उम्मीद स्टेटस उम्मीद dp और उम्मीद शायरी pictures
दोस्तों हमारे उम्मीद स्टेटस पेज पर आपका स्वागत है, आप यहाँ कई बहुत ही खूबसूरत पिक्चर मेसेज डाउनलोड कर सकते हैं, इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने dp और स्टेटस की तरह उपयोग कर सकते हैं, ये हिंदी शायरी स्टेटस बहुत ही क्यूट, प्यारे लवली और खूबसूरत हैं,
यहाँ आप पाएंगे उम्मीद स्टेटस पिक्चर, उम्मीद स्टेटस इमेज, उम्मीद स्टेटस पिक्स, उम्मीद स्टेटस फोटोज, उम्मीद शायरी स्टेटस, उम्मीद शायरी पिक्स, उम्मीद शायरी images, उम्मीद शायरी फोटोज, उम्मीद dp, उम्मीद dp इमेजेस, उम्मीद dps, उम्मीद इमेजेस dpz, उम्मीद इमेजेस dps, उम्मीद dp whatsapp के लिए, उम्मीद शायरी dp, उम्मीद whatsapp स्टेटस, उम्मीद whatsapp स्टेटस hindi में, whatsapp स्टेटस उम्मीद , उम्मीद फेसबुक शायरी, उम्मीद facebook स्टेटस, उम्मीद facebook पोएट्री, शायरी स्टेटस हिंदी में, whatsapp ke liye dp aur status, facebook ke liye dp aur status, Instagram ke liye dp aur status, hindi उम्मीद status, उम्मीद sheri in hindi, These pictures are very lovely status in hindi and very beautiful status in hindi for your expression.
Good morning shayari status image, Good Night Shayari status image,
इन सुन्दर शायरी इमेजेस को आप अपने दोस्तों को गुड मोर्निंग शायरी उम्मीद और गुड नाईट शायरी उम्मीद की तरह भी फॉरवर्ड कर सकते हैं.
*******
Umeed status, Umeed status picture, Umeed status images, Umeed status pics
दीवानगी हो अक़्ल हो उम्मीद हो कि आस
अपना वही है वक़्त पे जो काम आ गया !! -जिगर
एक रात आप ने उम्मीद पे क्या रक्खा है
आज तक हम ने चराग़ों को जला रक्खा है
नज़र में शोखि़याँ लब पर मुहब्बत का तराना है
मेरी उम्मीद की जद में अभी सारा जमाना है
तेरे जहान में ऐसा नहीं कि प्यार न हो,
जहाँ उम्मीद हो इसकी वहाँ नहीं मिलता !!
~NidaFazli
Ummeed Shayari in Hindi उम्मीद पर शायरी
ख़्वाब-ओ-उम्मीद का हक़, आह का फ़रियाद का हक़,
तुझ पे वार आए हैं ये तेरे दिवाने क्या क्या !!
Umeed status photos, Umeed shayari status, Umeed shayari pics, Umeed shayari images
इतना भी ना-उम्मीद दिल-ए-कम-नज़र न हो
मुमकिन नहीं कि शाम-ए-अलम की सहर न हो
सरमाया-ए-उम्मीद है क्या पास हमारे
इक आह है सीने में सो न-उम्मीद असर से
कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हसरत,
लेकिन निहाँ इसी में दुनिया की दास्ताँ है
दरवेश इस उम्मीद में था,के कोई आँखें पढ़ लेगा,
भूल बैठा के अब ये ज़बान समझाता कौन है
दिल-ए-वीराँ में अरमानो की बस्ती तो बसाता हूँ,
मुझे उम्मीद है हर आरज़ू ग़म साथ लाएगी !! -जलील मानिकपुरी
Umeed shayari photos, Umeed dp, Umeed dp images, Umeed dps
मुतमइन हैं वो मुझे दे के उम्मीदों के चिराग़,
तिफ़्ल-ए-मक़तब हूँ, खिलौनों से बहल जाउँगा
Ummeed Shayari in Hindi उम्मीद पर शायरी
उम्मीद तो बाँध जाती तस्कीन तो हो जाती
वादा ना वफ़ा करते वादा तो किया होता
कुछ कह दो झूट ही कि तवक़्क़ो बंधी रहे
तोड़ो न आसरा दिल-ए-उम्मीद-वार का
नहीं है ना-उम्मीद इक़बाल अपनी किश्त-ए-वीरां से
ज़रा नम हो तो ये मिट्टी बहुत ज़रखेज़ है साक़ी
उनकी आँखों से रखे क्या कोई उम्मीद-ए-करम
प्यास मिट जाये तो गर्दिश में वो जाम आते हैं
Umeed images dpz, Umeed images dps, Umeed dp for whatsapp, Umeed shayari dp
अब्र-ए-आवारा से मुझको है वफ़ा की उम्मीद
बर्क-ए-बेताब से शिकवा है के पाइंदा नहीं
अब के उम्मीद के शोले से भी आँखें न जलीं,
जाने किस मोड़ पे ले आई मोहब्बत हमको
Ummeed Shayari in Hindi उम्मीद पर शायरी
उम्मीद से कम चश्म-ए-खरीदार में आए
हम लोग ज़रा देर से बाजार में आए
खाक़-ए-उम्मीद में उंगलियाँ फिराते कोई चिंगारी ढूंढता हूँ
फिर कोई “ख्वाब” जलाना है कि रात रोशनी मांगती है
Umeed whatsapp status, Umeed whatsapp status in hindi, whatsapp status Umeed, Umeed facebook shayari
उठता हूँ उसकी बज़्म से जब होके ना उम्मीद
फिर फिर के देखता हूँ कोई अब पुकार ले।
उससे मैं कुछ पा सकूँ ऐसी कहाँ उम्मीद थी
ग़म भी वो शायद बराए-मेहरबानी दे गया
तेरी उम्मीद तिरा इन्तज़ार कब से है,
ना शब् को दिन से शिकायत ना दिन को शब् से है।
~फैज़
Ummeed Shayari in Hindi उम्मीद पर शायरी
उन की उल्फ़त का यकीं हो उन के आने की उम्मीद
हों ये दोनों सूरतें तब है बहार-ए-इंतज़ार
कभी बादल,कभी बारिश,कभी उम्मीद के झरने
तेरे अहसास ने छू कर मुझे क्या-क्या बना डाला
Umeed facebook status, Umeed facebook poetry, hindi Umeed status, status in hindi for Umeed
दश्त-ए-इम्कां में कभी शक़्ल-ए-चमन बन ही गयी,
इस उम्मीद-ए-ख़ाम पर हूँ आशियाँ-बर-दोश मैं !!
