Sweet Talking quotes in Hindi
मीठी बोली पर अनमोल वचन
Quote1 in Hindi:
तुलसी मीठे बचन तें , सुख उपजत चहुँ ओर ।
वशीकरण इक मंत्र है , परिहहुँ बचन कठोर ॥
ऐसी बानी बोलिये , मन का आपा खोय ।
औरन को शीतल लगे , आपहुँ शीतल होय ॥
— कबीरदास
Quote2 in Hindi:
मधुर वचन है औषधि , कटुक वचन है तीर ।
श्रवण मार्ग ह्वै संचरै , शाले सकल शरीर ॥
— कबीरदास
Quote3 in Hindi:
प्रियवाक्य प्रदानेन सर्वे तुष्यन्ति जन्तवः ।
तस्मात् तदेव वक्तव्यं , वचने का दरिद्रता ॥
( प्रिय वाणी बोलने से सभी जन्तु खुश हो जाते है । इसलिये मीठी वाणी ही बोलनी चाहिये , वाणी में क्या दरिद्रता ? )
Quote4 in Hindi:
नम्रता और मीठे वचन ही मनुष्य के सच्चे आभूषण होते हैं |
-– तिरूवल्लुवर
Quote5 in Hindi:
नरम शब्दों से सख्त दिलों को जीता जा सकता है |
– सुकरात
Quote6 in Hindi:
अप्रिय शब्द पशुओं को भी नहीं सुहाते हैं |
-– बुद्ध
Quote7 in Hindi:
खीरा सिर ते काटिये , मलियत लौन लगाय ।
रहिमन करुवे मुखन को , चहिये यही सजाय ॥
Quote8 in Hindi:
कडी बात भी हंसकर कही जाय तो मीथी हो जाती है ।
— प्रेमचन्द
List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट
Search Tags
Sweet Talking quotes in Hindi, Quotes about Sweet Talking in Hindi, Sweet Talking in Hindi, Hindi Quotes on Sweet Talking , Thoughts about Sweet Talking in Hindi, Sweet Talking Thoughts in Hindi, Hindi Thoughts on Sweet Talking , Quotations about Sweet Talking in Hindi, Sweet Talking Quotations in Hindi, Hindi Quotations on Sweet Talking , Sweet Talking Whatsapp status in Hindi, Sweet Talking Status in Hindi,
Mithi Boli Status in Hindi, Mithi Boli Status in Hindi, Mithi Boli Whatsapp Status in Hindi, Mithi Boli Whatsapp Status in Hindi,
मीठी बोली पर अनमोल वचन, मीठी बोली पर सुविचार, मीठी बोली हिंदी में, मीठी बोली पर कथन, मीठी बोली पर उद्धरण,