यकीन प्रेरक विचार हिंदी में
दोस्तों इस पेज पर हम आपके लिए पेश कर रहे हैं कुछ बेस्ट Yakeen motivational thoughts in hindi . ये motivational thoughts टेक्स्ट और बेहतरीन फोटोज और images के रूप में भी दिए जा रहे हैं जिससे की आप इन प्रेरक विचारों को आसानी से डाउनलोड और शेयर कर सके.
इन Yakeen motivational thoughts in hindi को आप अपने facebook, whatsapp, instagram, twiter, hello जेसे सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं या इन्हें अपने स्टेटस के रूप में यूज़ कर सकते हैं.
Yakeen motivational thoughts in hindi 1 to 10
पेड़ के तने पर बैठा पक्षी,कभी भी शाख के टूटने से नहीं डरता। क्योंकि उसका भरोसा,उस शाख़ पर नहीं, बल्कि अपने पंखों पर होता है।खुद पर यकीन करना सीखें।
अगर आप ज़िंदगी की दौड़ में धीरे चलते हुए भी कभी रुके नहीं है तो यकीन मानिए आप सबसे तेज़ है
खुद को इस बात के लिए प्रेरित करें कि आप बड़े सपने देखेंऔर उस सपने को साकार होने के बाद उस सुखद एहसास की कल्पना करें।यकीन करें कि , यह कल्पना आपको हकीकत में बदलनी है।
अगर आपको इस चीज का एहसास हो जाएकि आपके विचार कितने शक्तिशाली हैंतो आप निश्चित तौर पर नकारात्मक सोचना छोड़ ही देंगे। अनुभव हमें यह बताता है किहमें क्या करना चाहिएऔर हमारा यकीन इस बात के लिए इजाजत देता है।
कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर यकीन करना होगा क्योंकि किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है
खुद पर यकीन रख तेरा भी वक़्त आएगा
भाग्य पर जितना ज्यादा यकीन करोगे वह उतना ही निराश करेगा कर्म पर जितना जोर दोगे वह उतना ही ज्यादा उम्मीद देगा
मैं हर सुबह इस यकीन के साथ उठता हूँ कि मेरा आज बीते हुए कल से बेहतर होगा -विल स्मिथ
वो पा ही लेते है अपनी मंजिल जो कोशिशों।में यकीन रखते हैं
सिर्फ अपनी मंजिल के लिए मेहनत करो ये लोग जब तुम्हे खोएंगे यकीन मानो बहुत रोयेंगे
Yakeen motivational thoughts in hindi 11 to 20
यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है देर से जलता है, लेकिन जब जलता है,तो फुल लाइट कर देता है।
अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुन लो यकीन मानो वक़्त बेहतरीन जबाब देगा
जब भी देखता हूँ किसी को हँसते हुए तो यकीन आ जाता है कि खुशियों का ताल्लुक़ दौलत से नही है जिसका मन मस्त है उसके पास समस्त है
जब यकीन टूटता है तो सबसे पहले जुबान चुप हो जाती है
हर किसी पर यकीन ना करे क्योंकि नमक और शक्कर का रंग एक जैसा होता है
दोस्तों हर रोज़ कम से कम एक ispirational quotes in hindi पढने और शेयर करने की आदत बना लीजिये, अगर आप सुबह सुबह सबसे पहले ये काम करे तो आपका दिन भर पॉजिटिव मूड बना रहेगा और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के संघर्ष में जुटे रहेंगे.
प्रेरणादायक कहानियां – Inspirational stories in hindi (wisdom और प्रेरणा देने वाली शानदार कहानियां)