सर बवाल होता है तुम्हारा फ़ोन कहाँ     था बस यही एक सवाल होता है….

 

मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फ़साना है ! चार घर की दूरी है ओर बीच मे सारा जमाना हें !

 

ये आसमान इतना क्यों नीला है, ये पानी इतना क्यों गीला है, ये फूल इतना क्यों पीला है, हमे तो लगता है आपका स्क्रू शुरू से ही ढीला है।

 

लडकी दिल से अच्छी होनी चाहिए… अप्सरा  तो पेन्सिल✏ भी होती है…

 

सर्दी की आड़ में , उम्र ढल रही है।  और लोग कह रहे हैं , कि ठंड बढ रही है।

 

सर्दी मे भी गर्म हवा जैसी है उनकी मुहब्बत बिल्कुल दवा जैसी है।

 

हम आपको इस कदर चाहते हैं, जिसे देख कर दुनिया वाले जल जाते हैं, वैसे तो हम हर किसी को उल्लू बनाते है, लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।

 

हर गरीब पर इतनी दया करना ऐ रब, दिल भले ही टूट जाए पर मोबाइल न टूटे..

 

Next Page

Tags

Funny pyar shayari 2020,

pyari shayari, pyar bhari shayari, love shayari latest, new love shayari, love shayari 2020, pyar shayari 2020, mohabbat shayari 2020,

 

दोस्तों को शेयर कीजिये
Net In Hindi.com