Virtue quotes in Hindi गुण पर अनमोल वचन

दोस्तों को शेयर कीजिये
Virtue quotes in Hindi
Virtue quotes in Hindi गुण पर अनमोल वचन

Virtue quotes in Hindi

गुण पर अनमोल वचन

 

Quote1 in Hindi:

सौरज धीरज तेहि रथ चाका , सत्य शील डृढ ध्वजा पताका ।

बल बिबेक दम परहित घोरे , क्षमा कृपा समता रिजु जोरे ॥

— तुलसीदास

 

Quote2 in Hindi: आकाश-मंडल में दिवाकर के उदित होने पर सारे फूल खिल जाते हैं, इस में आश्चर्य ही क्या? प्रशंसनीय है तो वह हारसिंगार फूल (शेफाली) जो घनी आधी रात में भी फूलता है।

– आर्यान्योक्तिशतक

 

Quote3 in Hindi: आलसी सुखी नहीं हो सकता, निद्रालु ज्ञानी नहीं हो सकता, मम्त्व रखनेवाला वैराग्यवान नहीं हो सकता और हिंसक दयालु नहीं हो सकता।

– भगवान महावीर

 

Quote4 in Hindi: कलाविशेष में निपुण भले ही चित्र में कितने ही पुष्प बना दें पर क्या वे उनमें सुगंध पा सकते हैं और फिर भ्रमर उनसे रस कैसे पी सकेंगे।

– पंडितराज जगन्नाथ

 

Quote5 in Hindi: कुलीनता यही है और गुणों का संग्रह भी यही है कि सदा सज्जनों से सामने विनयपूर्वक सिर झुक जाए।

– दर्पदलनम् १।२९

 

Quote6 in Hindi: गुणवान पुरुषों को भी अपने स्वरूप का ज्ञान दूसरे के द्वारा ही होता है। आंख अपनी सुन्दरता का दर्शन दर्पण में ही कर सकती है।

– वासवदत्ता

Quote7 in Hindi: घमंड करना जाहिलों का काम है।

– शेख सादी

 

Quote8 in Hindi: तुम प्लास्टिक सर्जरी करवा सकते हो, तुम सुन्दर चेहरा बनवा सकते हो, सुंदर आंखें सुंदर नाक, तुम अपनी चमड़ी बदलवा सकते हो, तुम अपना आकार बदलवा सकते हो। इससे तुम्हारा स्वभाव नहीं बदलेगा। भीतर तुम लोभी बने रहोगे, वासना से भरे रहोगे, हिंसा, क्रोध, ईर्ष्या, शक्ति के प्रति पागलपन भरा रहेगा। इन बातों के लिये प्लास्टिक सर्जन कुछ कर नहीं सकता।

– ओशो

 

Quote9 in Hindi: मैं कोयल हूं और आप कौआ हैं-हम दोनों में कालापन तो समान ही है किंतु हम दोनों में जो भेद है, उसे वे ही जानते हैं जो कि ‘काकली’ (स्वर-माधुरी) की पहचान रखते हैं।

– साहित्यदर्पण

 

Quote10 in Hindi: यदि राजा किसी अवगुण को पसंद करने लगे तो वह गुण हो जाता है |

-– शेख़ सादी

 

Quote11 in Hindi: बुद्धिमान किसी का उपहास नहीं करते हैं.

 

Quote12 in Hindi: नम्रता सारे गुणों का दृढ़ स्तम्भ है.

 

Quote13 in Hindi: दूसरों का जो आचरण तुम्हें पसंद नहीं , वैसा आचरण दूसरों के प्रति न करो.

 

Quote14 in Hindi: जीवन की जड़ संयम की भूमि में जितनी गहरी जमती है और सदाचार का जितना जल दिया जाता है उतना ही जीवन हरा भरा होता है और उसमें ज्ञान का मधुर फल लगता है।

— दीनानाथ दिनेश

 

Quote15 in Hindi: जिस तरह जौहरी ही असली हीरे की पहचान कर सकता है, उसी तरह गुणी ही गुणवान् की पहचान कर सकता है |

– कबीर

 

Quote16 in Hindi: गहरी नदी का जल प्रवाह शांत व गंभीर होता है |

– शेक्सपीयर

 

Quote17 in Hindi: कुल की प्रशंसा करने से क्या लाभ? शील ही (मनुष्य की पहचान का) मुख्य कारण है। क्षुद्र मंदार आदि के वृक्ष भी उत्तम खेत में पड़ने से अधिक बढते-फैलते हैं।

– मृच्छकटिक

 

Quote18 in Hindi: सभी लोगों के स्वभाव की ही परिक्षा की जाती है, गुणों की नहीं। सब गुणों की अपेक्षा स्वभाव ही सिर पर चढ़ा रहता है (क्योंकि वही सर्वोपरिहै)।

– हितोपदेश

 

Quote19 in Hindi: पुष्प की सुगंध वायु के विपरीत कभी नहीं जाती लेकिन मानव के सदगुण की महक सब ओर फैल जाती है ।

–गौतम बुद्ध

List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट

 

Search Tags

Virtue quotes in Hindi, Quotes about Virtue in Hindi, Virtue in Hindi, Hindi Quotes on Virtue, Thoughts about Virtue in Hindi, Virtue Thoughts in Hindi, Hindi Thoughts on Virtue, Quotations about Virtue in Hindi, Virtue Quotations in Hindi, Hindi Quotations on Virtue, Virtue Whatsapp status in Hindi, Virtue Status in Hindi,

Gun Status in Hindi, Gun Status in Hindi, Gun Whatsapp Status in Hindi, Gun Whatsapp Status in Hindi,

गुण पर अनमोल वचन, गुण पर सुविचार, गुण हिंदी में, गुण पर कथन, गुण पर उद्धरण,

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com