विश्व खगोल विज्ञान दिवस – अंतरिक्ष विज्ञान दिवस – वर्ल्ड एस्ट्रोनॉमी डे
वर्ल्ड एस्टॉनोमी डे या विश्व खगोल विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला इवेंट है जिसे दुनिया भर में बसंत और पतझड़ के मौसम में वर्ष में दो बार मनाया जाता है, इस वर्ष वर्ल्ड एस्ट्रोनॉमी डे 21 अप्रैल 2018 को मनाया गया था, तथा दूसरा वर्ल्ड एस्ट्रोनॉमी डे 13 अक्टूबर 2018 को मनाया जाएगा.
एस्ट्रोनॉमी डे मनाए जाने के पीछे उद्देश्य आम जनता का खगोल विज्ञान से परिचय करवाना है इसके अंतर्गत सामान्य लोग, शौकिया खगोल शास्त्री, अंतरिक्ष विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोग मिलते हैं और अंतरिक्ष विज्ञान के रोचक और अनोखे प्रयोग करते हैं. भारत के और दुनिया भर के स्कूलों में बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए कई तरह के रोचक प्रयोग जैसे टेलीस्कोप से चंद्रमा तारों , ग्रहों को देखना आदि प्रयोग किए जाते हैं, इन प्रयोगों को करने से बच्चे रोमांचित हो जाते हैं तथा जो लोग अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में जानना चाहते हैं वह भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होकर जानकारी हासिल करते हैं.
वर्ल्ड एस्ट्रोनॉमी डे का इतिहास – History of World Astronomy Day in Hindi
वर्ल्ड एस्ट्रोनॉमी डे विश्व खगोल विज्ञान दिवस की शुरुआत सन 1973 में कैलीफोर्निया अमेरिका में हुई. इसकी शुरुआत एस्टॉनोमिकल एसोसिएशन आफ नार्थन कैलिफोर्निया के अध्यक्ष Doug Berger ने की थी, उन्होंने सोचा की अंतरिक्ष विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले सभी लोग अंतरिक्ष वेधशाला तक सफर करके नहीं जा सकते इसके लिए छोटे-छोटे टेलीस्कोप्स उनके शहर में ही उपलब्ध कराए जाने चाहिए जिससे वह वर्ष में दो बार आकाश का अध्ययन कर सकें इसके लिए उन्होंने शहरों, शॉपिंग मॉल्स गली के कोनो आदि में छोटे-छोटे टेलीस्कोप लगवाए .
उनका यह आइडिया काम कर गया, लोगों ने वर्ल्ड एस्ट्रोनॉमी डे में काफी दिलचस्पी दिखाई, पहले जिन लोगों ने टेलीस्कोप से आकाश का अध्ययन नहीं किया था उन्होंने भी इसका उपयोग किया और उनकी दिलचस्पी से बढ़ गई, अब यह लोग जानना चाहते थे कि ऑब्जर्वेटरी में लगे बड़े बड़े टेलिस्कोप से आकाश किस प्रकार दिखाई देता है इसके लिए उन्होंने सबसे पास स्थित ऑब्जर्वेटरी में जाना शुरू किया इससे जनता की भीड़ एस्ट्रोनॉमी क्लब और एस्ट्रोनॉमी ऑब्जर्वेट्रीज में आने लगी.
अमेरिका में सफल होने के बाद इस कांसेप्ट को दुनिया के दूसरे देशों में भी अपना लिया गया दुनिया भर में स्कूल, कॉलेज तथा एस्ट्रोनॉमी क्लब प्रतिवर्ष दो बार एस्ट्रोनॉमी डे पर कई इवेंट आयोजित करते हैं
एस्ट्रोनॉमी डे पर क्या क्या गतिविधियां इवेंट्स होते हैं
What events take place on World Astronomy Day in Hindi
एस्ट्रोनॉमी डे इवेंट पर एस्टॉनोमर्स, एस्ट्रोफिजिसिस्ट वैज्ञानिकों को जनता से बात करने के लिए बुलाया जाता है, तरह-तरह के कंपटीशन, गेम्स आयोजित किए जाते हैं एस्ट्रोनॉट्स किस प्रकार का खाना खाते हैं यह आम जनता को दिखाया जाता है, कई तरह के मॉडल्स जनता के सामने प्रस्तुत किए जाते हैं, तथा छोटे छोटे पोर्टेबल टेलीस्कोप्स के द्वारा रात्रि में चंद्रमा, जूपिटर, नेबुला आदि दिखाए जाते हैं, दिन के समय सुरक्षित तरीके से सूर्य का किस प्रकार अध्ययन किया जाए यह सिखाया जाता है, स्कूल में टीचर्स एस्ट्रोनॉमी डे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर इस विज्ञान में बच्चों की दिलचस्पी पैदा करने की कोशिश करते हैं.
एस्ट्रोनॉमी डे कब मनाया जाता है? When is World Astronomy Day in Hindi
हर साल वर्ल्ड एस्ट्रोनॉमी डे दो बार बनाई जाता है एक बसंत में तथा दूसरा पतझड़ में, सामान्यतया अप्रैल और अक्टूबर में मनाए जाते हैं साल का पहला एस्टॉनोमी डे अप्रैल में तथा दूसरा एस्ट्रोनॉमी 2 अक्टूबर में मनाए जाते हैं
2020 में एस्ट्रोनॉमी डे कब मनाया जाएगा? when is astronomy day 2020
2020 astronomy day 1st
सन 2020 में पहला सुनामी डे 2 may को मनाया जा चुका है,
2020 astronomy day 2nd
सन 2020 का दूसरा एस्ट्रोनॉमी डे 26 September अक्टूबर शनिवार को मनाया जाएगा
वर्ल्ड एस्टॉनोमी डे स्पीच World Astronomy day speech in hindi
जैसा कि अब आप वर्ल्ड एस्ट्रोनॉमी डे के बारे में जान गए हैं तो आप इस पर एक स्पीच तैयार कर सकते हैं स्पीच लिखते समय वर्ल्ड एस्ट्रोनॉमी डे का परिचय इसका इतिहास तथा इसके महत्व पर प्रकाश डालिए यह तीनों बिंदु शामिल करने से आपकी स्पीच कंप्लीट हो जाएगी स्पीच लिखने के लिए आप इस लेख की मदद ले सकते हैं.
world astronomy day, world astronomy day speech, when is astronomy day 2020, international astronomy day 2020