छत्तीसगढ़ का राज्य पक्षी कौन सा है
state bird of Chhattisgarh in hindi
छत्तीसगढ़ के राज्य पक्षी का नाम Hill Myna पहाड़ी मैना है, यह एक काले रंग की मैना होती है, यह सर्वाहारी छोटा पक्षी होता है, पहाड़ी मैना जंगलों, सदाबहार जंगलों, तथा नम पतझड़ वनों में पाई जाती है, पहाड़ी मैना को नम और घने जंगल बहुत पसंद है इसीलिए यह शहरो में नहीं दिखाई देती,, यह निचले इलाकों में पाए जाने वाले जंगलों में ही रहती है, ऐसे जंगल जो पहाड़ो के पास होते हैं उनमें इसे आसानी से देखा जा सकता है.
पहाड़ी मैना Hill Myna का आकार 28 सेंटीमीटर से 30 सेंटीमीटर के बीच होता है, इसका वजन 200 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक हो सकता है, पहाड़ी मैना के शरीर का ऊपरी हिस्सा चमकदार काले रंग का कुछ हलकी हरी आभा लिए हुए होता है, इसके शरीर पर नांरगी पीले रंग के धब्बे होते हैं, पहाड़ी मैना का पूरा शरीर काला होता है उड़ते समय इसके सफेद पंख दिखाई देते हैं परन्तु जब यह बैठी रहती है तो इसके सफेद पर दिखाई नहीं देते, पहाड़ी मैना की चोंच और मजबूत पैर नारंगी पीले रंग के होते हैं.
छत्तीसगढ़ के राज्य पक्षी पहाड़ी मैना Hill Myna का वैज्ञानिक वर्गीकरण
पहाड़ी मैना Hill Myna का वैज्ञानिक वर्गीकरण इस प्रकार किया गया है.
Common Name – Hill myna, Local Name – Mynah, Zoological Name – Gracula religiosa, Kingdom – Animalia, Phylum – Chordata, Class – Aves, Subclass – Neornithes, Order – Passeriformes, Family – Sturnidae, Genus – Gracula
पहाड़ी मैना पर्याप्त संख्या में पाई जाती है इसलिए इसे वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट 1972 के तहत कम चिंता वाले पक्षियों की श्रेणी में रखा गया है.
छत्तीसगढ़ का राज्य पक्षी Hill Myna पहाड़ी मैना कहां कहां पाई जाती है?
पहाड़ी मैना भारत के वेस्टर्न घाट के जंगलों पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के जंगलों, पूर्वोत्तर राज्यों के जंगलों तथा हिमालय के आसपास के जंगलों में पाई जाती है, भारत के अलावा यह श्रीलंका, दक्षिणी चाइना, दक्षिण पूर्वी एशिया, बोर्निओ के जंगल, इंडोनेशिया थाईलैंड मलेशिया नेपाल भूटान आदि देशों में भी पाई जाती है.
छत्तीसगढ़ का राज्य पक्षी Hill Myna पहाड़ी मैना का आवास और व्यवहार
पहाड़ी मैना monogamous व्यवहार प्रदर्शित करती है, मतलब कि नर और मादा पक्षी एक ही साथी के साथ लंबे समय तक जोड़ा बनाए रखते हैं, अक्सर जंगलों में यह जोड़ों के रूप में या छोटे छोटे झुंडों में देखी जाती है, मैना की तरह ही पहाड़ी मेरा भी बहुत झगड़ालू पक्षी इन में अक्सर लड़ाई होती रहती हैं यह लड़ाई में अपने पंखों का इस्तेमाल करते हैं, पहाड़ी मैना अलग-अलग प्रकार की आवाज निकालती हैं इनकी आवाज कर्कश और कभी कभी मधुर भी होती है.
पहाड़ी मैना एक शाकाहारी पक्षी है यह फल बेरी बीज फूल कीड़े मकोड़े छिपकलियों को खाते हैं,
पहाड़ी मैना का प्रजनन काल मार्च से लेकर अक्टूबर के महीने के बीच होता है, पहाड़ी मेना अपना घोंसला पेड़ के तने में बनाती है, यह एक बार में 2 से 3 अंडे देती है, नर और मादा दोनों मिलकर घोंसला बनाते हैं, पहाड़ी मैना के अंडे गहरे नीले रंग के होते हैं जिस पर लाल भूरे धब्बे होते हैं, इन अंडों को 14 से 18 दिन तक सेआ जाता है, नर और मादा दोनों मिलकर इस कार्य को पूरा करते हैं, अंडे से बच्चे निकलने पर उनका लालन-पालन भी दोनों मिलकर करते हैं.
state bird of chhattisgarh hindi, chhattisgarh state bird hindi, chhattisgarh rajy pakshi, rajy pakshi chhattisgarh, chhattisgarh ka rajy pakshi kon sa he, essay on chhattisgarh state bird, essay on hill myna hindi, essay on hill mynah, hill myna in hindi, hill myna ki jankari, hill mynah ki jankari, pahadi myna in hindi, pahadi mynah in hindi