Wealth quotes in Hindi धन पर अनमोल वचन

दोस्तों को शेयर कीजिये
Wealth quotes in Hindi
Wealth quotes in Hindi धन पर अनमोल वचन

Wealth quotes in Hindi

धन पर अनमोल वचन

 

Quote1 in Hindi: दान , भोग और नाश ये धन की तीन गतियाँ हैं । जो न देता है और न ही भोगता है, उसके धन की तृतीय गति ( नाश ) होती है ।— भर्तृहरि

 

Quote2 in Hindi: हिरण्यं एव अर्जय , निष्फलाः कलाः । ( सोना ( धन ) ही कमाओ , कलाएँ निष्फल है )

— महाकवि माघ

 

Quote3 in Hindi: सर्वे गुणाः कांचनं आश्रयन्ते । ( सभी गुण सोने का ही सहारा लेते हैं )

– भर्तृहरि

 

Quote4 in Hindi: संसार के व्यवहारों के लिये धन ही सार-वस्तु है । अत: मनुष्य को उसकी प्राप्ति के लिये युक्ति एवं साहस के साथ यत्न करना चाहिये ।

— शुक्राचार्य

 

Quote5 in Hindi: आर्थस्य मूलं राज्यम् । ( राज्य धन की जड है )

— चाणक्य

 

Quote6 in Hindi: मनुष्य मनुष्य का दास नही होता , हे राजा , वह् तो धन का दास् होता है ।

— पंचतंत्र

 

Quote7 in Hindi: अर्थो हि लोके पुरुषस्य बन्धुः । ( संसार मे धन ही आदमी का भाई है )

— चाणक्य

 

Quote8 in Hindi: जहाँ सुमति तँह सम्पति नाना, जहाँ कुमति तँह बिपति निधाना ।

— गो. तुलसीदास

 

Quote9 in Hindi: क्षणशः कण्शश्चैव विद्याधनं अर्जयेत ।

( क्षण-ख्षण करके विद्या और कण-कण करके धन का अर्जन करना चाहिये ।

रुपए ने कहा, मेरी फिक्र न कर – पैसे की चिन्ता कर.

-– चेस्टर फ़ील्ड

 

Quote10 in Hindi: बढ़त बढ़त सम्पति सलिल मन सरोज बढ़ि जाय।

घटत घटत पुनि ना घटै तब समूल कुम्हिलाय।।

——(मुझे याद नहीं)

 

Quote11 in Hindi: जहां मूर्ख नहीं पूजे जाते, जहां अन्न की सुरक्षा की जाती है और जहां परिवार में कलह नहीं होती, वहां लक्ष्मी निवास करती है ।

–अथर्ववेद

 

Quote12 in Hindi: मुक्त बाजार ही संसाधनों के बटवारे का सवाधिक दक्ष और सामाजिक रूप से इष्टतम तरीका है ।

 

Quote13 in Hindi: स्वार्थ या लाभ ही सबसे बडा उत्साहवर्धक ( मोटिवेटर ) या आगे बढाने वाला बल है ।

 

Quote14 in Hindi: मुक्त बाजार उत्तरदायित्वों के वितरण की एक पद्धति है ।

 

Quote15 in Hindi: सम्पत्ति का अधिकार प्रदान करने से सभ्यता के विकास को जितना योगदान मिला है उतना मनुष्य द्वारा स्थापित किसी दूसरी संस्था से नहीं ।

List of all Hindi Quotes
सभी विषयों पर हिंदी सुविचार की लिस्ट

 

 Search Tags

Wealth quotes in Hindi, Quotes about Wealth in Hindi, Wealth in Hindi, Hindi Quotes on Wealth, Thoughts about Wealth in Hindi, Wealth Thoughts in Hindi, Hindi Thoughts on Wealth, Quotations about Wealth in Hindi, Wealth Quotations in Hindi, Hindi Quotations on Wealth, Wealth Whatsapp status in Hindi, Wealth Status in Hindi,

Dhan Status in Hindi, Dhan Status in Hindi, Dhan Whatsapp Status in Hindi, Dhan Whatsapp Status in Hindi,

धन पर अनमोल वचन, धन पर सुविचार, धन हिंदी में, धन पर कथन, धन पर उद्धरण,

 

 

दोस्तों को शेयर कीजिये

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Net In Hindi.com