तुम भुला दो मुझे ये तुम्हारी अपनी हिम्मत है,
पर मुझसे तुम ये उम्मीद जिन्दगी भर मत रखना
उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,
गर हौसला है तो हर मौज में किनारा है !!
दिल गवारा नहीं करता शिकस्ते-उम्मीद,
हर तगाफुल पै नवाजिश का गुमाँ होता है !!
रही ना ताक़त-ए-गुफ़्तार और अगर हो भी,
तो किस उम्मीद पे कहिये की आरज़ू क्या है।
~ग़ालिब
Ummeed Shayari in Hindi उम्मीद पर शायरी
उम्मीद-वार-ए-वादा-ए-दीदार मर चले,
आते ही आते यारों क़यामत को क्या हुआ।
~मीर
Umeed status in hindi fb, best hindi shayari on Umeed, new hindi shayari on Umeed, 2 line hindi shayari on Umeed
अबके गुज़रो उस गली से तो जरा ठहर जाना,
उस पीपल के साये में मेरी उम्मीद अब भी बैठी है।
दिल ना-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है।
~फैज़
दिल सा दिल से दिल के पास रहे तू,
बस यही उम्मीद है के खास रहे तू।
यूँ ही तो कोई किसी से जुदा नहीं होता,
वफ़ा की उम्मीद ना हो तो कोई बेवफ़ा नहीं होता।
उम्मीद में बैठे हैं मंज़िल की राह में,
तू पुकारे तो हौंसलों को इलहाम मिले।
Ummeed Shayari in Hindi उम्मीद पर शायरी
मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है
किसी का भी हो सर क़दमों में अच्छा नहीं लगता
चंद किरनें ले आया हूँ तेरे लिए,
है उम्मीद के तेरा दिन रोशन रहेगा।
उम्मीद का दामन बड़ा पैना है,
सुर्ख़ रंग हो गए हाथ मेरे।
उम्मीद का लिबास तार तार ही सही पर सी लेना चाहिए,
कौन जाने कब किस्मत माँग ले इसको सर छुपाने के लिए
जा लगेगी कश्ती-ए-दिल साहिल-ए-उम्मीद पर,
दीदा-ए-तर से अगर दरिया रवाँ हो जाएगा !! -मिर्ज़ा अंजुम
वो उम्मीद ना कर मुझसे जिसके मैं काबिल नहीं,
खुशियाँ मेरे नसीब में नहीं और यूँ बस दिल रखने के लिए मुस्कुरान भी वाज़िब नहीं
अभी उसके लौट आने की उम्मीद बाकी है,
किस तरह से मैं अपनी आँखें मूँद लूँ।
Ummeed Shayari in Hindi उम्मीद पर शायरी
कहते हैं कि उम्मीद पे जीता है ज़माना
वो क्या करे जिसे कोई उम्मीद ही नहीं ..
बरखा की स्याह रात में उम्मीद की तरह
निर्भीक जुगनुओं का चमकना भी देखिये.!!
अपने सीने से लगाए हुए उम्मीद की लाश
मुद्दतों जीसत को नाशाद किया है मैंने!
अभी कुछ वक्त बाकी है अभी उम्मीद कायम है
कहीं से लौट आओ तुम मुह्ब्बत सासं लेती है
मुदतों से यही आलम है न तवकको न उम्मीद
दिल पुकारे ही चला जाता है जाना जाने!
उम्मीद की किरण के सिवा कुछ नहीं यहाँ
इस घर में रौशनी का बस यही इंतज़ाम है.!!
तपती रेत पे दौड़ रहा है दरिया की उम्मीद लिए
सदियों से इन्सान का अपने आपको छलना जारी है
न मंज़िल है न मंज़िल की है कोई दूर तक उम्मीद
ये किस रस्ते पे मुझको मेरा रहबर लेके आया है
Ummeed Shayari in Hindi उम्मीद पर शायरी
और दोस्ती जो चाहो,चले ता-उम्र
तो दोस्तों से कोई भी,उम्मीद ना रखें.!!
यहाँ रोटी नही “उम्मीद” सबको जिंदा रखती है
जो सड़कों पर भी सोते हैं ,सिरहाने ख्वाब रखते हैं